Day 1
भारत का दक्षिणी छोर, कन्याकुमारी प्राकृतिक खूबसूरती और आध्यात्मिक चीजों से भरपूर है अगर आप सुकून वाली जगह देख रहे हैं और खुद के लिए अकेले समय निकालना चाहते हैं, तो कन्याकुमारी आपके लिए परफेक्ट जगह है कन्याकुमारी से सबसे पास का शहर बैंगलोर है यहां से कन्याकुमारी पहुंचने के लिए आपको 13 घंटे का वक्त लग सकता है यहां तक के लिए बस का किराया 700 रु से शुरू होता है बैंगलोर से कन्याकुमारी तक सीधी ट्रेन भी चलती है ट्रेन से 19 घंटे का समय लगता है और यहां तक के लिए ट्रेन का किराया 400 रु से शुरू होता है आप यहां 700 रु देकर होटल्स में ठहर सकते हैं खाना और अन्य खर्च में आपको लगभग 800 से 1200 रू देने पड़ सकते हैं अगर आप यहां एक दिन के लिए घूमते हैं तो प्रति व्यक्ति 1500 से 4 हजार तक का खर्चा पड़ेगा