अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य

Tripoto
28th Jul 2022
Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia
Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

अगर आप भी ऐसी परम्पराओं और उन राज्यों की संस्कृतियों से अनुभूत होना चाहते हैं तो हम आज भारत के उन 4 खूबसूरत राज्यों की लिस्ट लेकर आयें हैं।जहां आपको उन राज्यों की अलग अलग संस्कृति और परम्पराएं देखने को मिलेंगी।

1) पुष्कर, राजस्थान

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए राजस्थान के पुष्कर का नाम ही काफी है। राजस्थान का पुष्कर मेला भारत ही नहीं बल्कि विश्व विख्यात है और इसी मेले में एतिहासिक परम्पराओं से सुसज्जित राजस्थान की संस्कृति झलकती है।

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

पुष्कर मेले में राजस्थान के लोग अपने रीति रिवाजों की हद में तैयार होकर मेले में आए हुए लोगों का सत्कार करते नजर आते हैं। जो कि काबिलेतारीफ की बात है।

2) लद्दाख

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

लद्दाख का नाम सुनते ही बहुत से लोगों के मन में वहां की ऊंची ऊंची पहाडियों से बहने वाली ताजगी भरी ठंडी हवाएँ और शांत वातावरण याद आता होगा और उनको लद्दाख जाने की उत्सुकता भी रहती होगी। क्योंकि लद्दाख भी अपनी परम्परा और संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

भारत एक खूबसूरत राज्यों का देश है जहाँ आपको हर राज्य की अपनी अपनी कथायें या यूँ कहें कि परम्पराएं और संस्कृति देखने को मिल जाएंगी। और इन्ही अलग-अलग संस्कृति, परंपरा और रिवाजों के चलते भारत दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाए हुए है।

लद्दाख में हर साल जुलाई महीने में हेमिस नाम का त्योहार बहुत जोश से मनाया जाता है। यह त्योहार हेमिस गोंपा नामक जगह पर मनाया जाता है, जहां आप लद्दाखी परंपरा और संस्कृति को बहुत करीब से देख सकते हैं।

3) श्री आनंदपुर साहिब, पंजाब

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

पंजाब अपने पंजाबी कल्चर के लिए विश्व प्रसिद्ध है। अगर पंजाब राज्य की परंपरा की बात की जाये तो पंजाब अपनी बेजोड़ ड्रेसिंग सेंस से अपनी पहचान विश्व में पहचान बना चुका है। अपनी इसी परंपरा और संस्कृति से पंजाब हर किसी का दिल जीतने में सक्षम है।

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

हर साल मार्च में पंजाब के आनंदपुर साहिब में तीन दिन का त्योहार मनाया जाता है, जिसे 'होला मोहल्ला' के नाम से पुकारा जाता है। इस दौरान आपको पंजाब के लोगों द्वारा बाहर से आए हुए लोगों का सत्कार देखने को मिल जाएगा। इस त्यौहार में पंजाब के लोग अपनी पारंपरिक गतिविधियों को करते नजर आ जाएंगे जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

4) गोवा

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

आमतौर पर गोवा को लोग मौज मस्ती, पार्टीस और घूमने का माध्यम समझते हैं जहाँ पर हर प्रकार की एक्टिविटी करायी जाती है लेकिन क्या आपने कभी गोवा में बसे उन सुन्दर गांव की परंपरा और उसकी संस्कृति को जाना है। गोवा के तटीय क्षेत्रों में आज भी भारतीय और पुर्तगाली संस्कृति देखने को मिल जाती है।

Photo of अपनी संस्कृति और परम्पराएं आज भी जिंदा रखे हुए हैं भारत के यह 4 खूबसूरत राज्य by Sachin walia

इन्हीं तटीय क्षेत्रों में आज भी पुर्तगाली डिजाइन में बने घर आसानी से देखने को मिल जायेगें। यहाँ कुछ पुर्तगाली लोग अपनी परम्परा के अनुसार छोटा मोटा व्यापार करते नजर आ जाएंगे। जो अपनी संस्कृति को दर्शाता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत