J.k. temple Kanpur

Tripoto
23rd Mar 2021
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra

कानपुर -  अतिपावन गंगा नदी किनारे स्थित उत्तर भारत का एक प्रमुख नगर है जो अपनी विशिष्ट बतकही और अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं...

अब गंगा माता इतने पास में है और मंदिर न हो तो ऐसा संभव ही नहीं अपने उत्तर प्रदेश में....

तो आज ले कर चलते है आपको कानपुर के प्रसिद्ध श्री राधाकृष्ण मंदिर के दर्शन को..


राधाकृष्ण जी को समर्पित इस मंदिर को जे. के. मंदिर के नाम से भी जाना जाता है।

बहुत ही सुन्दर कारीगरी से बने इस मंदिर का जे. के. ट्रस्ट द्वारा 1960 में  निर्माण संपन्न हुआ था।

प्राचीन और आधुनिक शैली से बना यह मंदिर कानपुर आने वाले सभी घुमक्कड़ों के आकर्षण का केन्द्र रहता है।

यह मंदिर मूल रूप से श्रीराधाकृष्ण को समर्पित है। इसके अलावा श्री लक्ष्मीनारायण, श्री अर्धनारीश्वर, नर्मदेश्वर और श्री हनुमान को भी यह मंदिर समर्पित है।

Photo of J.K. Temple by Vikas Mishra
Photo of J.K. Temple by Vikas Mishra
Photo of J.K. Temple by Vikas Mishra
Photo of J.K. Temple by Vikas Mishra
Photo of J.K. Temple by Vikas Mishra

ये कानपुर में स्थित एयरपोर्ट हैं । अपने समय के अनुसार आप फ्लाइट देख सकते है ।

अमौसी एयरपोर्ट से आपको भारत के ज्यादातर हिस्सों की फ्लाइट मिल जाएगी।

बस अड्डा -

यहां से आपको सभी क्षेत्रों की बस 24 घंटो उपलब्ध रहती हैं।


मंदिर के चारों ओर बहुत ही सुन्दर बगीचा और भ्रमण के लिए रास्ता बना हुआ हैं ।
जहां आप अपने परिवार के साथ घूम सकते हैं।

Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra
Photo of J.k. temple Kanpur by Vikas Mishra

मंदिर खुलने का समय-

जे.के. मंदिर सप्ताह के सभी दिनों में खुला रहता है और आने का समय सुबह 9:00 बजे से 10:30 बजे और शाम 5:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक है।

कब आए -

अगर आप को मंदिर को भव्यतम रूप में देखना है तो आप को श्री कृष्ण जन्माष्टमी  को जरूर आना चाहिए ।