हम आम लोगों की ज़िन्दगी रंगारंग हो या न हो लेकिन सिनेमा और खेल जगत के सितारों की ज़िन्दगी हमेशा चटक रंगों और झिलमिलाती रौशनी से भरपूर रहती है। हम भी उस रौशनी की चमक से अपने जीवन में कुछ आनंद ले सकते हैं या उनसे इंस्पायर हो सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस साल हमारे चाहते सितारों ने कहाँ-कहाँ छुट्टियाँ बितायीं, कौन सी नयी जगहें देखीं और किस तरह उन जगहों का लुत्फ़ उठाया । अब जब तक आप वहाँ जाने कि तैयारी करते हैं, उनके तस्वीरों के ज़रिये ही चलिए दुनिया घूम आते हैं।
1. विक्की कौशल और कट्रीना कैफ
विक्की और कट्रीना ने इस साल के मध्य में कट्रीना के बर्थडे के साथ-साथ अपना हनीमून मालदीव्स में मनाया। मालदीव्स पिछले कुछ सालों में हनीमून कपल्स का सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है । साथ ही मालदीव्स में हनीमून मनाना बहुत महँगा न होने की वजह से सिर्फ सेलेब्रिटीज़ ही नहीं, आम युगल भी ये देश घूम आ रहे है। चारों तरफ नीला-हरा समंदर और बीच में दुनिया से दूर आप और आपके सबसे ख़ास व्यक्ति, ये हुई न बेहतरीन वेकेशन डेस्टिनेशन!
2. आलिया भट्ट - रणबीर कपूर
बॉलीवुड के सभी सितारों को पीछे छोड़ इस साल की सबसे बड़ी स्टार आलिया भट्ट अपने बॉयफ्रेंड रणबीर के साथ केन्या पहुँचीं वाइल्डलाइफ सफ़ारी के लिए। और यहीं रणबीर ने इन्हें प्रोपोज़ किया। प्रकृति से भरपूर और भीड़-भाड़ से दूर मसाई मारा सुकून से वन्यजीवों को देखने एवं अपने प्रेमी के क़रीब आने के लिए उम्दा जगह है।
कार्तिक आर्यन
दर्शकों के पसंदीदा स्टार कार्तिक आर्यन अपने दोस्तों के साथ इस साल एम्स्टर्डम की गलियों में नज़र आये। एम्स्टर्डम दोस्तों के साथ मौज-मस्ती करने की बढ़िया जगह है । यहाँ आप प्रकृति के सुन्दर नज़ारों के साथ-साथ तरह-तरह की पार्टियों में भी शिरकत कर सकते हैं।
कियारा आडवाणी
बेधड़क हिट फिल्में देने के बाद इस साल कियारा आडवाणी अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने पहुँचीं । स्वर्ण मंदिर जितना ख़ूबसूरत है उतना ही आध्यात्मिक तृप्ति के लिए प्रसिद्ध है। रात के समय यह तीर्थ स्थल सुनहरी रौशनी से जगमगा उठता है।
रणवीर और दीपिका
रणवीर और दीपिका अमेरिका में रोमांचक मूड में घूमने निकले । शहरों से दूर ये जंगलों, पहाड़ों और झरनों में विचरण करते हुए दिखाई दिए। यूँ तो उन्होंने किसी लोकेशन का ज़िक्र नहीं किया पर तस्वीरों से ज़ाहिर होता है कि ये मेक्सिको के क़रीब किसी अमेरिकी राज्य में थे।
विराट और अनुष्का
विराट और अनुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ उत्तराखंड के नैनीताल में एक सुकून भरी छुट्टी मना आये। नैनीताल में ये बाबा नीम करौली के आश्रम पहुँचे। बाबा नीम करौली अपनी आध्यात्मिक शक्तियों के लिए विश्व-विख्यात हैं ।
छुट्टियों का मौसम आ गया है । तो आप भी निकसल चलिए अपने मनपसंद स्टार की तरह किसी ख़ूबसूरत जगह का आनंद लेने । ये न सोचें की वो जगह कितनी लोकप्रिय है। बस ये कि आप वहाँ कितने मज़े कर सकते हैं।
Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!
और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!