दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त

Tripoto
Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त 1/1 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
श्रेय: तसनीम मर्चेंट

माथे पर कंचनजंगा शिखर का मुकुट पहने दार्जिलिंग हिल स्टेशनों की रानी के नाम से जाना जाता है | दार्जिलिंग में रोमांच और नज़ारों के साथ और भी बहुत कुछ है जो इसे हिमालय के बाकी हिल स्टेशनों से अलग बनाता है | यहाँ की आबोहवा, रंगीली संस्कृति, शांत सुरम्य मठ और सजीली टॉय ट्रेन इसे बाकी जगहों से अलग दर्जा देती है | चाय के शौकीनों के लिए दार्जिलिंग में दुनिया भर में चाही जाने वाली चाय की तरह तरह की किस्में हैं | दार्जिलिंग आएँ तो हिमालयन माउंटन क्लाइंबिंग इन्स्टिट्यूट म्यूज़ियम और लाल पांडा देखना तो बनता ही है, साथ ही यहाँ के ज़िंदादिल लोगों से मिलना भी बनता है जो आपके लिए अपने घर और दिल दोनों के दरवाज़े खोल देंगे | इन स्थानीय लोगों के साथ बैठकर आप गर्मागर्म तिब्बती भोजन का स्वाद लेते हुए इनके दिलचस्प किस्से भी सुन सकते हैं |

दार्जिलिंग घूमें

पश्चिम बंगाल के इस छोटे से कस्बे तक आप रेल से करीबी स्टेशन न्यू जलपाईगुड़ी तक जा सकते हैं या सिलिगुड़ी से बस भी ले सकते हैं | पथरीले रास्तों और सुहाने मौसम में आप लंबी दूर तक पैदल चलने का मज़ा भी ले सकते हैं | लंबे रोमांचक रास्ते पर घूमने के लिए आप मॉल के प्रवेश से टैक्सी भी कर सकते हैं | दार्जिलिंग से घूम तक भाप से चलने वाली ट्रेन की सवारी अपने आप में एक ज़बरदस्त अनुभव है |

दार्जिलिंग में करने लायक दिलचस्प चीज़ें

Day 1


दार्जिलिंग में आप सूर्योदय देखना नहीं भूल सकते | पर्यटन स्थल के रूप में लोकप्रिय दार्जिलिंग में आज भी कई अनदेखी चीज़ें मौजूद हैं | दार्जिलिंग में अपने रोमांचक अनुभवों की शुरुआत करने के लिए ट्रिपोटो आपके लिए कुछ चुनिंदा चीज़ों की सूची लाया है :

1. टाइगर हिल पर जाकर सूर्यास्त के नज़ारे का आनंद लें | अगर आपने यहाँ का अद्भुत नज़ारा नहीं देखा तो आपने कुछ नहीं देखा |

श्रेय : अरूप मालाकार

Photo of टाइगर हिल by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. भूटिया बस्ती मठ जकार असीम शांति महसूस करें |

श्रेय : आदम जोन्स

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

3. टॉय ट्रेन की सवारी करके अपना बचपन फिर से जी लें | ये ट्रेन आपके बचपन की कई यादें ताज़ा करवा देगी | इस रेल को टूरिस्ट हैंडबुक में तो जगह मिली ही है, साथ ही दार्जिलिंग में की जाने वाली गतिविधियों में ये सैलानियों की पसंदीदा चीज़ भी है |

श्रेय : सौनक घोष

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Day 2


अब जब आपके बचपन की यादें ताज़ा हो ही गयी हैं तो क्यों ना कुछ रोमांचक चीज़ें भी कर ली जाएँ | आप पहाड़ पर चढ़ सकते हो, रैप्लिंग कर सकते हो या ऐसे ही पथरीले रास्तों की सैर करने निकल सकते हो | माउंटेन बाइक ले कर निकल जाइए नए रास्तों की खोज करने | आप देखेंगे की दुनिया कितनी खूबसूरत है और कितना खूबसूरत है दार्जिलिंग, जो स्वर्ग जैसा लगता है |

1. हिमालयन पर्वतारोहण संस्थान जाकर वहाँ की रोमांचक गतिविधियों में शामिल हों |

श्रेय : फ्रेडरिक_रोयिंग

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. रोपवे की सवारी कीजिए और देखिए ऊँचाई से दार्जिलिंग कितना सुंदर दिखता है |

श्रेय : राम जोशी

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Day 3


आपकी सुबह की शुरुआत जिन पत्तियों का रस पी कर होती है उस पत्ती के बागान देखना आप कैसे भूल सकते हैं | चाय के शौकीन लोगों को यहाँ के चाय की पत्तियों से लहलहाते बागान बड़े पसंद आएँगे | ट्रिपोटो के मुताबिक दार्जिलिंग की सैर करते समय अगर ये चीज़ें करेंगे तो मज़ा दोगुना हो जाएगा :

1. हैप्पी वैली टी जाकर यहाँ के चाय के बागान देखें | चाय पत्तियों के लहलहाते बागान और पत्तियों की महक आपको तरोताज़ा कर देंगी |

श्रेय : विक्रम सिंह

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

2. पीस पगोड़ा जा कर देखें कि मन की शांति मिलने से आपके आस पास कितनी खुशहाली आ जाती है|

श्रेय : शंकर स.

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दार्जिलिंग में भोजन करने की सबसे बढ़िया जगहें :

1) कुंगा रेस्तरां: छोटा सा अनोखा रेस्तरां है जहाँ खूब सारा खाना परोसा जाता है | दार्जिलिंग जाएँ तो यहाँ ज़रूर आएँ |

2) ग्लेनरी- अगर आप पेस्ट्री और कॉफी के शौकीन हैं तो यहाँ ज़रूर आएँ |

क्या आप अपने हिसाब से दार्जिलिंग घूमने का कार्यक्रम बना रहे हैं ? दार्जिलिंग में घूमने से जुड़ा सैलानियों का अनुभव पढ़िए और दार्जिलिंग पर्यटन के अच्छे और बुरे पहलुओं के बारे में जानकारी लीजिए | इससे आपकी छुट्टियाँ अच्छी ही बीतेंगी | यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएँ |

बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद टाइगर हिल से सूर्यास्त का नज़ारा देखना दार्जिलिंग आए बहुत से सैलानी पसंद करते हैं | नीचे फैले चाय के हरे-भरे बागानों और सुबह की पहली धूप का तालमेल कुछ ऐसा बैठता है की नज़रे नहीं हटती | पौ फटने के साथ ही पहाड़ों के पीछे से सूरज निकलता है और पूरे आसमान में अलग-अलग रंगों की छटा छा जाती है | इतने रंग देखकर आपको मन ही मन राहत महसूस होगी जो केवल प्रकृति की गोद में ही महसूस होती है|

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भूटिया बस्ती मठ

भूटिया बस्ती मठ के अंदर कदम रखते ही आप अंदरूनी शांति का असली मतलब समझ जाएँगे |

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस ऐतिहासिक रास्ते की ढलानों पर राइड करते हुए दार्जिलिंग का असली स्वरूप देखें | ये राइड आपको बीते समय की यादों में ले जाएँगी और आप महसूस करेंगे कि यादों में खोना कितना सुहावना होता है |

Photo of घुम, Hill Cart Road, Ghoom, West Bengal, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

हैप्पी वैली टी एस्टेट

दार्जिलिंग के मशहूर चाय के बागानों में सैर कीजिए और पत्तियों से आती सौंधी-सौंधी महक में खो जाइए|

Photo of दार्जिलिंग: चाय के बागान, टॉय ट्रेन और प्राकृतिक खूबसूरती के बीच बिताएँ वक्त by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

पीस पगोड़ा

इस खूबसूरत पहाड़ी कस्बे में स्थित बौद्ध विरासत से रूबरू हों | पहाड़ियों की ढलान पर बना पीस पगडा दार्जिलिंग में एक दोपहर शान्तिमय रूप से मनाने में एक लिए बेहतरीन जगह है|

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

यह आर्टिकल अनुवादित है | ओरिजिनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें|

Further Reads