गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ

Tripoto
Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

समुद्री लहरों के बगल में अपने पार्टनर या फैमिली के साथ एक खूबसूरत वॉक, घंटो बीच पर बैठकर लहरों के आपके पैरों को छूने के एहसास के साथ, सामने के सुन्दर नज़ारों को अपने मन में हमेशा के लिए कैद कर लेना.. आखिर ये सब किसे अच्छा नहीं लगेगा। आखिर इन्हीं सब पलों को जीने के लिए ही तो पर्यटक भारत के विभिन्न तटीय पर्यटन स्थलों का रुख करते हैं जिसमे गोवा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर बना रहता है। लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताएं की किसी खूबसूरत बीच डेस्टिनेशन के ऐसे ही शानदार नज़ारे और वो भी चारों ओर घनी हरियाली से सजी पहाड़ियों के साथ आपको देखने को मिलें तो आपको कैसा लगेगा?

यही नहीं इस खूबसूरत बीच पर आपको गोवा के समुद्रतटों जैसी पर्यटकों की भीड़ भी नहीं मिलेगी और तट पर दूर दूर तक फैली सफ़ेद रेत की खूबसूरती आपको वास्तव में अचंभित कर देगी। तो बताएं जाना चाहेंगे ऐसी शानदार लोकेशन पर?

अगर आपका जवाब हाँ है तो आपको बता दें की आज हम आपको उत्तराखंड में मौजूद एक ऐसी ही खूबसूरत जगह के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में अभी तक बेहद कम लोगों को ही पता है।

भीड़ से दूर एक सुकून भरा खूबसूरत बीच

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

जी हाँ हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के ऋषिकेश से करीब 40 किलोमीटर दूर पवित्र नदी गंगा के तट पर स्थित कौडियाला बीच की जहाँ आप ऊपर बताये गए जैसे खूबसूरत नज़ारे तो देखने को मिलेंगे ही साथ ही इस सुकून से भरे बीच में आप कैंपिंग भी आसानी से कर सकते हैं। अब अभी तक आपका मन यहाँ जाने का तो जरूर हो गया होगा तो चलिए आपको बताते हैं यहाँ जाने के लिए पूरी जानकारी....

कौडियाला बीच कैसे पहुंचे?

कौडियाला की बात करें तो यह ऋषिकेश से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित एक गाँव है। ऋषिकेश से बद्रीनाथ मार्ग पर चलते हुए कौडियाला गाँव से 3 किलोमीटर पहले जहाँ मील का पत्थर स्थित है वहीं रोड के एक तरफ एक ढाबा दिखेगा जहाँ से नीचे की ओर कुछ ट्रेक करके आप इस बीच तक पहुँच सकते हैं। इस बीच पर पहुँचने के लिए आप आसानी से ऋषिकेश से टैक्सी वगैरह या खुद के वाहन से जा सकते हैं, जैसा की हमने बताया की इसका ट्रेक ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग से ही शुरू होता है तो आपको यहाँ तक पहुँचने में कोई परेशानी नहीं आने वाली है।

रोड के एक तरफ एक ढाबा

Photo of Kaudiyala, Garhwal Division by We The Wanderfuls

कौडियाला गाँव से 3 किलोमीटर पहले

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

ट्रेक की दुरी और समय

कौडियाला बीच पर बद्रीनाथ मार्ग से ही ट्रेक की शुरुआत होती है जिसकी दुरी करीब 500 मीटर की रहती है और इसे पूरा करने में मुश्किल से आपको 15 मिनट का समय लगेगा। हालाँकि वापसी के समय चढ़ाई होने की वजह से कुछ अधिक समय लग सकता है। रोड से काफी अच्छा मार्ग ट्रेक के लिए बना हुआ है और कुछ नीचे उतरते ही आपको एक खूबसूरत पुल दिखाई देगा और इसी ब्रिज से आपको इस शानदार बीच की पहली झलक भी दिखाई देगी। और इस झलक के बाद आपका मन जल्द से जल्द बीच पर जाने का जरूर करेगा। यह पुल पर्यटकों के लिए एक परफेक्ट फोटोशूट लोकेशन भी है क्योंकि यहाँ से बीच का नज़ारा और चारों ओर हरी भरी पहाड़ियों के साथ बहती माँ गंगा का खूबसूरत दृश्य वास्तव में अद्भुत लगता है। ब्रिज क्रॉस करने के थोड़ी देर बाद ही आप नीचे थोड़े कच्चे रास्ते के साथ तट पर पहुँच जायेंगे।

खूबसूरत पुल

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

पुल के बाद कच्चा रास्ता

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

बीच पर जाने के लिए कोई टिकट या अन्य खर्चे

इस खूबसूरत तट पर जाने के लिए बेहद अच्छी व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गयी है लेकिन फिर भी इसके लिए आपको किसी तरह का कोई भी टिकट नहीं लेना पड़ता। लेकिन जैसा की हमने बताया की ऊपर रोड पर एक ढाबा स्थित है जहाँ आप अपना वाहन पार्क करेंगे। वहाँ पार्किंग शुल्क के तौर पर 100 रुपये की पर्ची काटी जाती है। जैसा की हमें उन्होंने बताया की अगर आप देर रात तक भी यहाँ रुकते हैं या नाईट कैंपिंग करते हैं तो भी आपकी कार वहाँ सुरक्षित रहती है। इसके अलावा यहाँ जाने के लिए आपको कोई अन्य खर्च नहीं करना पड़ता है।

चारों ओर के खूबसूरत नज़ारों के साथ अद्भुत कौडियाला बीच

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

क्या सावधानियां बरतनी चाहिए

इस बीच पर जाने में किसी तरह की दिक्कत आपको नहीं आने वाली और यह बीच नाईट कैंपिंग के लिए भी एक परफेक्ट बीच है। हम वहां शाम के वक़्त गए थे और हमें भी वहां कुछ पर्यटक कैंपिंग करते दिखे। हालाँकि अगर आप रात में कैंपिंग करना चाहते हैं तो आपको अपनी सुरक्षा के लिए आम वस्तुएं जैसे टॉर्च, कैंपिंग स्टिक आदि जरूर रखना चाहिए। इसके अलावा अगर आप दिन में ही इस तट पर घूमकर वापस जाना चाहते हैं तो किसी भी तरह की कोई खास सावधानी बरतने की जरुरत आपको नहीं पड़ेगी।

फैमिली पिकनिक के लिए एक शानदार जगह

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls
Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

यहाँ जाने का बेस्ट समय

ऋषिकेश जाने के लिए वैसे तो साल का कोई भी समय बेस्ट ही रहता है और हर मौसम में ऋषिकेश की एक अलग ही ख़ूबसूरती दिखाई देती है। वैसे ही कौडियाला बीच पर भी आप साल में कभी भी जा सकते हैं। वैसे यह बीच ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित है जो तेज़ बारिश के समय लैंड-स्लाइड प्रोन जोन बन जाता है लेकिन यह स्थान ऋषिकेश से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है इसीलिए मानसून में भी कोई दिक्कत आपको यहाँ तक पहुँचने में नहीं होने वाली और साथ में बारिश के समय यहाँ चारों ओर के नज़ारे वाकई कई गुना अधिक खूबसूरत लगते हैं। लेकिन फिर भी अगर आप बारिश के मौसम में यहाँ जाने का प्लान कर रहे हैं तो तेज़ बारिश के समय वहाँ के लोकल लोगों या फिर प्रशासन के लोगों से पूछताछ करके ही जाएँ।

Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls
Photo of गोवा भूल जाओगे! बस एक बार उत्तराखंड में नाईट कैंपिंग के लिए बेस्ट इस बीच पर चले जाएँ by We The Wanderfuls

अगर आप ऐसे ही कुछ और बेहतरीन स्थानों और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल WE and IHANA पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @weandihana पर भी जा सकते हैं।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।