असम का इकलौता हिल स्टेशन, यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी

Tripoto
Photo of असम का इकलौता हिल स्टेशन, यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी by Rishabh Dev

शहर की बिजी लाइफ हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को मशीन जैसा बना देता है। उस मशीनी दुनिया से ब्रेक लेकर हर किसी को घूमने जाना चाहिए। आप ऐसी जगहों पर जाना चाहेंगे जहाँ भीड़ कम हो और शांति से वक्त बिता सकें। सोशल मीडिया से भरी दुनिया में ऐसी जगहें कम हैं। उन शांत और सुकून वाली जगहों में असम के हाफलांग को भी रखा जा सकता है। ऐसी खूबसूरत जगह पर हर कोई आना चाहेगा।

Photo of असम का इकलौता हिल स्टेशन, यहाँ की खूबसूरती आपका मन मोह लेगी 1/1 by Rishabh Dev

हाफालांग असफ का एकमात्र हिल स्टेशन है। नदियों, जंगलों और खूबसूरत झील से घिरा ये हिल स्टेशन समुद्र तल से 600 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। हाफलांग में बर्फ से ढंके पहाड़ भले ही न हो लेकिन सुंदरता के मामले में स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। शायद यही वजह है कि हाफलांग को पूर्व का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। हाफलांग की खूबसूरती देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। हाफलांग को व्हाइट एंट हिलॉक नाम से भी जाना जाता है। हर घूमने वाले को हाफलांग जरूर जाना चाहिए।

1. हाफलांग हिल

हाफलांग डिमा हिसाओ जिले में आता है। जब आप पहाड़ के उपर तैरते हुए बादलों को देखेंगे तो इससे खूबसूरत अनुभव कुछ नहीं होता है। आपको इस जगह की सुंदरता से प्यार हो जाएगा। आपको दूर-दूर तक हरियाली और पहाड़ नजर आएंगे। आप इन पहाड़ों में घंटों बिता सकते हैं लेकिन बोर नहीं होगे। यहाँ के जंगलों की हरियाली देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

2. हाफलांग लेक

हाफलांग झील असम की सबसे खूबसूरत झीलों में से एक है। इसे हाफलांग का दिल भी कहा जाता है। ये लेक असम के लोगों के लिए वरदान से कम नहीं है। पहाड़ों के बीच स्थित ये झील बेहद खूबसूरत है। यहाँ आप बोटिंग भी कर सकते हैं। परिवार के साथ घूमने के लिए हाफलांग आदर्श जगह है। हाफलांग लेक में कुछ वक्त बिताकर आपको लगेगा कि हाफलांग आकर अच्छा ही किया।

3. जातिंगा

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो आपको हाफलांग का जातिंगा जरूर पसंद आएगा। बर्ड वॉचिंग के लिए चतिंगा अच्छी जगह है। ये जगह बर्ड सुसाइड के लिए भी फेमस है। अगस्त से नवंबर के बीच में यहाँ पक्षी रहस्मय तरीके से मर जाते हैं इसलिए इसे बर्ड सुसाइड भी कहा जाता है। जतिंगा हाफलांग से सिर्फ 9 किमी. की दूरी पर है। यहाँ पर आदिवासी जनजाति भी रहते हैं जिनके बारे में आप जान सकते हैं। हाफलांग आएं तो इस जगह पर आना बिल्कुल भी न भूलें।

4. माईबोंग

माहुर नदी के पहाड़ी इलाके में स्थित माईबोंग एक छोटा-सा कस्बा है। ये जगह हाफलांग से सिर्फ 44 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहाँ के खूबसूरत पहाड़ और हरियाली से भरे नजारों को देखकर आपका मन खुश हो उठेगा। ऐसी जगहों पर आकर खुश होने की वजह नहीं चाहिए होती हैं। सामने का नजारा देखिए, चेहरे पर मुस्कान अपने आप आ जाएगी। यहाँ पर कई झरने हैं जिनको आप देख सकते हैं। इसके अलावा फेमस रामचंडी मंदिर है जिसे आपको देखना चाहिए।

कब जाएं?

हाफलांग का मौसम साल भर खुशनुमा बना रहता है इसलिए आप कभी भी हाफलांग जा सकते हैं। अप्रैल से जून के बीच तेज गर्मी होती है लेकिन घूमा जा सकता है। हाफलांग जाने का सबसे बेस्ट टाइम अक्टूबर से जनवरी का है। इस दौरान हाफलांग की खूबसूरती कुछ अलग ही निखरकर आती है। सर्दी में हाफलांग और भी खूबसूरत लगने लगता है। हाफलांग में ठहरने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। यहाँ छोटे-बड़े कई होटल हैं। अपने बजट के हिसाब से इनमें रह सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

हवाई मार्गः अगर आप फ्लाइट से हाफलांग जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम एयरपोर्ट सिलचर में है। सिलचर से हाफलांग लगभग 100 किमी. की दूरी पर है। आप सिलचर से टैक्सी लेकर हाफलांग पहुँच सकते हैं।

रेल मार्गः यदि आप ट्रेन से हाफलांग जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हाफलांग में ही है। हाफलांग गुवाहटी रेल मार्ग से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। आपको गुवाहटी से हाफलांग के लिए ट्रेन आराम से मिल जाएगी।

वाया रोडः आप सड़क मार्ग से भी हाफलांग जा सकते हैं। हाफलांग से आपको सीधी बस नहीं मिलेगी। आप टैक्सी बुक करके हाफलांग जा सकते हैं। अगर आपके पास गाड़ी है तब तो आपको हाफलांग जाने में कोई समस्या नहीं आएगी।

क्या आपने असम के हाफलांग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।