रोमांच के शौकीनों के लिए मध्य प्रदेश टूरिज़म का तोहफा, नए अंदाज़ में देखो हिंदुस्तान का दिल!

Tripoto

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग 'सीएसी एडवेंचर' के साथ मिलकर एक एडवेंचर स्पोर्ट्स टूर लाया है, जिसका नाम है 'एक्स्प्लोर सतपुड़ा'

23 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाले 'एक्स्प्लोर सतपुड़ा'टूर में शामिल होने वाले लोग मध्यप्रदेश की सतपुड़ा की पहाड़ियों में लगभग 300 किलोमीटर साईकिल चलाते हुए घूमेंगे।

₹12,600 की कीमत वाले इस पैकेज में तवा, मढ़ई और पचमढ़ी जैसी खूबसूरत जगहें घूमने का मौका मिलेगा। तीन दिन का ये टूर भोपाल से शुरू होगा और हरी-भरी घाटियों और जंगलों में से होता हुआ पचमढ़ी जाकर ख़त्म होगा।

जिन्हें इस टूर में हिस्सा लेना है वो mptourism की वेबसाइट पर जाकर इस इवेंट के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकता है।

इस टूर में सभी साइक्लिस्ट को अपनी साईकिल साथ लानी है, जो 22 को भोपाल में जमा कर ली जाएगी। फिर टूर के बारे में जानकारी देने के बाद अगले दिन 23 अगस्त को टूर शुरू किया जाएगा। एक दिन में 100 किलोमीटर साईकिल चलाने का लक्ष्य बनाया जायेगा।

टूर के आखिरी पड़ाव में पढ़मढ़ी की चढ़ाई पर प्रतियोगिता होगी, और स्थान प्राप्त करने वालों को इनाम दिया जायेगा।

साइक्लिस्ट्स को इस पूरे रुट पर खाने-पानी, नाश्ते, एनर्जी बार जैसी ज़रूरी चीज़ें भरपूर रूप से मुहैया करवाई जाएगी। साईकिल की मरम्मत करवाने के लिए भी सुविधाएँ होंगी। पूरे रुट पर मोबाईल मेडिकल सुविधा उपलब्ध रहेगी।

भोपाल और पचमढ़ी की घूमने लायक जगहें दिखाई जाएँगी और टूर ख़त्म होने पर आपके और आपकी साईकिल के लिए पचमढ़ी से भोपाल जाने की सुविधा मिलेगी।

इस टूर में काफी दिलचस्प चीज़ें शामिल हैं, जिनमें से कुछ हैं :

- तीनों दिन बढ़िया रिज़ॉर्ट या होटल के एसी कमरों में रुकना और खाना-पीना।

- एवरेस्टर प्रणव बंदबुचे से बातचीत।

- टूर समाप्ति पर पार्टी।

23 अगस्त 2019 से शुरू होने वाले "एक्सप्लोर सतपुड़ा" टूर के बारे में और जानकारी लेने के लिए आप सीएसी एडवेंचर की वेबसाइट पर इसका ब्रोशर डॉउनलोड कर सकते हैं।

________________________________________

ट्रिपोटो अब हिंदी में | ट्रैवल से जुड़ी कहानियाँ और समाचार पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें |

More By This Author

Further Reads