विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 6 मई 2022 को खुलेंगे। शिवरात्रि के अवसर पर ऊखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में कपाट खुलने की तारीखों की घोषणा की गई।
इस साल केदारनाथ के कपाट 6 मई से खुलेंगे। भक्तों के लिए कपाट 6 मई को सुबह 6:25 बजे खुलेंगे।
इस बीच, केदारनाथ डोली 2 मई को शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर से रवाना होगी.
केदारनाथ डोली के बारे में विवरण:-
डोली जहां शीतकालीन आसन ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को प्रस्थान करेगी, वहीं 3 मई को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रस्थान करेगी.
चार मई को फाटा से प्रस्थान कर सोनप्रयाग होते हुए गौरीकुंड में रात्रि विश्राम होगा। यह 5 मई को गौरीकुंड से निकलकर जंगलचट्टी, लिनचोली, रुद्र प्वाइंट होते हुए केदारनाथ पहुंचेगी.
केदारनाथ यात्रा की तैयारियां भी आज से शुरू हो गई हैं।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।