घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना!

Tripoto
Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बहुत लोगों ने भारत में घूमी जाने वाली अपनी पसंदीदा जगहों की सूची शेयर की है | इन सूचियों में एक जैसी ही जगहें बार बार देखने को मिलती हैं और भारत की अन्य सुंदर जगहें छूट जाती हैं | तो मैंने इंटरनेट पर भारत की सबसे कम पसंद की जाने वाली जगहों के बारे में खोज शुरू की | आश्चर्य की बात है (या यूँ कहें की नहीं है) कि ज़्यादातर इंटरनेट पोल में बिहार को सबसे कम पसंदीदा दर्शाया गया है | इसीलिए मैंने बिहार घूमने का कार्यक्रम बनाया | बिहार घूमते हुए मैंने ऐसी ऐसी चीज़ें देखी कि मैं आपको कभी भी बिहार घूमने की सलाह नहीं दूँगा |

1. धर्म के लिए यहाँ कोई जगह नहीं है

दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण बौद्ध तीर्थ स्थलों में से एक की यात्रा कोई क्यों करना चाहेगा? आखिरकार, ये जगह केवल उस स्थान के आधार पर ही तो जानी जाती है जहाँ बुद्ध ने पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे आत्मज्ञान प्राप्त किया था।

Photo of महाबोधी मंदिर, Bodh Gaya, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

सिखों के अंतिम धर्म गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी की पटना में स्थित जन्मस्थली पर कौन ही जाना चाहेगा, है ना ?

तख्त श्री पटना साहिब, पटना

Photo of तख्त श्री पट्ना साहिब, Patna Sahib, Jhauganj, Haji Ganj, Patna, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

500 ईसा पूर्व जिस जगह पर भगवान महावीर ने अपनी आख़िरी साँसें ली थी वो धार्मिक दृष्टि से क्या ही महत्व रखता होगा, क्यों?

Photo of महावीरस्वामी मोक्ष कल्याणक जैन जल मंदिर, Pawapuri Jal Mandir Road, Pavapuri, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बताइए, अब थाई मठ का भारत में क्या काम? शायद थाई सरकार को कोई सनक चड़ गयी और भारतीय भिक्षुओं की मदद से उन्होंने सन 1957 में यहाँ एक मठ बनवा दिया |

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. भारत के समृद्ध इतिहास में कोई योगदान नहीं

भारत में सबसे कम साक्षरता दर होते हुए बिहार का भारतीय ग्यान के भंडार में कोई योगदान नहीं हो सकता और यहाँ भारत का सबसे पुराना विश्वविद्यालय तो बिल्कुल नहीं हो सकता |

Photo of नालंदा, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

आर्यनों के समय का योग मंदिर? वो भी बिहार में? हो ही नहीं सकता|

श्रेय : योग.इन

Photo of मुंगेर, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

मुगल तो इस सर्कस जैसे राज्य से दूर ही रहे होंगे

श्रेय : विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of शेर शाह सूरी टॉम्ब, Laxkariganj, Sasaram, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बिहार हाल ही में ध्वस्त हुई अर्थव्यवस्था का अवशेष है | तो 200 से 750 ईस्वी में यहाँ बना भारत का सबसे ऊँचा बौध स्तूप क्या ही महत्व रखता होगा |

श्रेय : विकिमीडिया कॉमन्स

Photo of केसरिया बौद्ध स्तूप, Tajpur Deur, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यहाँ कौन ही देवी-देवता पैदा हुआ होगा? सीता कौन ही थी ? भारत में कई सौ साल पुराने जानकी मंदिर का क्या काम?

रामायण में जानकी मंदिर को सीता का जन्मस्थान भी कहा गया है

Photo of जानकी मंदिर, Sheohar - Sitamarhi - Sursand - Bhitthamore Road, KVJ Nagar, Sitamarhi, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. रोमांचक गतिविधियों के शौकीनों के लिए यहाँ कुछ नहीं है

केविंग कोई रोमांचक काम थोड़े ही है |

श्रेय: फ्लिकर

Photo of सप्त पर्णी गुफा पगडंडी, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ट्रेकिंग तो हिमाचल में होती होगी | ट्रेकिंग के मामले में बिहार तो दूर-दूर तक नक्शे पर ही नहीं है |

तस्वीर का श्रेय : अमेज़ोनास

Photo of वाल्मिकी नगर, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

वन्यजीव और जंगली सफारियाँ तो बिहार में हैं ही नहीं, कसम से!

भीम बाँध

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

4. प्रकृति और वन्यजीव प्रेमी तो यहाँ आने की सोचें भी ना

पक्षी तो उड़ सकते हैं, भला वो बिहार क्या करने आएँगे ?

Photo of कनवार लेक, Bihar, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

अगर बिहार में ट्रेन में बैठे हों तो सुंदर नज़ारे नहीं बल्कि ग़रीबी नज़र आएगी |

महापरिनिर्वाण एक्सप्रेस

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. बिहार में आपको दूर-दूर तक संस्कृति और सभ्यता नहीं मिलेगी

यहाँ के छठ के त्यौहार में तो कोई शामिल होना ही नहीं चाहता | समझ नहीं आता कि इस त्यौहार के दौरान इतने लोग बिहार क्यों पहुँच जाते हैं|

छठ पूजा

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कला और बिहार का कोई वास्ता नहीं है

मधुबनी कला

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कभी बिहार से हथकरघा और हस्तशिल्प के बारे में सुना है? मैंने तो नहीं सुना |

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

क्या आप बिहार में भारतीय जनजातियों को ढूँढ रहे हैं तो बिहार से बाहर ही रहिए |

बिहार में भारत की कई जनजातियाँ रहती हैं

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

बिहार में कुछ अनोखा नहीं है |

छौ नृत्य प्रस्तुति

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

यहाँ का खाना स्वादिष्ट नहीं है | पता नहीं क्यों देश के सबसे बड़े महानगरों के कोने-कोने में बिहारी खाने की दुकानें खुली हैं |

ये लिट्टी चोखा किसी भी बर्गर से ज़्यादा स्वादिष्ट, सस्ता और स्वास्थ्य के लिए हल्का है

Photo of घूमना-फिरना पसंद है तो बिहार को अपनी ट्रैवल लिस्ट में शामिल बिल्कुल मत करना! by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

याद रहे, बिहार में देखी जा सकने वाली जगहों का कोई अंत ही नहीं है | स्थानों, स्मारकों, इमारतों और शॉपिंग माल से भरे इस राज्य में कौन ही आना चाहेगा |

भोजपुरी में कहते हैं "सारकाज़म बूझा तादा?" जिसका मतलब है "उम्मीद करते हैं कि आपको व्यंग्य समझ आता है |"

अपने उन दोस्तों को टैग करें जो इस अनचाही जगह पर घूमना पसंद करेंगे | अपनी कहानियाँ हमारे साथ यहाँ बाँटें |

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

Further Reads