अगर आपको भी घूमने का शौख है । और आपको ऐसी जगह पसंद है तो डरावनी हो तो हम आपको उत्तर प्रदेश की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे है। डर तो सबको लगता है। किसी को ज्यादा लगता है। तो किसी को कम । कुछ लोग ऐसी जगह पर जाने जाने की हिम्मत नही कर पाते है। जो जगह डरावनी हो लेकिन कुछ लोगो को वो जगह बहुत ज्यादा पसंद होती है । जो जगह डरावनी हो। जिनको डरावनी जगह पसंद है। और वो ऐसी जगह खोज रहे है। तो यह लेख उनके लिये काफी मददगार होगा। हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश की जो कि भारत देश का सबसे बड़ा राज्य भी है। जहाँ पर भारत देश की सबसे ज्यादा जनसंख्या निवास करती है। वैसे तो उत्तर प्रदेश में बहुत जी जगह है । घूमने के लिए बहुत सी जगह है।उत्तर प्रदेश अपनी खूबसूरती संस्कृति और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए भी मसहूर है। लेकिन हम आज आपको उत्तरप्रदेश की कुछ डरावनी जगहों को बताने जा रहे है।
गंगा बैराज कानपुर :-
कानपुर उत्तरप्रदेश का बड़ा शहर है। जहाँ पर आपको घूमने के लिए बहुत जगह मिल जाएंगी । वैसे तो कानपुर में घूमने के लिए कानपुर मेमोरियल चर्च , ब्लू वर्ड थीम वाटर पार्क, कानपुर चिड़ियाघर, नाना राव पार्क, इस्कॉन टेम्पल , बिट्ठोर , मोती झील और भी बहुत जगह मौजूद है। इन सब के अलावा एक जगह है। और भी है जहाँ पर लोग शाम होने के बाद जाने से बचते है। जिसका नाम है गंगा बैराज ।
कानपुर के गंगा बैराज वैसे तो घूमने के लिए बहैत मसहूर जगह है। लेकिन शाम होने के बाद यह जगह उतनी ही डरावनी भी है। कहते है शाम होने के बाद इस जगह पर कुछ लोगो का साया नजर आता है। आस पास के लोगो का भी कहना है कि रात में 2 बजे बैराज पर भूतो का जमावड़ा लगता है। इसीलिए शाम होने के बाद इस जगह पर किसी की जाने की हिम्मत नही होती है। अगर आप को डरावनी जगह पसन्द है तो आप इस जगह पर जा सकते है।
लखनऊ का सिकंदरा बाग :-
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देखने के लिए और घूमने के लिए जगहों की कमी नही है। लखनऊ को वैसे तो नवाबो के शहर के नाम से भी जाना जाता है। लखनऊ अपने खाने, मेहमान नवाजी, पर्यटन स्थल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।लखनऊ एक मात्रा ऐसा शहर है। जहाँ पर चिकेन खाया और पहना जाता है। लखनऊ में घूमने के लिए मौजूद जगहों की बात करे तो उनमें कुछ खास जगह है लखनऊ के चिड़ियाघर, इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, रेसिडेंसी, चारबाग़ रेलवे स्टेशन, अम्बेडकर पार्क , मॉल रोड गोमतीनगर, जनेश्वरमिस्रा पार्क, लूलू मॉल, फोनिक्स पालसीओ मॉल, घूमने के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा खरीदारी करने के लिए अमीनाबाद बाजार सबसे बड़ी बाजार है। लेकिन लखनऊ में एक जगह ऐसी भी है जो डरावनी जगह है। जहाँ जाना आपके लिए बहुत ही डरावना सफर हो सकता है। उस जगह का नाम है सिकंदरा बाग । कहा जाता है कि यहाँ अंग्रेजो ने 2300 भारतीय सैनिकों को मार दिया था उनकी आत्मा आज भी यहाँ पर घूमती है।
केसी 19 कविनगर नोएडा :-
नोएडा इंडस्ट्रीज का शहर कहा जाता है। नोएडा आज भारत के सबसे बड़े और प्रसिद्व शहरो में से एक है। इसका एक मुख्य कारण देश की राजधानी दिल्ली के नजदीक होना भी है। यहाँ पर घूमने के स्थानों की भी कोई कमी नही है। वर्ल्ड ऑफ वंडर , ब्रह्मपुत्र बाजार , बुद्धा इंटरनेशनल सिर्किट , बोटानिक गार्डन , ओखला पंछी विहार , स्मैश, और स्नो वर्ड प्रमुख घूमने के स्थल है। इन सबके अलावा एक जगह और है। घूमने के लिए जहा पर जाने में सबको लगता है डर वह जगह है। के सी 19 कविनगर का एक पार्क जहा पर लोगो को रात में बच्चो के झूला झूलने खेलने की आवाजें सुनाई पड़ती है। आस पास के लोगो का दावा है कि उन लोगो ने रात में 3 बजे बच्चो के इस पार्क में खेलते हुए कई बार देखा है। यहाँ पर एक परिवार के साथ साथ इन बच्चो को मार दिया गया था ।