भारत का एकमात्र आइस कैफे

Tripoto
22nd Feb 2022
Photo of भारत का एकमात्र आइस कैफे by Rohit Gautam
Day 1

वैसे तो भारत में कई कैफे हैं। जो अलग-अलग शहरों में बड़े-बड़े महानगरों में स्थित है। लेकिन यह कैफे और कैफे से अलग है। जो कि भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में स्थित है। यह कैफे लेह मनाली नेशनल हाईवे पर स्थित है जोकि 14000फीट की ऊचाई पर है। इस आइस कैफे को चार स्थानीय युवाओं के साथ बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन स्टार्ट किया। यह कैसे लद्दाख के मीरू गांव के पास स्थित है। इस कैफे का मुख्य मकसद सर्दियों में पानी को बचाने के लिए इस कैफे को टीले के आकार का बनाया गया है। जबकि वसंत में जब यह बर्फ पिघलती है, तो इसके पानी का इस्तेमाल स्थानीय लोग सिंचाई के लिए कर सके।

किस समय घूमने जाए-यह कैफे अप्रैल से मई तक खुला रहता है।

श्रेय- navbharattimes

Photo of Ladakh by Rohit Gautam

Further Reads