ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने

Tripoto
25th Nov 2020
Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav
Day 1

खान-पान के दीवाने अपने लिए कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ ढूंढ लेते हैं। जायके की खुश्बू उन तक पहुंच जाती है। फिर 'फूडी' लोगों को कुछ नया और स्वादिष्ट चखने की तलाश होती है। ऐसे में यदि आप दिल्ली में हैं तो फिर आपकी चटोरी जीभ के लिए यहां बहुत कुछ है। तीखा, नमकीन, कुछ देसी और विदेशी जायका दिल्ली की खासियत है। 

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ

यदि आप पंजाबी तड़के से लेकर एकदम खांटी चटपटा देसी जायके का मजा लेना चाहते हैं तो यहां दिल्ली की कुछ जगहें आपका इंतजार कर रही हैं आज मैं आपको दिल्ली की उन चार जगहों के बारे में बताऊंगी जहां हर फूडी को जरूर जाना चाहिए क्योंकि यहां लजीज स्नैक्स और पकवान तो मिलता है वो भी 200 रुपये से कम कीमत में। तो आइए जानते है। इन बेहतरीन कैफे के बारे में।

इंडियन कॉफी हाउस

Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav
Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav

बर्गर किंग और सबवे से पहले दिल्ली में भारतीय कॉफी हाउस था। लगभग हर भारतीय राज्य में पाए जाने वाले, ये विंटेज जब भी खाने की बात आती है तो सबसे बेस्ट विकल्प होते हैं। इंडियन कॉफी हाउस की दिल्ली शाखा भी वैसी ही है। यहां वास्तव में बिरयानी की प्लेट पर दावत कर सकते हैं और इसके साथ मिल्कशेक का मजा भी ले सकते हैं वो भी सिर्फ 200 से कम रुपये में। इंडियन कॉफी हाउस पहुंचने के लिए आपको मोहन सिंह प्लेस, कनॉट प्लेस जाना होगा।

यह भी पढ़ेंः वो 10 जगहें जहाँ ₹200 से कम में भी मिलता है भरपेट स्वादिष्ट खाना

अमा कैफे

Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav
Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav

दिल्ली में बजट में खाने के विकल्पों की बात करें तो मजनू का टीला की घुमावदार गलियों का नाम सबसे पहले आता है। अमा रेस्त्रां कम कीमतों पर स्वादिष्ट तिब्बती भोजन और स्नैक्स परोसता है। 200 रुपये में यहां खाने की इतनी वैरायटी मिलेगी कि आपको विश्वास नहीं होगा। यहां पहुंचने के लिए आपको न्यू तिब्बती कैंप, मजनू का टीला जाना होगा।

चाचे दी हट्टी

Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav
Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav

खुशियों को थाली में परोसने का काम करता है चचे दी हट्टी। ये महान भोजनालय यकीनन दिल्ली में सबसे अच्छा छोले भटूरे बेचता है। इसके साथ मीठी लस्सी के गिलास पिएं और दिल न खुश हो जाए तो कहिएगा। चाचे दी हट्टी पहुंचने के लिए कमला नगर जाना होगा।

यह भी पढ़ेंः इन फूड ट्रक्स पर मिलेगा दिल्ली का बेस्ट देसी चाइनीज़ खाना

वेंगर डेली

Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav
Photo of ये है दिल्ली की सबसे चटोरी और चटपटी जगहें, यहाँ मिलेंगी ऐसी चीजें जो कभी नहीं खाई होंगी आपने by Smita Yadav

कनॉट प्लेस के ठीक बीच में स्थित, वेंगर की डेली वह जगह है जहां आपको घूमने की जरूरत है। इतना मशहूर होने के बावजूद वेंगर डेली उचित कीमत को बनाए रखा है। 200 रुपये से कम में यहां प्रॉन कॉकटेल सैंडविच और मिल्कशेक भी मिल जाएगा। यहां पहुंचने के लिए रेडियल रोड, कनॉट प्लेस जाना होगा।

तो आप जब भी दिल्ली जाए इन बेहतरीन कैफे में जरूर एक बार जाए और वहा के बेहतरीन जायके का आनंद जरूर ले। और अपने अनुभव हमे अवश्य साझा करें।

क्या आपने दिल्ली के इन बेहतरीन कैफे की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ। 

Further Reads