हममें से हर किसी को वृदावन के बेहद खुबसूरत मंदिरो के बारे में जरूर पता होगा। वृन्दावन को कृष्ण का शहर भी कहा जाता है लेकिन क्या आपको ये पता है कि प्रेम मन्दिर के समान *प्रेम मन्दिर/भक्ति मन्दिर है? जोकि वृन्दावन के हु बहु बना हुआ है अगर आपको उत्तर प्रदेश प्रेम मन्दिर/ भक्ति मन्दिर निकट प्रयागराज* बारे में पता है तो आप जागरूक घुमक्कड़ है। अगर आपको प्रेम मन्दिर / भक्ति मन्दिर के बारे में जानकारी नहीं है तो वो हम आपको बता देते हैं। अगर आपको _धर्म और संस्कृति और कला कृति के अद्भुत दृश्य देखने होतो तो यूपी का गोंडा जिला स्थित प्रेम मन्दिर /भक्ति मन्दिर_एकदम परफेक्ट जगह है।
जहां परिवार सहित जा सकते हैं यह एक पिकनिक स्पॉट है जो बच्चो बुजुर्गो और सभी को अच्छा लगेगा।
प्रेम मन्दिर गोंडा जिला, उत्तर प्रदेश में स्थित है जो प्रयागराज से लगभग 60 किमी* . दूरी पर है। गोंडा जिला से 3–,4km दूरी पर स्थित है। अगर आपको इतिहास, घर्म, आर्किटेक्चर* दिलचस्पी है तो आपको जरूर जाना चाहिए। यहां कई सारे प्राचीन मंदिर हैं जो देखने लायक हैं। प्रयागराज काफी लोकप्रिय हैं लेकिन मनगढ (गोंडा) को अभी भी कम लोगों ने ही एक्सप्लोर किया है।
प्रेम मन्दिर/भक्ति मन्दिर जाने के लिए सबसे पहले आपको प्रयागराज पहुँचना होगा। प्रयागराज से गोंडा 60 किमी. की दूरी पर है। आप कैब बुक करके डायरेक्ट भक्ति मन्दिर गोंडा पहुँच सकते हैं। इसके अलावा आप बस से भी जा सकते हैं। रास्ता बहुत ज्यादा अच्छा है तो भक्ति मन्दिर गोंडा जिल पहुँचने में काफी समय बच जाएगा
कब जाएँ?
प्रयागराज उत्तर प्रदेश की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक है। जहां आस्था का संगम है उसी संगम स्थल से कुछ दूरी पर स्थित भक्ति मन्दिर जोकि गोंडा जिला के मानगढ में स्थित है यहाँ साल के ज्यादातर समय गर्मी होती है। सर्दियों में तो आप यहाँ आने का प्लान बिल्कुल बना सकते हैं। यहां जाने के लिए सबसे अच्छा समय बारिश के मौसम का है। इस मौसम में गर्मी भी कम रहती है और गर्मी ना होने की वजह से आप इस जगह को अच्छे से देख पाएँगे। यकीन मानिए आपको **इतिहास, घर्म, आर्किटेक्चर*भक्ति मन्दिर/प्रेम मन्दिर जरूर पसंद आएगा। तुलना तो नही करता परन्तु वृन्दावन के प्रेम मंदिर काफी सुंदर है
*क्या आपने उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला स्थित भक्ति मन्दिर/प्रेम मन्दिर की यात्रा की है? जोकि वृन्दावन के प्रेम मन्दिर के समान है।*