मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ

Tripoto
Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA
Day 1

क्या आप मानोगे अगर हम आपको बताएंगे कि बागी-3 फिल्म के एक गाने में बर्फीली वादियों के सीन की शूटिंग राजस्थान में हुई है साथ ही सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर दबंग -3 का "यू करके" गाना, कपिल शर्मा की फिल्म "किस किसको प्यार करुं" का एक गाना और इसके अलावा भी बहुत से एल्बम गानो के कश्मीर जैसे दृश्य राजस्थान के किशनगढ़ में शूट हुए हैं।

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

जी हां, हम बात कर रहे हैं किशनगढ़ डंपिंग यार्ड की... राजस्थान के अजमेर जिले में किशनगढ़ अब फिल्मों की शूटिंग, प्रीवेडिंग शूट और घुमने के लिए भी एक बेहद लोकप्रिय स्थान बन गया है.. इसे "राजस्थान का मूनलैंड", "राजस्थान का कश्मीर" और "राजस्थान का स्विट्जरलैंड" नाम से भी जाना जाता है....तो चले आपको बताते हैं हमारी इस यात्रा के बारे में....

जयपुर से किशनगढ़ डंपिंग यार्ड

अगर आप जयपुर से किशनगढ़ डंपिंग यार्ड आ रहे हैं तो करीब 1:30-2 घंटे में आप किशनगढ़ शहर में पहुंच जाते हैं जहां पहुंचते ही हमें एहसास हो गया था की ये मार्बल ट्रेडिंग का कितना बड़ा स्पॉट है। किशनगढ़ डंपिंग यार्ड में जाने के लिए आपको किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन से अनुमति लेनी पड़ी है और इस ऑफिस की लोकेशन आप आसानी से गूगल मैप्स पर सर्च कर सकते हैं। हम पहले किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन गए जहां पर अपना आईडी प्रूफ दिखाकर डंपिंग यार्ड के लिए विजिटिंग पास ले लिया...आपको बता दें की ये एक बहुत आसान प्रक्रिया है जिसमे आपको कोई परशानी नहीं आएगी।

मुख्य प्रवेश द्वार से कुछ दूर

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

फिर यहां से कुछ ही दूर पर किशनगढ़ डंपिंग यार्ड है जहां एंट्री पर हमारा पास चेक किया गया और फिर हम और अंदर एंटर हुए। कुछ ही देर बाद ही हमें अपने चारो तरफ केवल सफेद रेगिस्तान दिख रहा था और साथ ही हमारा उत्साह बहुत तेजी से बढ़ रहा था। अंत में कुछ और दूर आगे चलकर हम उस स्थान पर पहुंच गए जहां ये सब शूटिंग की जाती हैं।

शूटिंग लोकेशन

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA
Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

यकीन किजिये पहली झलक में ही हमने जो देखा वो हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा खूबसूरत था... चारों तरफ दूर दूर तक बर्फ सी चादर और उसके साथ ही क्रिस्टल जैसे साफ पानी की झीलें... यहां का पानी एकदम साफ होने और सफेद सतह होने की वजह से झीलों का पानी आश्चर्यजनक रूप से नीला दिखाई देता है और ये सच में आपको मालदीव जैसा महसूस होगा।

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

लेक किनारे आपको टूरिस्ट अपनी बेहतरीन यादों को फोटोज में समेटते दिखाई देंगे। एक बार के लिए तो ध्यान ही नहीं रहता की ये मार्बल डंपिंग यार्ड है क्योंकि सफेद बर्फीले मैदान के बीच में ब्लू वाटर लेक देखना...सच में ये अपने आप में हमारा पहला अनुभव था। हमें कई लोग यहां अपने दोस्तों से वीडियो कॉल पर मजाक करते दिखें कि वो कश्मीर आए हुए हैं...

हमने भी जब अपनी तस्वीरें लेनी शुरू की तो बस रुका नहीं गया और मंत्रमुग्ध कर देने वाली लोकेशन की बहुत सारी यादें अपनी फोटोज में सेव कर ली।

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA
Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

यहां जाने से पहले आपको बता देंगे कि यहां पास आपको कुछ यहां खाने के लिए दुकानें नहीं मिलेगी तो उसी को ध्यान में रखकर से अपनी तैयारी करके जाएंगे तो अच्छा रहेगा।

Photo of Kishangarh by WE and IHANA

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड कि कहानी

यह सब तब शुरू हुआ जब RICCO और किशनगढ़ मार्बल एसोसिएशन को संगमरमर के अपशिष्ट निपटाने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए वे कचरे को एक विशेष भूमि में रखने का विचार लेकर आए। बाद में कचरा संग्रह बहुत अधिक हो गया क्योंकि इसने पहाड़ी का आकार ले लिया, क्योंकि संगमरमर का घोल सफेद रंग का होता है, इसीलिए यह सफेद बर्फ जैसा दिखने लगा। बाद में कपिल शर्मा की फिल्म "किस किसको प्यार करुं" की शूटिंग के बाद ये जगह बहुत जल्दी फेमस हो गई और अब यहां की ब्लू वाटर लेक ने तो यहां की खूबसूरती पर चार चांद लगा दिए हैं।

किशनगढ़ में डंपिंग यार्ड के अलावा भी कुछ बहुत ही घुमने लायक जगह हैं जिन्हे हम अपने नए ब्लॉग में जल्दी ही आप तक लाने की कोशिश करेंगे..

Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA
Photo of मानो या न मानो..राजस्थान का भी है अपना एक स्विट्ज़रलैंड ! कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हुई है यहाँ by WE and IHANA

यहाँ जाने का सबसे अच्छा समय:

किशनगढ़ डंपिंग यार्ड जाने का सबसे अच्छा समय सर्दियों के मौसम में होगा। साल के उस समय में यह जगह काफी मनमोहक लगती है। अगर आप गर्मियों में जाना चाहते हैं तो शाम या सुबह के समय ही जाएं और मानसून में जाने से बचें क्योंकि वहां फिसलन हो सकती है।

टिकट और प्रवेश का समय:

कोई प्रवेश शुल्क नहीं है। केवल मार्बल एसोसिएशन कार्यालय से अनुमति की आवश्यकता है। वे आपको एक पास देंगे जिसे आपको डंपिंग यार्ड के प्रवेश द्वार पर दिखाना होगा। समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक है।

अधिक जानकारी के लिए आप हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जा सकते हैं

https://youtube.com/c/WEandIHANA

या फिर हमारा किशनगढ़ डंपिंग यार्ड का Vlog भी देख सकते हैं

यहां कैसे पहुंचे:

हवाई मार्ग द्वारा:

डंपिंग यार्ड किशनगढ़ हवाई अड्डे से केवल 10 किमी दूर है। आप एयरपोर्ट से टैक्सी लेकर वहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

सड़क मार्ग द्वारा:

डंपिंग यार्ड मेन बस स्टैंड से महज 5 किमी की दूरी पर है। डंपिंग यार्ड तक पहुंचने के लिए आप यहां से ऑटो और टैक्सी आसानी से ले सकते हैं। अगर आप अपने वाहन से आ रहे हैं तो आप गूगल मैप्स को फॉलो कर सकते हैं।

रेल मार्ग द्वारा:

डंपिंग यार्ड किशनगढ़ रेलवे स्टेशन से केवल 8 किमी दूर है। रेलवे स्टेशन से डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचने के लिए आपको टैक्सी या ऑटो आसानी से मिल जाएगा।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।