दोस्तों मानसून चल रहा हो और छुट्टी का दिन हो तो कौन नहीं चाहेगा कि कुछ तीखा हो जाए। जी हां दोस्तों अगर आप भी गर्मा गर्म पकौड़े खाने का शौंक रखते हों या आनंद लेना चाहते हैं तो आप इस मानसून के समय दिल्ली की इन फेमस जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आज हम दिल्ली की ऐसी फेमस जगहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जहां आप गरमा गर्म पकौड़ों का आनंद ले सकते हैं। तो चलिए आपका ज्यादा समय ना लेते हुए बताते हैं दिल्ली की उन फेमस जगहों के बारे में। तो जल्दी से अपनी गाड़ी उठाएं और पहुंच जाएं दिल्ली की इन बेह्तरीन जगहों पर।
1) सिताराम पकौड़ेवाले
दोस्तों मानसून का समय हो और आप दिल्ली में ही हों तो भला कौन इस सुनहरे अवसर को छोड़ सकता है। अगर आप शौपिंग करने दिल्ली के लाजपत नगर गयें हैं तो आप सीताराम पकौड़े वाले जो कि लाजपत नगर में ही स्थित है यहाँ आकर गरमा गर्म पकौड़ों का आनंद ले सकते हैं। जो कि लाजपत नगर की बहुत फेमस दुकान है। इस दुकान में आपको पकौड़े ही नहीं बल्कि तरह तरह के स्नेक्स भी मिल जाएंगे जो कि इस दुकान को फेमस बनाते हैं। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह दुकान कितनी फेमस है क्योंकि शाम के समय इस दुकान में आपको बहुत ही ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।
पता: सीताराम पकौड़ेवाला, ई-177, कृष्णा मार्केट, लाजपत नगर 1
2) खानदानी पकौड़ेवाले
दोस्तों दुकान के नाम से ही आपको इस दुकान की लोकप्रियता पता चल जाएगी। यह खानदानी पकौड़ेवाले की दुकान अपने ग्राहकों को गरमा गर्म पकौड़े सर्व करती है। इसी कारण आज भी कई सालों से पकौड़े खाने वाले शौकिया लोग यहाँ निरंतर आते हैं। सन 1960 में बनी इस दुकान के पकवानों नें आज भी अपना जायका कम नहीं किया है। इसी कारण आज भी शाम को खानदानी पकौड़ेवाले बाली इस दुकान में भीड़ देखने को मिल जाती है। यहां के पकौड़े इतने टेस्टी होतें हैं कि इनके बनते ही हाथों हाथ बिक भी जातें हैं। एक बार आप भी इस दुकान के पकवानों का लुत्फ लेने के लिए जरूर आइए। सरोजिनी नगर कभी आप शौपिंग करने आयें तो भिखाजी कामा फ्लाईओवर के पास बनी इस दुकान में जरूर दस्तक दीजियेगा।
पता: खानदानी पकौड़ेवाला, रिंग रोड, सरोजिनी नगर, भीकाजी कामा फ्लाईओवर के पास
3) परमजीत फिश पकौड़ेवाले
अगर हमारे कुछ दोस्त नॉन वेज के शौकिनी हैं और फिश पकोड़े पसंद करते हैं तो उनके लिए भी हमारे पास एक ऐसी ही दिल्ली में स्थित फेमस दुकान का पता है। जहां के फिश पकौड़े पूरी दिल्ली में प्रसिद्ध हैं। अगर आप कभी टहलते हुये या शौपिंग के लिए दिल्ली के मोती नगर आयें हों तो आप यहाँ ठीक मेट्रो स्टेशन के सामने परमजीत फिश पकौड़ेवाले की दुकान में आकर उनकी फेमस हरी चटनी के साथ फिश पकौड़े का भरपूर आनंद ले सकते हैं।
पता: परमजीत फिश पकौड़ेवाला, WZ1, मेट्रो स्टेशन के सामने, बसई दारापुर रोड, मोती नगर
4) बिंद्रा पकौड़े
सन 1989 में सुभाष नगर में बनी बिंद्रा पकौड़े की इस दुकान में खाने वाले लोगों की पसंदीदा जगहों में से एक है। आलू पालक, हरी मिर्च और सोया चाप के पकोड़े इस दुकान के सर्वश्रेष्ठ पकवानों में से एक हैं। बिंद्रा पकौड़े की दुकान में ना सिर्फ मानसूनी मौसम में बल्कि साल के बारहों महीने भीड़ देखी जा सकती है और खास तौर पर अगर हम चटनी की बात करें तो चटनी और पकौड़ों का ऐसा मिलन होता है कि खाने वाला अपनी उंगलियों को चाटने पर मजबूर हो जाता है। अगर आप भी पकोड़ों के शौकिन हैं तो आप सुभाष नगर में स्थित बिंद्रा पकौड़े वाले की इस दुकान में जरूर आयें और यहाँ के पकवानों का आनंद लीजिए।
पता: बिंद्रा पकौड़े-ए1, डीडीए मार्केट, हरि नगर, गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के पास, सुभाष नगर
5) राजेश राठौर पकौड़े वाला
मालीवाड़ा में राजेश राठौर पकौड़े वाला एक ऐसी फेमस हस्ती है जो किसी की मोहताज नहीं हैं। जिसकी दुकान मालीवाड़ा की लज़ीज़ पकौड़े बनाने बाली सबसे प्रसिद्ध दुकानों में से एक है। राजेश राठौर की इस दुकान को चलते हुए ठीक 90 साल से ऊपर हो चुकें हैं जो कि बह अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है। राजेश राठौर की यह फेमस दुकान दिल्ली राजौरी गार्डन चांदनी चौक मालीवाड़ा में मौजूद है। राजेश राठौर बताते हैं कि उनकी दुकान प्रसिद्ध होने के पीछे उनके पकवानों में पड़ने वाले बह मसाले हैं जो उनके द्वारा खुद पिसवाए जातें हैं। अगर आप कभी मालीवाड़ा आयें तो यहाँ आकर राजेश राठौर के द्वारा बनाये हुए पकौड़ों का आनंद जरूर लीजियेगा।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन: राजौरी गार्डन मालीवाड़ा
आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत