इस जगह को मैं पहले देख चुका हूं, हां हालांकि मैं कभी आया नहीं लेकिन मैंने इस के बारे में वीडियो देखा था ऑनलाइन और वह कुणाल मल्होत्रा का वीडियो था वे एक फोटोग्राफी व्लॉगर है ,
और मैं तबसे ही वहां जाने की सोच रहा था परंतु समय का अभाव था , लेकिन खुश किस्मती से मैं उसी रास्ते से अक्षरधाम जा रहा था पूरे बस के साथ और मैंने रास्ते में ही स्तूप देखा और मैने ठान लिया उधर जाने का , लेकिन अक्षरधाम से लौटते वक्त भूल गया , फिर अचानक से बस रुकी और मैंने बाहर देखा तो सब लोग एक पार्क ढूंढ रहे थे , जहां सब बैठ के रिफ्रेशमेंट खा सकें, उतने में मुझे शांति स्तूप दिखा और मैं सीधा कूद के बाहर आ गया और मैंने इसी पार्क में जाने की जिद्द कर दी और हम लोग खाना खाने इसी पार्क में बैठे , खाने के कुछ एक देर बाद मैं स्तूप के पास पहुंचा और धरा धर फोटोज़ और वीडियोस शूट करना शुरू कर दिया अच्छे शॉट्स लेने के बाद , मैं थोड़ा थका की अचानक से पूरी बस आ गई और फिर मुझे उन सबके फोटोज़ खींचने का मौका मिला , फिर कुछेक देर बाद हम सबने जाने की ठानी और बस मैं बैठने की ओर बढ़े , अंत में कुछेक देर रुके , वैसे ये जगह शायद से इंद्रप्रस्थ पार्क है जो की बस स्टैंड है और ये अक्षरधाम के रास्ते में पड़ता है । सच मुच दिल्ली में इतनी अच्छी जगह भी है मुझे यकीन नही हो रहा था वाकई बहुत खुबसूरत, और इसकी वीडियो मैं यूट्यूब पे डाल चुका हु और जाके आप लोग देख सकते है मुसाफिर निज़ाम के नाम से चैनल है । तो मिलते है अगले सफ़र में बने रहिए आपके अपने World's Smallest Traveller