अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा))

Tripoto
22nd Jul 2022
Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT
Day 1

दिल्ली से सटा  महानगर नोएडा वैसे तो किसी परिचय का मोहताज नहीं है। यह अपने आप में एक परिपूर्ण नव विकसित शहर है ।उत्तर प्रदेश के विकास की धुरी भी यही शहर है। न जाने कितनी देशी-विदेशी कंपनियों के ऑफिस यहां पर स्थित है । विकास की गाड़ी यहां पर तेज रफ्तार से दौड़ती है गगनचुंबी इमारतें चौड़ी सड़कें नामी-गिरामी स्कूल कॉलेज मल्टीनेशनल कंपनियों के ऑफिस इत्यादि इस शहर की पहचान है। अभी शहर की पहचान में एक नगीना और जुड़ रहा है।

मैडम तुसाद मोम संग्रहालय ----  देश विदेश में अपार ख्याति अर्जित करने के बाद अब यह संग्रहालय नोएडा में भी खुल गया है । इस संग्रहालय में आप देशी विदेशी 50 से अधिक नामी-गिरामी हस्तियों के मोम के पुतले देख सकते हैं । जो बिल्कुल हूबहू असली लगते हैं । आपको यकीन ही नहीं होगा की यह सब मोम के पुतले हैं ।

Photo of DLF Mall of India, Noida by KAPIL PANDIT

वैसे तो ये सितारे आम आदमी की पोहोच से दूर ही होते है।
लेकिन अब इस संग्रहालय की मदद से आप इन सितारों को बहुत नजदीक से देख सकते हैं। तथा इनके साथ फोटोस भी ले सकते हैं ।सितारों को इतनी नजदीक से देखना एक अलग ही अनुभव होता है। हम सभी इन महान तथा प्रख्यात  लोगो को पास से देखना चाहते है लेकिन ये आसानी से मुमकिन नही हो पाता  ।

Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT

भिन्न भिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले सितारों के मोम के पुतले आप यहां देख सकते हैं जिन्होंने समाज पर अपनी गहरी छाप छोड़ी है तथा देश विदेश के घर घर में इन लोगों को पहचाना जाता है जैसे हमारी देश की राजनीति में महात्मा गांधी वल्लभ भाई पटेल इंदिरा गांधी नरेंद्र मोदी जैसे नेताओं को लोग घर-घर में जानते हैं

Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT
Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT

खेल की दुनिया की अगर बात करूं तो कपिल देव सचिन तेंदुलकर विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी उसैन बोल्ट इत्यादि नाम घर-घर में पहचाने जाते हैं। यहां पर आप खेल की दुनिया के काफी सारी सितारों के पुतले भी देख सकते हैं।

Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT
Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT
Photo of अब नोएडा मे सजेगी। मोम के सितारों की महफ़िल । ((मैडम तुसाद मोम संग्रहालय नोएडा)) by KAPIL PANDIT

फिल्मी जगत की भी काफी सारी शख्सियत के लोगों को भी आप यहां देख सकते हैं । जैसे कि अमिताभ बच्चन शाहरुख खान सलमान खान रितिक रोशन माधुरी दीक्षित इत्यादि इन सभी ने दर्शकों के दिल पर एक अमिट छाप छोड़ी है । तथा देश विदेश में यह हमारे देश की पहचान भी है।

और भी विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाने वाले देशी विदेशी शख्सियतों के मोम के आकर्षक पुतले आप यहां देख सकते हैं। यकीन मानिए यह बेहद ही जीवंत लगते हैं लगता है अभी बोल उठेंगे।

पहले यह संग्रहालय दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित था। लेकिन कोरोना महामारी के कारण काफी समय तक यह संग्रहालय बंद रहा। तथा किन्ही कारणों वश इससे हाल ही में अभी नोएडा में स्थानांतरित किया गया है।
तो अगर आप दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहते हैं तो यहां आसानी से आ सकते हैं नजदीकी मेट्रो स्टेशन सेक्टर 18 नोएडा है

टिकट -  लगभग 950 रुपया है। (व्यस्क व्यक्ति )
बच्चों के लिए लगभग 750 रुपया है।

पता -- डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया सेक्टर 18 नोएडा उत्तर प्रदेश भारत ।

आप कब जा रहे है। सितारों से मिलने अपने दोस्तो के साथ