भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं

Tripoto

लद्दाख को चाहने के एक नहीं एक हजार कारण हो सकते हैं| मगर भारत में कई और ऐसी जगह है जो लद्दाख की जितनी ही सुंदर और अनुपम है जो मुसाफिरों का स्वागत लद्दाख के जितनी गर्मजोशी और खुशी के साथ करती हैं | मुसाफिर होने के नाते, जीवन में एक बार तो इन जगहों पर जाना बनता ही है। तो आइए जानें भारत की इन खूबसूरत जगहों के बारे में।

1. स्पिति घाटी, हिमाचल प्रदेश

भारत और तिब्बत के बीच एक सुंदर से राज्य, हिमाचल प्रदेश के उत्तर पूर्व में एक ख्वाबों की दुनिया है| इस ख्वाबों की दुनिया का नाम है स्पिति | स्पिति घाटी इतनी खूबसूरत है कि अगर आप फोटोग्राफर नहीं हैं तो भी लगने लगेंगे| यहाँ के नज़ारों की तस्वीरें देखते ही बनती हैं |

2. दूधपथरी, कश्मीर

श्रीनगर से लगभग 42 कि.मी. दूर एक और बेहद खूबसूरत जगह है जिसका नाम है दुधपथरी | दुधपथरी को भारत की कुछ चुनिंदा सबसे सुंदर जगहों मे से एक माना जाता है| दूर-दूर तक फैले हरी घास के मैदान जो पूरे वेग से बहती नदी तक आकर थमते हैं| दुधपथरी के कोमल हरी घास के मैदान घूमने से आपको विश्वास होगा कि इस जगह को भारत की सबसे सुंदर जगहों मे से एक होने का गौरव क्यों प्राप्त है|

3. एबॉट माउंट, उत्तराखंड

नैनीताल और मसूरी अब पर्यटकों से भर चुके हैं | ऐसे मे अगर आपको सैलानियों की भीड़-भाड़ से दूर शांति मे विचरण करना चाहते हैं तो उत्तराखंड मे स्थित एबॉट माउंट आपके लिए छुट्टी मनाने के लिए सही जगह है |

4. गिरनार, गुजरात

ऐसा माना जाता है की गिरनार के पर्वत हिमालय से भी पुराने वक़्त से इस दुनिया मे मौजूद हैं | अहमदाबाद से 327 कि.मी. दूर जूनागढ़ के पास गिरनार के पहाड़ हैं | गिरनार पर्वत के आस-पास के इलाके में बहुत सारे देखने योग्य पौराणिक मंदिर और पुरातन स्थल हैं | गिरनार की हरी भरी पर्वत शृंखला पूरे भारतवर्ष के धार्मिक श्रधालुओं के बीच काफ़ी प्रसिद्ध है|

श्रेय: आम्रे

Photo of गिरनार, Gujarat, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: एंड्रिया किर्कबी

Photo of गिरनार, Gujarat, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

5. लेटमाव्सियांग, मेघालय

बाहर की दुनिया के शोरगुल से दूर अगर एकांत की तलाश में हैं तो ध्यान दीजिए! भारत के पूर्वी राज्यों में से एक मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के खतरशोंग लेट्रोह ब्लॉक में स्थित है प्रकृति की सुंदरता का अभूतपूर्व उदाहरण, लेटमाव्सियांग नाम का एक छोटा सा गाँव |

श्रेय: राजेश दत्ता

Photo of भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: राजेश दत्ता

Photo of भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

6. टिंकिटम, सिक्किम

इस नैसर्गिक जगह के आस पास पहुँचते ही आपको इलायची के बागानों से आती सौंधी सौंधी महक मदहोश कर देंगी| टिंकिटम शहर में आपको एक निष्क्रिय ज्वालामुखी भी देखने को मिलेगा | इस ज्वालामुखी को करीब से देखने के लिए आपको टेंडोंग नेशनल पार्क की चढ़ाई करनी पड़ेगी |

श्रेय: बायचुंग भूटिया

Photo of भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: बायचुंग भूटिया

Photo of भारत की 9 ऐसी जगहें जो सुंदरता में लद्दाख को भी मात देती हैं by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

7. वालपराई, तमिलनाडु

समुद्रतल से 3500 फीट की उँचाई पर स्थित है प्रदूषण से मुक्त वलपराई| घने जंगलों वाले अनमलाई पर्वतों से घिरे होने की वजह से यहाँ की हवा में एक अलग तरह की शुद्धता महसूस होती है| वलपराई में घूमने और देखने लायक पहाड़, हरे भरे चरागाह, घाटियाँ, घास के मैदान और झरनों के साथ और इतना कुछ है की आपका वापिस आने का मन ही नहीं करेगा |

श्रेय: थंगराज कुमारवेल

Photo of वालपराई, Tamil Nadu, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: थंगराज कुमारवेल

Photo of वालपराई, Tamil Nadu, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

8. बेलम गुफाएँ, आंध्र प्रदेश

बेलम की गुफा ,आंध्र प्रदेश की 6 प्राकृतिक गुफ़ाओं में से सबसे बड़ी है और भारतीय उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी गुफ़ाओं में दूसरे स्थान पर शुमार है | बेलम गुफ़ाओं की शांति और रचनात्मक सुंदरता में आप अपने दिल की आवाज़ भी सुन सकते हैं |

श्रेय: प्रवीन

Photo of बेलम, Andhra Pradesh, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: महेश तेलकर

Photo of बेलम, Andhra Pradesh, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

9. कूर्ग, कर्नाटक

अगर किसी जगह को भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है तो आप सोच ही सकते हैं कि वहाँ की खूबसूरती का आलम क्या होगा|

श्रेय: नवनीत के एन

Photo of मदिकेरी, Karnataka, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

श्रेय: गोपाल विजयराघवन

Photo of मदिकेरी, Karnataka, India by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

ये जगह अभी भी सैलानियों की भीड़ से दूर है और यहाँ का सबकुछ इतना सुहाना और सुंदर है कि जितनी तारीफ़ की जाए उतनी ही कम है |

आज़ादी के इस महीने हम उत्सव मना रहे हैं अपने भारत का। मेरा शानदार भारत, सफ़र अनोखे इंडिया का, जहाँ आपको मिलेंगी ऐसी ढेर सारी जगहें, जो आपने आज तक नहीं देखीं।

क्या आप इनमें से किसी जगह पर घूमकर आएँ हैं। यहाँ क्लिक कर अपना अनुभव Tripoto पर मुसाफिरों के समुदाय के साथ बाँटें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

ये आर्टिकल अनुवादित है, ओरिजिनल आर्टिकल के लिए यहाँ क्लिक करें