मणिकरण से अमृतसर बुलेट द्वारा
सिक्खों का प्रसिद्ध तीर्थस्थल व हिंदुओं का भी तीर्थ है मणिकरण जो कि इसराइल वासियों का एक कुख्यात ठिकाना कसौल जहां से तीन किलोमीटर है लगभग । मणिकरण से आगे प्रसिद्ध ट्रेक है खीरगंगा जहां का मौसम अविस्मरणीय व खुशनुमा है । मणिकरण हिमाचल से प्रातःकाल साढ़े छ बजे जो बाइकिंग शुरू हुई है तो सीधे मंडी में प्रसिद्ध मिश्रा जी के वैष्णव भोजनाशाला में रुककर भोजन किया फिर बिलासपुर सुंदरनगर यमुनानगर और भी पंजाब के शहरों को छूते हुए रात में ग्यारह बजे अमृतसर पहुंच गये । फिर अगले दिन भारत पाकिस्तान की सीमा अटारी पर सेना का फ्लेग मार्च का अविस्मरणीय व अद्भुत जोश भरने वाला कार्यक्रम देखा । मणिकरण से अमृतसर लगभग पांच सौ किलोमीटर के आसपास बाइक चलाने के बाद हालत खराब हो गयी ठंडी व गरमी के कारण हिमाचल का तापमान पांच से दस के बीच था तो हिमाचल की सीमा समाप्त होते ही चालीस से ऊपर चिलचिलाती गरमी होंठों की हालत ऐसी हो गई कि ठीक होने पर दस दिन लग गये ।कई दिन के बाद आज यह फोटो मिली है अटारी बार्डर की रिट्रीट सिरेमनी की अमृतसर से लगभग चालीस किलोमीटर है यह जगह विश्वास मानिये जोश से लबरेज कर देगी यह जगह आपको बस किसी भी हालत में यदि मजा लेना तो जल्दी आना होगा इस तरफ हम सभी भारतीय जश्न मनाते हैं उस तरफ पाकिस्तानी इतनी देशभक्ति भर जाती है जैसे हम ही सैनिक बन गये हों यहाँ लगभग तीन बजे तो एकदम समीप बैठकर देख सकेंगे सबकुछ । लाहौर की यहाँ से दूरी मात्र पच्चीस या तीस किलोमीटर रह जाती है ।