बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव

Tripoto
3rd Sep 2022
Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

    उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला प्रसिद्ध है अपने हिमालायी ट्रेक और एक्सपीडिशन के लिए। साथ ही यहाँ के गाँव भी बहुत सुंदर हैं। ऐसा ही एक गाँव गंगोत्री जाते हुऐ हर्षिल के पास मिलता है जिसकी सुंदरता का क्या कहना। इस गाँव का नाम है बगोरी गाँव।

Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller

  ये गाँव अपने लोकल प्रोडेक्ट के लिए बहुत प्रसिद्ध है। यहाँ पर आपको सेब के बहुत सारे बगीचे मिल जायेंगे। यहाँ के सेब अपने स्वाद और रंग के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। ये सेब पूरी दुनियाँ में हर्षिल सेब के नाम से भेजे जाते हैं। ये सेब बहुत ज्यादा रसीले होते हैं।

Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller

  यहाँ आपको भेड़ की खाल और ऊन की बानी साल, स्वेटर, मोज़े, दस्ताने और टॉपियाँ बहुत ही सस्ते में मिल जायेंगी और आसानी से मिल जायेगी।

  यहाँ की बनी चावल की बियर के स्वाद का कहना ही क्या।

Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller
Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller

यहाँ एक बौद्ध मंदिर भी है जो काफी सुन्दर है।

Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller
Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller
Photo of बगोरी गाँव एक सुन्दर गाँव by Pankaj Mehta Traveller

Further Reads