असम की 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन, घुमक्कड़ों के लिए बेहतरीन तोहफा

Tripoto
Photo of असम की 5 ऑफबीट डेस्टिनेशन, घुमक्कड़ों के लिए बेहतरीन तोहफा by Rishabh Dev

वैसे तो पूरा भारत ही खूबसूरती की खदान है। कहीं पर खूब पहाड़ हैं तो कहीं समुद्र के खूबसूरत नजारे हैं। वैसे तो पूरा भारत घूमना चाहिए लेकिन ऐसा करना बहुत मुश्किल है। घुमक्कड़ों को कम से हर राज्य की कुछ चुनिंदा या अनछुई जगहों पर जाना चाहिए। असम भारत के सबसे खूबसूरत और ऑफबीट प्रदेश कहा जा सकते हैं। असम को एक्सप्लोर करने वाले कम ही लोग हैं। अगर आप असम घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको असम की कुछ जगहों पर जरूर जाना चाहिए। ऐसी ही कुछ खास जगहों की लिस्ट हमने बनाई है।

1. हाफलांग

असम का एकमात्र हिल स्टेशन की खूबसूरती देखकर आप बिना मंत्रमुग्ध किए नहीं रह सकते हैं। इस हिल स्टेशन को पूर्व का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। हाफलांग में बर्फ से ढंके पहाड़ भले ही न हो लेकिन खूबसूरती आपको हैरान कर देगी। बारक वैली के पास स्थित हाफलांग उत्तर कछर जिले में आता है। पहाड़ों वाली इस जगह पर देखने के लिए काफी कुछ है। हाफलांग में पहाड़, हरियाली और झरने तो हैं ही, इसके अलावा खूबसूरत झील है। यहाँ आकर आपको लगेगा कि किसी चित्रकार ने कैनवास पर शानदार चित्रकारी की हो। असम जाने का प्लान बनाएं तो हाफलांग को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर रखें।

2. मानस नेशनल पार्क

अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो असम का मानस नेशनल पार्क आपकी प्राथमिकता में होना चाहिए। मानस नेशनल पार्क असम की फेमस जगहों में से एक है। इसे यूनेस्को नेचुरल वर्ल्ड हेरिटेज साइट घोषित किया है। इसके अलावा मानस नेशनल पार्क को प्रोजेक्ट टाइगर रिजर्व, बायोस्फियर रिजर्व और एलिफेंट रिजर्व घोषित किया है। मानस नेशनल पार्क हिमालय की तलहटी पर स्थित है। इस पार्क में कई सारे जंगली जानवर हैं। आप यहाँ जंगल सफारी की लुत्फ उठा सकते हैं। अक्टूबर से मार्च के बीच में घूमने के लिए ये अच्छी जगह है।

3. उमानंदा आईलैंड

आपने असम के माजुली के बारे में जरूर सुना होगा। माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है लेकिन क्या आपने उमानंदा आईलैंड के बारे में सुना है? ये दुनिया का सबसे छोटा बसावट युक्त नदी आईलैंड है। उमानंदा आईलैंड असम में है जो ब्रम्हपुत्र नदी पर स्थित है। उमानंदा आईलैंड 17वीं शताब्दी में बने शिव मंदिर के लिए भी फेमस है। गुवाहटी से फेरी से आप उमानंदा पहुँच सकते हैं। ऐसी शांत और खूबसूरत जगहों पर आपको जरूर जाना चाहिए।

4. श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र

असम अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए तो जाना ही जाता है। यहाँ का कल्चर भी बेहद खास है। श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र एक सांस्कृतिक संस्था है जिसमें एक आर्ट गैलरी, म्यूजियम, ओपन थिएटर और एक पारंपरिक वैष्णव मंदिर है। देश के इस हिस्से में वैष्णव धर्म को लाने वाले धार्मिक नेता श्रीमंत शंकरदेव के नाम पर बना ये कलाक्षेत्र पंजबारी में स्थित है। इसे 1990 में राज्य सरकार द्वारा बनवाया गया था। अगर आपकी आर्ट और गैलरी में दिलचस्पी है तो आपको यहाँ जरूर आना चाहिए।

5. बराक वैली टी एस्टेट

जरा कल्पना कीजिए कि आपके चारों तरफ दूर-दूर हरे-भरे बागान हों। ऐसा नजारा हर कोई देखना चाहता है। ऐसी जगह पर जाने की कल्पना हर घूमने वाला करता है। ऐसे ही खूबसूरती आपको बराक वैली के चाय के बागानों में मिलेगी। बराक वैली दक्षिणी असम में स्थित है। भीड़भाड़ से दूर ऐसी जगह आपका मन मोह लेगी। असम की सुंदरता देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहाँ आप एक बार नहीं बार-बार आना चाहेंगे। यहीं पर दोलु लेक है जिसको आप देख सकते हैं। इसके अलावा पास में ही सिलचर कस्बा है।

इन जगहों के अलावा भी असम की कई जगहें ऐसी हैं जहाँ घूमने वालों के पैर नहीं पड़ें हैं। आप इन जगहों से असम के ऑफबीट डेस्टिनेशन को एक्सप्लोर करने की शुरूआत कर सकते हैं।

क्या आपने असम की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।