जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर)

Tripoto
25th Aug 2023
Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle
Day 1

जानकी मंदिर जो कि नेपाल में है माता सीता का माई का भी है नेपाल का जनकपुर बहुत ही खूबसूरत शहर है जनकपुर जनकपुर जो कि नेपाल में है तो जनकपुर पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले बॉर्डर एरिया में सबसे नजदीक पड़ेगा बिहार का जयनगर जयनगर तक जाने के लिए काफी शहरों से डायरेक्ट ट्रेन भी है यदि सीधे आपको जयनगर के लिए ट्रेन नहीं मिलती है तो आप पटना छपरा या दरभंगा से भी ट्रेन चेंज करके जयनगर पहुंच सकते हैं जयनगर से जनकपुर के लिए नेपाल रेलवे की ट्रेन भी चलती है जिसकी टाइमिंग है सुबह 8:30 बजे सो रुपए में आप जयनगर से जनकपुर माता सीता के धाम पहुंच जाएंगे रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको ऑटो मिल जाएगा जो आपको मंदिर तक छोड़ने के लिए डेढ़ सौ रुपए लेंगे मंदिर के आसपास फूल आदि की काफी दुकान और रेस्टोरेंट भी काफी मात्रा में है आप चाहे तो यहां कुछ खा पी भी सकते हैं बेगी रखने की कोई सुविधा नहीं है देगा पूजा पाठ का जो दुकान से सामान खरीदेंगे वहीं रख सकते हैं घूमने के लिए ज्यादा कुछ है नहीं माता सीता का मंदिर है जो की काफी भव्य बना हुआ है जिसमें माता सीता की मूर्ति है और काफी खूबसूरत मंदिर है नेपाल जाने के लिए आपको भारतीय रुपए को नेपाली रुपए में बदलना पड़ेगा जो की जयनगर रेलवे स्टेशन के बाहर ही एजेंट सुबह 7:00 बजे आ जाते हैं उनसे आप चेंज कर सकते हैं नेपाली रुपए की कीमत है 1.6 एजेंट अपना कमीशन काट के आपको 1.54 के लगभग का रेट देंगे

जयनगर से जनकपुर

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

जनरल डब्बा

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

जनकपुर रेलवे स्टेशन

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

माता सीता का भव्य मंदिर

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

अंदर से ऐसी दिखती है नेपाली ट्रेन

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

जानकी मंदिर 🚩🚩

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

मंदिर का मुख्य द्वार

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

सामने स्थित है माता सीता और राम जी की मूर्ति

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

बहुत ही भव्य मंदिर है

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle

जय श्री सीताराम

Photo of जानकी मंदिर (नेपाल 🇳🇵🇳🇵जनकपुर) by Shiv Sarle
Day 2

मंदिर में जाने की लिए कोई भी एंटी टिकेट नहीं लगती है बिल्कुल फ्री आप मंदिर में जा सकते हैं लेकिन म्यूजियम वाली अरे में जाने के लिए आपको टिकट लेना पड़ेगा मंदिर काफी बड़ा एवं भव्य है बहुत ही अच्छा वातावरण मंदिर के अंदर का लाखों की संख्या में माता सीता के दर्शन करने श्रद्धा वहां पहुंचते है भारत से भी और नेपाल से भी
जय श्री सीताराम 🚩🚩

Further Reads