
मैं एक स्टूडेंट हूं गुमने फिरने के साथ कुछ यादें साथ मैं लेकर या उन्हें अपने फोन मैं कैद कर लेता हु तो आज चलो अपनी बूंदी मतलब छोटी काशी की सैर करवाता हूं आज हमारा पहला दिन है और पहला ब्लॉग भी आशा करता हूं आपको सबको पसंद आएं !

आज है दूसरा दिन आज हम लेंगे बूंदी बस स्टैंड से टैंपो और निकल लेंगे नवल सागर तालाब की ओर यहां से 10–20 रुपए में टम्पू वाला आपको वहां छोड़ देगा तो शुरू करते हे आज का सफर नवल सागर तालाब यहां का नजारा ही कुछ और ह अरावली पर्वतमाला और टीवी टावर किला और शाम के टाइम तालाब के पास बैठ कर पानी को देखना और पंछियों की चहक नजारा कुछ अलग ही बना देती ही हे कब शाम से रात होती हैं पता ही नही चलता रात के समय किले का नाजरा देखने लायक है ।




Bundi tunnel बूंदी टनल शायद राजस्थान की सबसे बड़ी पहाड़ी को कर बनाई गई टनल हे। इसके कुछ वीडियो मैं आपके साथ सांझा करूंगा । ये लगभग 2 km ki बनी हुई है। कभी बूंदी आओ तो इसको जरुर देखना पहाड़ी को चीर कर बनाई गईं हे जिसके दोनो तरफ पहाड़ हे एक बार वहां जरुर जाएं और ये बूंदी से 3 से 4 km ki दूरी पर है।

4th day aaj आपको सफर करते है बूंदी के टीवी टावर की जो बना हुआ हे पहाडी के ऊपर यहां जाने के लिए हमे या तो खुद की बाइक या स्कूटी की या कोई भी बाइक रेंट पर लेनी पड़ेगी यहां जाने के लिऐ नवल सागर के पास से एक रास्ता बना हुआ है और ये रास्ता रामगढ़ टाइगर रिजर्व के बीच से निकलता है और यहां जाने के लिए हमे 2 से ३ km ऊपर की तरफ जाना पड़ेगा वहां जाने के लिए pkka रोड़ बना हुआ है तो कोई दिक्कत नी आएगी




