बूंदी ( राजस्थान )

Tripoto
3rd Mar 2014
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 1/12 by Pranshu Dubey
View of naval sagar from fort
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 2/12 by Pranshu Dubey
Gadh Palace view
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 3/12 by Pranshu Dubey
Gadh Palace view
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 4/12 by Pranshu Dubey
Evening view of Gadh palace and taragadh fort
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 5/12 by Pranshu Dubey
View of bundi from opposite side.
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 6/12 by Pranshu Dubey
Haveli Riya. A good place to stay.
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 7/12 by Pranshu Dubey
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 8/12 by Pranshu Dubey
Stepwell in taragadh
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 9/12 by Pranshu Dubey
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 10/12 by Pranshu Dubey
Wireless transmission center of police
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 11/12 by Pranshu Dubey
Aerial view of bundi from drone
Photo of बूंदी ( राजस्थान ) 12/12 by Pranshu Dubey
Aerial view of bundi from drone

एक रोज बलवंत का फ़ोन आया और उसने कहा की कोटा के पास एक अच्छा किला है जहाँ हमें जाना चाहिए । बलवंत और मैं काफी समय से दोस्त है और अक्सर कार लेकर नए रास्तो को खोजने निकल पड़ते है । हम दोनों ही फोटोग्राफर है और सामान रुचियाँ रखते है ।  

उसी दिन हमने सोचा की इस बार  होली बूंदी मे मनाएंगे ।  हमने ये यात्रा इंदौर से शुरू की । सुबह सुबह निकल पड़े और शाम तक बूंदी पहुंच जाने का लक्ष्य  बनाया । सुबह से निकले हम शाम को ६ बजे कोटा पहुंचे और फिर वहां से और आगे चलकर ५० किमी पर बूंदी आ गया । 

३-४ फ़ोन लगाकर सस्ती और अच्छी जगह की जानकारी ली । रिया हवेली गेस्ट हाउस हमे बहुत अच्छी जगह लगी । वहां के कमरे काफी साफ़ थे और कमरे से बूंदी के किले का नज़ारा भी था । कमरे का किराया ३०० रुपए प्रति रात्रि था । 
दिन भर की थकान के बाद साफ़ बिस्तर  मिल जाये तो क्या बात है । 

अगली सुबह हम सबसे पहले बूंदी के किले की और निकल गए । बूंदी मे २ किले है एक गढ़ पैलेस और दूसरा तारागढ़ । गढ़ पैलेस आपको सड़क से ही दिख जाता है और वहां पहुचने के लिए काफी काम सीडियां चलनी पड़ती है पर अगर आप तारागढ़ भी जाना चाहते है तो आपको काफी समय चाहिए और काफी सारी चढाई भी करनी पड़ती है । 

गढ़ पैलेस में एक छोटा संग्रहालय है जिसमे दिवार पर बनी हुई चित्रकारी है । अगर आप बूंदी शहर का सुन्दर नज़ारा देखना चाहे तो आप तारागढ़ की चढाई जरूर करे । तारागढ़ मे एक स्टेपवेल भी बना हुआ है और किला काफी बड़े क्षेत्र में फैला हुआ है । 

इन ३ दिनों में हमने बूंदी में बहुत सारे ड्रोन वीडियो भी लिए ताकि इस सुन्दर जगह को नए दृष्टिकोण से आपको दिखा सके । आशा है आपको ये वीडियो पसंद आयेगा । 
To watch more videos visit http://pixeldo.com/