Day 1
इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए हम्पी एकदम परफेक्ट जगह है यहां आकर व्यक्ति इतिहास के पन्नों में गुम हो जाता है आप यहां कई तरह के खंडहर देख सकते हैं हम्पी जाने के लिए नजीदक का शहर बैंगलोर है आप बैंगलोर से बस लेकर होसपेट उतरें होसपेट से हम्पी 12 किलोमीटर की दूरी पर पड़ता है होसपेट से आप हम्पी के लिए बस या ऑटो का विकल्प चुन सकते हैं इसके अलावा आप 7 घंटे की सवारी करके भी हम्पी पहुंच सकते हैं ट्रेन का किराया लगभग 200 रु से शुरू होता है यहां होटल में एक रात रुकने का किराया 600 रु है खाना और अन्य खर्च में आपको लगभग 400 से 1,000 रू देने पड़ सकते हैं अगर आप यहां एक दिन के लिए घूमते हैं तो ₹1,200 से ₹ 3,000 हजार तक का खर्चा प्रति व्यक्ति पड़ेगा