बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा।

Tripoto
14th Jun 2021
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 2

सीता कुंड गया

मुंगेर (बिहार)
    सीताकुंड बिहार में पर्यटन स्थल के रूप मे प्रचारित है। ठंड शुरू होते ही सीताकुंड के गर्म जल में स्नान करने के लिए  लोगों का आवागमन का सिलसिला शुरू हो जाता है। पौराणिक मान्यता से जुड़े होने के कारण बहुत संख्या में श्रद्धालु यहां आते हैं और सीताकुंड के गर्म जल में स्नान कर यहां के मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं। प्राचीन समय से ही यहां माघी पूर्णिमा के दिन भव्य मेला लगाने की प्रथा चली आ रहा हैं , जो एक महीने तक चलता है।

Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या

माता सीता जी ने सीताकुंड मंदिर परिसर में ही अग्नि परीक्षा दी थी और अपनी पवित्रता सिद्ध की थी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अग्नि परीक्षा स्थल पर ही सीताकुंड की उत्पती हुई थी, जहां से आज भी गर्म जल प्रवाहित हो रहा है।
सीताकुंड के जल की जांच समय-समय पर वैज्ञानिकों ने भी लेकिन आज तक पता नहीं चल सका कि सीताकुंड का जल इतना गर्म क्यों रहता है। बताया जाता है कि इस कुंड की लंबाई और चौड़ाई 20 फीट है जबकि कुंड 12 फीट है।

यह स्थान मुंगेर शहर से 4 मील पूर्व स्थित है।, इसके अलावा यमाता सीता जी ने सीताकुंड मंदिर परिसर में ही अग्नि परीक्षा दी थी और अपनी पवित्रता सिद्ध की थी। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अग्नि परीक्षा स्थल पर ही सीताकुंड की उत्पती हुई थी, जहां से आज भी गर्म जल प्रवाहित हो रहा है।
सीताकुंड के जल की जांच समय-समय पर वैज्ञानिकों ने भी लेकिन आज तक पता नहीं चल सका कि सीताकुंड का जल इतना गर्म क्यों रहता है। बताया जाता है कि इस कुंड की लंबाई और चौड़ाई 20 फीट है जबकि कुंड 12 फीट है।हां एक और मंदिर है और उत्तर में ठंडे पानी का एक भंडार है, जिसे रामकुंड कहा जाता है, जबकि पश्चिम में तीनों दिशाओं में राम के तीन भाई, लक्ष्मण कुंड, भरत कुंड, और सतगुहन कुंड भी है|

Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Day 1
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या
Photo of बिहार की य़ह वहीं जगह हैं, जहाँ माता सीता जी नें दी थी अग्नि परीक्षा। by मौर्यवंशी दीपू मौर्या