घूमना और सबके अलग तरीके !

Tripoto
9th Sep 2022
Day 1

घूमना और सबके अलग तरीके !

सबके घूमने के अलग तरीक़े होते है सबके घूमने के अलग मायने होते है सबकी पसन्द अलग होती है ऐसा हमारा मानना है कहाँ तक यह सही है इसकी जानकारी हमकों नही है !!

जिस प्रकार चाय बहुत लोगो को पसंद होती है पर उसमें चीनी चाय पत्ती की मात्रा या दूध की मात्रा या पकाने के तरीका या ग्लास कप कटोरी में पीने का तरीका अलग अलग हो सकता है मतलब चाय एक पसंद के तरीके अनेक ठीक उसी प्रकार घुमक्कड़ी है !!!

अधिकतर रहना हरिद्वार में होता है मतलब जिस जगह विश्वभर से लोग आते है वहां रहना होता है रहने से मतलब आस पास आना जाना लगा रहता है जिन मंदिरों के दर्शन करने की लोगो की मनोकामना होती है उन्ही के आस पास बचपन बीतता जा रहा है !!!!

लोगो का मानना होता है जो जहां होता हव वो वहां कैसे घूम सकता हव मतलब सब कुछ तो आंखों का देखा हुआ है होता इसमे नया क्या होता है नए के लिये थोड़ा दूर जाना पड़ता है और कायदे में तो घूमना 100 किलोमीटर दूर को ही कहते है जबकि हम आस पास 1 किलोमीटर और थोड़ी दूर 22 किलोमीटर में जिला देहरादून के #ऋषिकेश को भी घूमना कहते है क्योंकि सबके घूमने के तरीके अलग है हमारा कुछ अलग !!!!!!

अगर हम अपने तरीके के की बात करें करे तो हम यह देखते है कहां कोई जानकार मिलेगा कहा कोई सस्ती और अच्छी चीज मिलेगी कहां समय बिताने से कुछ नया सीखने को मिलेगा या जानने को मिलेगा क्योंकि सबके अपने अनुभव होते है सबकी अपनी सीख !!!!!

अभी हाल ही में साईकल पर शुरू किया था घूमना और परिचितों जानकारों से मिलते चाय कॉफी जूस पर चर्चा होती जो जिस विषय की रुचि रखता उनसे उस विषय की चर्चा मतलब जैसी मुलाकात वैसी चर्चा !!!!!

3-4 मित्रो के साथ यह भी प्लान किया था कि महीने में एक टूर किया करेंगे कहीं का साईकल से बाइक से या कार बस ट्रैन आदि से अगर नही कुछ होगा तो उत्तराखण्ड में हरिद्वार से 100 किलोमीटर के दायरे में चला करेंगे लेकिन इस प्लान पर आज तक अमल नही कर पाए लेकिन मुलाकात ओर चर्चा होती रहती है बस हरिद्वार में !!!!!

हमारी मुलाकात का मतलब ही होता है नए पुराने लोगो से मिलना बात करना और आस पास की अच्छी चीजों को निहारना समझना मंदिरों के दर्शन करना फिर चाहे वो हरिद्वार हो या कोई शहर या कोई गॉंव या फेसबुक के साथी चाहे वो किसी फील्ड से भी हो !!!!!

फ़ोटो कुछ समय पुरानी है तारीख याद नही है पर लोकेशन चंडीघाट चौक से क्लिक की गई है

आपका अपना Ghumakkad Manoj Nishad

Photo of घूमना और सबके अलग तरीके ! by Manoj Nishad
Photo of घूमना और सबके अलग तरीके ! by Manoj Nishad

Further Reads