Kochi - Gateway Of Kerala

Tripoto
Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

कोच्चि Kochi जिसे कोचीन भी कहा जाता था, भारत के केरल राज्य के एर्नाकुलम ज़िले में लक्षद्वीप सागर से तटस्थ स्थित एक बड़ा बंदरगाह नगर है। कोच्चि को काफ़ी समय से प्रायः एर्नाकुलम भी कहा जाता है, जिसका अर्थ नगर का मुख्यभूमि भाग इंगित करता है। कोच्चि राज्य का दूसरा सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर है।

कोच्चि १४वीं शताब्दी से ही भारत की पश्चिमी तटरेखा का मसालों का व्यापार केन्द्र रहा है और इसे अरब सागर की रानी के नाम से जाना जाता था। १५०३ में यहाँ पुर्तगालियों का आधिपत्य हुआ और यह उपनिवेशीय भारत की प्रथम यूरोपीय कालोनी बना। १५३० में गोवा के चुने जाने तक यह पुर्तगालियों का यहां का प्रधान शक्ति केन्द्र रहा। कालांतर में कोच्चि राज्य के रजवाड़े में परिवर्तित होने के साथ ही यह डच एवं ब्रिटिश के नियंत्रण में आ गया। आज केरल में कुल अन्तर्देशीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों के आगमन संख्या में प्रथम स्थान बनाये हुए है।

कोच्ची केरला का द्वार है केरला घूमने के लिए सब से पहले आपको कोच्ची आना पड़ता है

कोच्ची में देखने को बहुत से स्थान हैं इनमे से ज्यादतर फोर्ट कोच्ची में हैं जो कोच्ची का ही एक साइड का हिस्सा है

यहां Kochi Beach , Fort Kochi Colony , Vasco d Gama Tomb , Kerala folklore museum , Cherai Beach ,Kerala Kathakali Centre, Mattancherry palace, Marine Drive, Jew Town, Chinese Fishing Net, Dutch Palce, Lulu Mall, Kerala Kathakali Museum, Edapally Church, Vypeen Island और बहुत से मंदिर हैं जो आप घूम सकते हो

कोच्ची केरला का एक बहुत ही खूबसूरत शहर है खाने पीने की भी यहां आपको बहुत सी वराइटी देखने को मिलेगी रहने के लिए सस्ते और बढ़िया रूम मिल जाते हैं

कोच्ची में एक गुरद्वारा साहिब भी है यहां आप ठहर सकते हैं

हमने २ दिन कोच्ची घूमने में लगाए केरला सफर का ये हमारा पहिला पड़ाव था

Ernakulam Railway station

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Marine Drive Kochi

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Kathakali Museum

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Vasco d Gama Tomb

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Gurdwara Sahib Kochi

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Fort Kochi Fish Market

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Chinese Fishing Net

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Jew Town

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Fort Kochi

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Traditional Puja in Kochi Mandir

Photo of Kochi - Gateway Of Kerala by Ranjit Sekhon Vlogs

Further Reads