दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खासियत।

Tripoto
2nd Jul 2023
Photo of दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खासियत। by Smita Yadav
Day 1

यात्रा करना किसको अच्छा नहीं लगता, लगभग सभी लोग एक सुखमय यात्रा की कामना करते हैं। इसलिए अगर कोई पर्यटक कही घूमने जाते हैं तो हमेशा यही उम्मीद करते है कि उनकी यात्रा सफल हो और यात्रा में कभी कोई दिक्कत न आए। और बात अगर ट्रेन की हो तो इंडियन रेलवे ने अपने सभी यात्रियों को हमेशा बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। और अपनी इन्हीं सुविधाओं को बेहतर बनाते हुए भारतीय रेलवे ने दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन बनाकर इतिहास रच दिया है। और इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह ट्रेन सिर्फ भारत मैं ही हैं। और दुनिया भर के किसी भी देश के पास ऐसी ट्रेन नहीं है, और ऐसा करके भारत ने इतिहास रच दिया हैं। ये एक तरह की स्पेशल ट्रेन है जिसका इस्तेमाल भारतीय रेलवे कुछ खास अवसरों पर ही करती है। तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि इस ट्रेन की खासियत क्या है और इसका इस्तेमाल कब किया जाता है।

दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन

Photo of दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खासियत। by Smita Yadav

दोस्तों, भारतीय रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन का नाम है "लाइफलाइन एक्सप्रेस"। इस ट्रेन के जरिए भारतीय रेलवे देश के उन दूर दराज इलाकों में स्वास्थ्य संबंधी मदद पहुंचाती है जहाँ हॉस्पिटल नहीं हैं या फिर जहाँ आसानी से दवाईयां या फिर डॉक्टर नहीं पहुंच सकते। इससे दूर के क्षेत्रों के गरीबों को मुफ्त में इलाज करना संभव हुआ हैं। इस ट्रेन में एक हॉस्पिटल की तरह पूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस ट्रेन में मरीजों के लिए बेड की सुविधा हैं मरीजों के इलाज के लिए काफी सारी आधुनिक मशीने भी आपको यहाँ देखने को मिलेंगी। इस ट्रेन में ऑपरेशन थियेटर भी हैं रेलवे ने इस ट्रेन में मेडिकल स्टाफ की भी उचित सुविधा उपलब्ध कराई हैं। इस ट्रेन में ब्लड प्रेशर और शुगर जैसी ओपीडी सेवाओं के अलावा इसमें एपिलेप्सी, दंत चिकित्सा, कैंसर और अन्य कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जीवन रेखा ट्रेन के हर कोच में आपको पॉवर जेनरेटर, मेडिकल वार्ड, पैंट्री कार और मेडिकल सुविधाएं मिल जायेंगी।

कब चलाई गई थी जीवन रेखा ट्रेन

Photo of दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खासियत। by Smita Yadav

दोस्तों, भारतीय रेलवे ने साल 1991 में लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू किया था। बहुत कम लोग ही इसके बारे में जानते हैं। रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले 28 सालों में इस ट्रेन के जरिए 12 लाख लोगों का मुफ्त इलाज कर चुके है। भारत के अलग-अलग हिस्सों से होकर यह ट्रेन गुजरती है। इस ट्रेन को इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन भारतीय रेलवे के साथ मिलकर चलाती है।

हॉस्पिटल ट्रेन के बारे में जानिए कुछ खास बातें

Photo of दुनिया की पहली हॉस्पिटल ट्रेन, जानिए क्या हैं इस ट्रेन की खासियत। by Smita Yadav

1. दोस्तों, इस ट्रेन को उन लोगों के लिए बनाया गया है जो अस्पताल नहीं जा सकते हैं। दूर दराज के इलाकों में रहने वाले लोग जो आज भी दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में अपना इलाज कराने नहीं आ सकते हैं उन लोगों के लिए यह ट्रेन काफी उपयोगी साबित हुई है।

2. यह सात कोच की ट्रेन है, जिसमें एडवांस टेक्‍नोलॉजी के साथ मेडिकल स्‍टाफ तक मौजूद है। और सबसे ज्यादा अच्छी बात यह हैं कि इस ट्रेन में सर्जरी भी हो सकती हैं। जिससे मरीज को जल्दी से आपातकालीन चिकित्सा दी जा सकती हैं।

3. जीवन रेखा ट्रेन देश के विभिन्न हिस्सों में जाकर स्वास्थ्य सुविधाएं देती है। यह ट्रेन हर जगह पर 21 से 25 दिनों तक रुकती हैं और मरीजों को चिकित्सा प्रदान करती हैं।

4. जीवन रेखा ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन है और इसमें सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

5. जो लोग दिव्यांगता की वजह से अस्पतालों तक नहीं पहुंच सकते थे। ऐसे में यह ट्रेन उन लोगों के गांव पहुंच उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करती है।

लाइफलाइन एक्सप्रेस के क्या हैं रूट्स

देश के अलग अलग क्षेत्रों से होकर यह लाइफलाइन एक्सप्रेस ट्रेन गुजरती है। इस दौरान इस ट्रेन में ऑपरेशन सर्जरी जैसे कई काम किए जाते हैं यह ट्रेन कुछ दिनों के लिए रूकती है और वहाँ मरीजों का इलाज होता है कहीं परिस्थितियों में पूरा इलाज नहीं हो पाता है तो मरीज को ट्रेन से पास के बड़े हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमें कॉमेंट बॉक्स में ज़रूर बताएं।

क्या अपने हाल ही में कोई यात्रा की हैं अपने यात्रा के अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads