भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ?

Tripoto

क्या आपको पता है की पूरे विश्व में 1500 से ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं। इनमे से बस एक ही दक्षिणी एशिया में स्तिथ है।

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? 1/4 by Kabira Speaking
Image Credits: Cyrus Reid

इतिहास का नक़्शा बदल देते हैं ज्वालामुखी

नयी टेक्नोलॉजी इंसानी सभ्यता को बहुत सारी प्राकृतिक आपदा से बचाने का दम रखती है। धीरे-धीरे वैज्ञानिक क्लाइमेट चेंज नाम की समस्या का भी हल निकालने की दिशा में काम कर रहे हैं। पर धरती में ज्वालामुखी का फटना एक ऐसी प्राकृतिक घटना है जिसको कोई टेक्नोलॉजी नहीं रोक सकती। पूरा विश्व जैसे हमेशा ही इसके सामने बौना साबित होता है।

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? 2/4 by Kabira Speaking
Image Credits: gnuckx

पर अगर आप सही दूरी से किसी ज्वालामुखी तो फटते देखते हैं तो सच में यह एक कभी न भूलने वाला नज़ारा होता है।

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जहाँ आप इन सक्रिय जवालामुखी के मुहाने तक जा सकते हैं।

ज्यादातर ज्वालामुखी की चोटियों के ऊपर कुछ भी नहीं उगता । वहां आपको बिलकुल भी हरियाली नहीं मिलेगी। इन सक्रिय ज्वालामुखी में बस सल्फर के गड्ढे होते हैं और लावा से भरी हुई नदियां बहती हैं। इन जलती हुई नदियों को देखना ही एक अजूबे से कम नहीं होता और जायज़ है की हम में से बहुत कम लोगों ने ही ऐसा कुछ अनुभव किया होगा।

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? 3/4 by Kabira Speaking
Image Credits: geoffmacley

कुछ लोगों में सच में इतना रोमांच भरा होता है की वो ऐसा कुछ देखने के लिए कितनी भी दूर तक जा सकते हैं।

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? 4/4 by Kabira Speaking
Image Credits: Alton Chang

भारत में सिर्फ एक ही सक्रिय ज्वालामुखी है। यह ज्वालामुखी पोर्ट ब्लेयर से कुछ 135 किलोमीटर दूर बारेन आइलैंड में है। नक़्शे में देखा जाए तो पता चलेगा की यह जगह पूर्वी अंडमान अर्चिपालगो में है।

Image Credits: Arijayprasad

Photo of Barren Island, Andaman and Nicobar Islands by Kabira Speaking

कैसे जा सकते हैं बारेन आइलैंड?

बारेन आइलैंड के पास जाने के लिए आपको वन विभाग से अनुमति लेनी ज़रूरी है। अनुमति मिलने के बाद भी आप नाव में बैठ कर बारेन आइलैंड के पास तो जा सकते हैं पर आप इस द्वीप में उतर नहीं सकते। कसी भी विदेशी मूल के व्यक्ति को तो यहाँ तक आने की भी अनुमति नहीं मिलती।

पर अगर आपको इस सक्रिय जवालामुखी केदर्शन करने ही हैं तो पोर्ट ब्लेयर से चार्टर्ड उड़ानों के माध्यम से आप बारेन आइलैंड को देख सकते हैं। ये चार्टर्ड उड़ानें हेवलॉक से भी चलती हैं। पोर्ट ब्लेयर से उड़ान का किराया है Rs 7499, और हेवलॉक से Rs 4999।

Image Credits: Andaman Camp & Nicobar Tourism

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? by Kabira Speaking

बारेन आइलैंड के करीब जाने का एक और तरीका है। यहाँ आप एक डाइव बोट के माध्यम से भी पहुंच सकते हैं। इस द्वीप को घेरे हुए समंदर के बारे में कहा जाता है की यहाँ मंटा रेज़ आसानी से देखी जा सकती हैं। पानी के नीचे लावा के बहने से यहाँ समुद्र तल के नीचे ज़मीन की बनावट भी देखने लायक है।

अंडमान के बारे में एक और बात है जो यात्रियों को जाननी चाहिए। यहाँ स्तिथ नील आइलैंड में सबसे सस्ते में आपको स्कूबा डाइवर सर्टिफिकेट मिल सकता है। यहाँ कई लोग स्कूबा डाइविंग के रोमांच के लिए भी आते हैं।

Image Credits: NASA

Photo of भारत में भी है एक सक्रिय ज्वालामुखी। जानना चाहते हैं कहाँ? by Kabira Speaking

हालाँकि यह दक्षिण एशिया का अकेला सक्रिय ज्वालामुखी है पर पिछले 177 सालों से यह ज्वालामुखी बस एक बार 1995 में फटा है। आखरी बार बारेन आइलैंड में ज्वालामुखी 10 साल पहले फटते हुए देखा गया था।

क्या आप कभी बारेन आइलैंड आएं हैं? अपने सफर की फोटो, वीडियोस और कहानियां Tripoto में सबसे साझा करें।