शांत सुन्दर और सुदूर

Tripoto
26th Oct 2022
Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller
Day 1

  कभी कभी जब हम शहर की भाग दौड़ और प्रदूषण भरी जिंदगी से विक्षुब्ध हो जाते हैं। कदाचित ख्याल आते है सुदूर सुन्दर और शांत हिमालय और उसके मनमोहक, आकर्षक और निस्तब्ध पहाड़ी गाँव.........

   यदा कदा मन अनायास ही भागने लगता है ऐसे शांत और निर्मल वातावरण की ओर। हिमालयी गाँव न सिर्फ शांत होते हैं बल्की वहाँ की संस्कृति और परिधान भी विभक्त होते है.......

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

   गाँव की पावन धरा, पास में कल कल करती जल धारा,चिड़ियों का चहचहाना, जानवरो का शोर ये सब उन ईंट पत्थरों के मकानों और दुकानों से पटे शहरों की आबो हवा में कहाँ.........

      गाँवो में रहना वैसे भी आज कल की शहरी जिंदगी से त्रस्त लोगों का सपना बनता जा रहा है और अगर गाँव हिमालय की गोद में बसा हो तो ये ये सपना और भी दुर्लभ होगा।

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

    ओसला एक ऐसा ही दुर्लभ हिमालयी गाँव है जहाँ पर जाना आपका सपना हो सकता है और अगर आपने ये सपना जी लिया तो आप चाहेंगे आपका ये सपना कभी ख़त्म ही न हो। आप अपने आप को उस सपने भरी नींद से कभी जगाना ही नहीं चाहेंगे........

Photo of Osla by Pankaj Mehta Traveller

     कहाँ है ओसला

  ओसला उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में है। यहाँ जाने के लिए आपको मोरी, सांकरी होते हुए जाना पड़ता है। सांकरी से तालुका जाना होता है तालुका तक अभी रोड बनी हुई है। तालुका से ओसला तक जाने के लिए करना पड़ता है 14 किलोमीटर का सुन्दर ट्रेक जो चलता है टॉन्स नदी यानि तमसा के साथ साथ.....

     तालुका से अभी ओसला तक सडक निर्माण अपने अंतिम चरणों में है, जल्द ही ओसला तक सडक आ जायेगी।

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

ओसला ही क्यों

   वैसे तो हिमालय में बहुत से गाँव हैं जो बहुत ज्यादा खूबसूरत हैं फिर आखिर ओसला ही क्यों?........

   रखा क्या है ओसला में?......
वहाँ की अनोखी संस्कृति। एक तो ओसला उत्तराखंड के जौनसार इलाके में है और दूसरा यहाँ की संस्कृति में हिमांचल की तहजीब का स्पर्श है......

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

     ये गाँव है तो उत्तराखंड का लेकिन उत्तराखंड की अपेक्षा हिमाचल यहाँ के लोगों के दिलों में ज्यादा बसा है ऐसा प्रतीत होता है। हिमाचल इस गाँव से ज्यादा दूर है भी नहीं। हिमाचल की सीमा से निकलने वाली टांन्स नदी अपने पानी के साथ साथ यहाँ हिमाचल की संस्कृति भी अपने साथ ले कर आती है.....

    यहाँ के लोगों का पहनावा यहाँ की परम्परा, यहाँ के देवता की पूजा, यहाँ का पारम्परिक नृत्य ये सब यहाँ की पहचान हैं। यहाँ की हाथों से बनी गर्म ऊन की पोशाकों के आप कायल हो सकते हैं?.......

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

     यहाँ के बने लकड़ी के घर सुंदरता के बेजोड़ नमूने हैं। यहाँ के मेहनती पहाड़ी लोग आपका दिल जितने का मांदा  रखते हैं। मेहनत ही यहाँ के लोगों की कमाई का एकमात्र जरिया है। खेती पशुपालन, ट्रेकिंग कराना, गाइड और पॉटर का काम करना ये सारे मेहनत के काम ही हैं जो इस गाँव के लोगों की रोजी रोटी हैं.........

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

हिमालय की सरस्वती पर्वत श्रृंखला से घिरा ओसला ट्रेकिंग का हब है। लोकल्स का मानना ये है की यहाँ से छोटे बड़े इतने सारे ट्रेक चलते हैं की उनकी गिनती करना भी मुश्किल है।.......

   हर की दून,बाली पास, रुईनसारा झील,धूमधारकांडी,क्यारकोटि,कालानाग पर्वत,स्वर्गरोहिनी पर्वत, बुराँसू पास, देवक्यारा बुग्याल,मालदेडू झील यहाँ से निकलने वाले कुछ प्रमुख ट्रेक हैं...........

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller

    यहाँ आने से पहले सांकरी से शुरू होने वाला विंटर का सबसे  ज्यादा किया जाने वाला सबसे बेहतरीन ट्रेक केदाकांटा की आप कर सकते हैं।

    कैसे करें ट्रेक

     सांकरी और ओसला में बहुत सारी ट्रेकिंग कम्पनियाँ भरी पड़ी हैं। सबसे बढ़िया है Black Peak Mountain Adventures   इस कम्पनी के मालिक Yash Panwar   बहुत ही शांत स्वभाव के व्यक्ति हैं। यश जी के पास उत्तराखंड, हिमाचल और नेपाल हिमालय का विशाल अनुभव भी है।

आप ब्लैक पीक एडवेंचर से 70605 06880 और

60014 20499 इन दो नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। या फिर www.blackpeak.in पर भी कांटेक्ट कर सकते हैं।

Photo of शांत सुन्दर और सुदूर by Pankaj Mehta Traveller