भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर !

Tripoto
11th May 2023
Photo of भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर ! by KAPIL PANDIT
Day 1

भारतीय रेलवे देश का ही भी अपितु दुनिया का सबसे बड़ा प्रतिष्ठान हैं। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा की भारतीय रेलवे देश की नब्ज है। लाखो लोग रोजाना रेलवे से सफर करते है । मैं व्यक्तिगत रूप से भारतीय रेलवे का प्रसंशक रहा हु।  मुझे रेलवे से सफर करना पसंद हैं। पिछले कुछ
वर्षो में रेलवे में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। जैसे नई नई तेज रेलगाड़ियां शुरू हुई है। , रेलवे स्टेशनों का काया कल्प हुआ है।  सफाई भी थोड़ी बढ़ गई है।  और वैसे भी हमारा देश है ही इतना बड़ा और विशाल की यहां कोई भी बदलाव आसानी से नही होता । और अगर होता भी है तो वो बदलाव आसानी से दिखाई नही देता । एक बड़ी समस्या थी वो थी ।
की हममें से काफी लोगो को रेलवे स्टेशनों पर कभी कभी घंटो इंतजार करना पड़ता था।  तो काफी बोरियत हो जाती थी। इसी समस्या को मद्दे नज़र भारतीय रेलवे ने एक
पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है।  जिसके तहत आनंद विहार रेलवे स्टेशन दिल्ली को चुना गया है।  इस स्टेशन पर
यात्रियों के लिए एक अपनी तरह के पहले गेमिंग कंसोल जोन को स्थापित किया गया है। 

Photo of Anand Vihar by KAPIL PANDIT
Photo of Anand Vihar by KAPIL PANDIT
Photo of Anand Vihar by KAPIL PANDIT

इसका मतलब ये है। की अगर आप आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर है । और आपकी गाड़ी आने में समय हैं। तो आप इस गेमिंग जोन का रुख कर सकते है।  यहां की टिकिट की लगभग 50 रुपए से 200 रूपए तक होगी । अब अगर आपके साथ बच्चे भी हैं। तो आपको ज्यादा परेशान होने की
जरूरत नही है।  यहां आप कार रेसिंग,बाइक रेसिंग , फाइटिंग गेम , वर्चुअल रियलिटी गेम , तरह तरह के छोटे मोटे राइड्स का आनंद ले सकते हो । ये अपनी तरह का पहला प्रोजेक्ट है।  अगर ये सफल होता है तो ऐसे ही गेमिंग जोन दूसरे और स्टेशनों पर भी खोले जाएंगे।

Photo of भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर ! by KAPIL PANDIT
Photo of भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर ! by KAPIL PANDIT

जिस हिसाब से रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को धयान में रखकर सोचा है।  ये सुविधा और भी परवान चढ़ सकती है।
ऐसा कई बार होता है की हम अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा करने के लिए काफी पहले ही स्टेशन आ जाते है। उस वक्त ज्यादा कुछ करने को नही होता है। ऐसे में ऐसे गेमिंग जोन में जाकर बोरियत दूर की जा सकती हैं। बाहर के देशों में ऐसी सुविधा पाई जाती हैं ।लेकिन अब अपना देश भी धीरे धीरे बदल रहा हैं। यहां भी छोटे बड़े तमाम बदलाव देखने को मिल रहे हैं ।

Photo of भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर ! by KAPIL PANDIT
Photo of भारतीय रेलवे की नई पहल – अब पहले की तरह ट्रेन का इंतजार करते करते नही होना पड़ेगा बोर ! by KAPIL PANDIT

रेलवे की ये पहल हर हाल में स्वागत योग्य हैं। धीरे धीरे रेलवे स्टेशन और भी उन्नत होते जा रहे है । वहा और भी नई नई
सुविधाए उपलब्ध करवाई जा रही हैं। जिससे यात्रियों को
अच्छा अनुभव प्राप्त हो सके।  ये खबर खास तौर पर बच्चो और युवा पीढ़ी के लिए तो अच्छी पहल है ही। आशा करते है।  ऐसी और सुविधाए देश के बाकी रेलवे स्टेशनों पर भी
देखने को मिलेगी। 

नोट – ये प्रोजेक्ट अभी हाल ही मे आनंद विहार न्यू टर्मिनल रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया है। ये एक जाना पहचाना
ट्रेन स्टेशन है।  यहां से यूपी,बिहार और बंगाल के लिए काफी रेल गाड़ियां चलती हैं। आनंद विहार रेलवे स्टेशन दिल्ली का प्रवेश द्वार भी कहलाता हैं।
अगर आपका आना जाना आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर हो तो इस गेमिंग जोन एरिया को देखना न भूलें। 

आपका बहुत धन्यवाद, आनंद, अभिनन्दन, आभार 🙏