Dalma Wildlife Sanctuary, Jharkhand

Tripoto
18th Aug 2020
Day 1

दलमा वन्यजीव अभ्यारण्य - यह खूबसूरत जगह झारखंड के जमशेदपुर शहर से लगभग 10 कि.मी की दूरी पर स्थित है। 1975 में स्थापित इस अभ्यारण्य की विशेषता यहाँ यहाँ पाए जाने वाले बहुतायत हाथी है।

195 वर्ग किमी में फैले इस जंगल को घूमने के लिए 01 दिन पर्याप्त है। रोमांच पसंद इंसान के लिए जंगल सफारी और रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी मौजूद हैं।

हमने इस अभ्यारण्य को लॉकडाउन के दौरान घूमने का प्लान बनाया था, तब हमारे अलावा इस जंगल में वहाँ के आदिवासी के अलावा दूसरा कोई और नहीं था। घर से अपनी बाइक से निकले; साथ में खाना और पानी भी लेकर गये, क्यूँ कि जंगल के अंदर तब कोई भी व्यवस्था नहीं थी।

जंगल के अंदर घूमने के दौरान हमे वाॅच टावर, दलमा माता मंदिर और भी अन्य चीजे देखने को मिली।

सबसे नजदीकी रेलवे-स्टेशन जमशेदपुर है।

Photo of Dalma Wildlife Sanctuary by Dharmveer
Photo of Dalma Wildlife Sanctuary by Dharmveer
Photo of Dalma Wildlife Sanctuary by Dharmveer
Photo of Dalma Wildlife Sanctuary by Dharmveer
Photo of Dalma Wildlife Sanctuary by Dharmveer

Further Reads