भारत में घूमने के लिए बहुत कुछ है। फेमस म्यूजियम, फोर्ट, किले और बाजार हैं। यहाँ कई सारी अनोखी और फेमस मार्केट्स हैं जिनके बारे में जानने के बाद आप जब भी इन मार्केट्स के आसपास ट्रैवल करेंगी तो यहाँ घूमने तो जरूर जाएंगी। ऐसे में जानते हैं कुछ ऐसी मार्केट्स के बारे में जहाँ आपको एक न एक बार जरूर जाना चाहिए। तो आइए जानते हैं।
1: जौहरी मार्केट, जयपुर
इन दिनों काफी सारे लोग जयपुर जा रहे हैं। ऐसे में आप जयपुर के जौहरी बाजार जरूर जाएं। ये बाजार हवा महल के पास ही है। यहाँ से आप राजस्थानी सामान खरीद सकते हैं। खूबसूरत पोटली पर्स से लेकर राजस्थानी स्लिंग बैग तक आप यहाँ से खरीद सकते हैं।
2: महेन्द्रपुर डायमंड मार्केट, सूरत
महिलाओं को डायमंड जूलरी काफी ज्यादा पसंद होती है। ऐसे में महेन्द्रपुर डायमंड मार्केट में आपको डायमंड सामान्य सामान की तरह बिकते हुए नजर आ जाएगा। सूरत से आप साड़ी के बाजार में भी जा सकते हैं।
3: ईमा मार्केट, इम्फाल
इस मार्केट को मदर्स मार्केट भी कहा जाता है। इम्फाल की इस मार्केट में लगभग 30,000 से ज्यादा महिलाएं एक लाइन में बैठती हैं और हाथों से बनी चीजें, जूट की टोकरियां, कपड़े , मछली, किराने का सामान बेचती हैं।
4: ज्यू टाउन, कोचि
खाना तो हर किसी के घर में बनता है। ऐसे में कोचि किला के ज्यू टाउन मार्केट में मिलने वाले मसालों की खुशबू आपको छोटी-छोटी दुकानों की तरफ खींच लेगी। ये बाजार मसालों के लिए काफी फेमस है।
5: लाद मार्केट, हैदराबाद
हैदराबाद अपने इंडियन आउटफिट के लिए काफी फेमस है। चारमिनार के पास बसे इस बाजार में चूड़ियां, किमती पत्थर और मोती मिलते हैं। छोटी-छोटी गलियों में फैला ये बाजार घूमने के लिए बेहतरीन है।
6: दादर फूल मार्केट, मुंबई
फूल हर किसी का मन मोह लेते हैं। ऐसे में मुंबई के कई फेमस बाजारों में से एक है मुंबई का दादर फूल मार्केट। यहाँ फूलों को देख कर ट्यूरिस्ट का मन खुश हो जाता है। अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो आपको इस बाजार में एक बार जरूर जाना चाहिए।
7: कन्नौज मार्केट, यूपी
अगर आप इत्र लगाना पसंद करते हैं, या फिर अगर आप इत्र को कलेक्ट करना पसंद करते हैं तो इस बाजार में जरूर जाएं। साथ ही इस मार्केट से आप गुलाब जल खरीद सकते हैं।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।