आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) ने यात्रियों के लिए बुधवार को एक बहुत ही शानदार घोषणा की है। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5- 15 अगस्त तक भारत पुरातत्व सर्वेक्षण के अंतर्गत आने वालीं सांस्कृतिक धरोहरों को देखने, जानने, समझने, घूमने व अनुभव करने का कोई शुल्क नहीं लगेगा। बुधवार शाम पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी कि आजादी के 75 वर्षों के जश्न के रूप में यह सौगात भारतवासियों को दी जा रही है। रक्षाबंधन की छुटि्टयों के साथ आ रहे लंबे वीकेंड पर अक्सर लोग घूमने जाने की तैयारी में हैं। ऐसे में यदि आप महाराष्ट्र जाने की तैयारी में हैं तो जानिए कौन- कौन सी जगहों पर आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा।
वैसे तो संपूर्ण महाराष्ट्र में 242 धरोहर एएसआई से संरक्षण प्राप्त हैं। लेकिन यदि हम मुख्य जगहों की बात करें तो आने वाले दस दिन बिना किसी टिकट की लाइन में लगकर व रुपये देकर आप इन जगहों पर घूम सकेंगे।
मुंबई- धारावी किला, महीम किला, सेंट जॉर्ज किला, बांद्रा किला, शिवाड़ी किला, बाणगंगा तालाब, गेट वे ऑफ इंडिया, अगस्त क्रांति मैदान
पुणे- सिंहगढ़, राजगढ़, कोइरीगढ़, महादेव मंदिर, नागेश्वर मंदिर, कुकड़ेश्वर मंदिर, नरसिम्हा मंदिर, तानाजी मालसुरे समाधि, संभाजी समाधि, सरदार कान्होजी जेधे वाड़ा, हुतात्मा राजगुरु वाड़ा, विश्राम बाग वाड़ा, महात्मा फुले वाड़ा आदि।
नासिक- रेणुका मंदिर, विष्णु मंदिर, सरकार वाड़ा, रंग महल, सावरकर मेमोरियल, कालिका मंदिर, सुंदर नारायण मंदिर, तातोबा मंदिर, मुक्तेश्वर महादेव, अनकई-तनकई किला, मालेगांव किला आदि।
कोल्हापुर- रंगना किला, भूदारगढ़, लक्ष्मी विलास महल आदि।
नागपुर- दीक्षा भूमि, दत्त मंदिर, ताजबाग़, नागार्धन, चंद्रमौली मंदिर, पंच शिखरी मंदिर, हरिहर मंदिर, छत्री आदि।
औरंगाबाद- सोनेरी महल, भदकल दरवाजा, मक्कई दरवाजा, दिल्ली दरवाजा, पान चक्की, शाही हमाम, अजंता सरई, तीर्था स्तंभ, रुद्रेश्वर लेनी, जोगेश्वरी देवी लेनी, तलतम किला आदि।
लातुर- उद्गीर किला, खरोसा लेनी, औसा किला आदि।