सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा

Tripoto
11th Jul 2023
Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav


          शास्त्रों में सावन माह को बहुत ही पवित्र माना गया है क्योंकि सावन का महीना देवो के देव महादेव का सबसे प्रिय महीना है।इसी लिए इस दौरान महादेव के भक्त महादेव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न शिवालयों में दर्शन और पूजा पाठ करते है।कहते है सावन माह में ही समुद्र मंथन हुआ था तब महादेव ने समुद्र से निकले हुए विष को धारण करके पूरे विश्व को बचाया था और नीलकंठ कहलाए।भक्त महादेव को जल अर्पित कर के उस विष के प्रभाव को कम करने की कोशिश करते है।इसीलिए इस माह भक्तगण कावड़ यात्रा भी निकलते हैं जिसमे पवित्र नदियों के जल को कावड़ में भर कर भक्त नंगे पांव महादेव के विभिन्न शिवालयों में पहुंच कर उन्हें वो जल अर्पित करते है।वैसे तो पूरे भारत में सावन माह को बहुत धूम धाम से मनाया जाता है लेकिन उत्तर प्रदेश में इसका विशेष उत्साह देखने को मिलता है।आज हम आप सभी भक्तजनों के लिए यूपी के कुछ विशेष मंदिरों की जानकारी ले कर आए हैं जहां आप इस सावन दर्शन पा कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है।

1.काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग,वाराणसी

काशी विश्वनाथ मंदिर भगवान भोले नाथ के 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक है।विश्वविख्यात इस महादेव के मंदिर में दूर दूर से लोग दर्शन करने आते है।ऐसी मान्यता है ही 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन मात्र से मनुष्य के सारे पाप धुल जाते है। वाराणसी जिसे काशी के नाम से भी जाना जाता है गंगा नदी के तट पर स्थित है।जो कि महादेव के प्रिय स्थानों में से एक है।कहते है काशी भगवान शिव के त्रिशूल के नोक पर स्थित है इसीलिए इसे महादेव के करीब बताया गया है और यहां दर्शन करने वाले सभी पापो से मुक्त होते है और उनकी सभी मनोकामना पूर्ण होती है।

Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav


2.गोला गोकर्णनाथ,लखीमपुर खीरी

यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में गोला तहसील में स्थित गोला गोकर्णनाथ का मंदिर यूपी में भगवान शिव के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है।कहते हैं की भगवान भोलेनाथ के सबसे बड़े भक्त रावण ने ही उन्हें यहां स्थापित किया था।एक बार जब रावण ने जिद की कि भगवान शिव को लंका चले तो महादेव ने शिव लिंग रावण को देकर कहा कि लंका पहुंचने तक वो इसे जमीन पर न रखे नही तो यह वही स्थापित हो जायेगा।लेकिन रास्ते में रावण को लघुशंका लगने के कारण उस शिव लिंग को जमीन पर रखा गया जिससे वो वही स्थापित हो गया।गुस्से में आकर रावण ने उसे अपने अंगूठे से दबा दिया । आज भी उस अंगूठे का निशान  शिवलिंग पर देखा जा सकता है।भक्त जन दूर दूर से इस शिवलिंग के दर्शन करने आते है।सावन में यहां भक्तो की भीड़ देखने को मिलती है।

Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav


3.गढ़ मुक्तेश्वर धाम,हापुड़

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में गंगा नदी के तट पर स्थित भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध मंदिर गढ़ मुक्तेश्वर धाम है। जहां महादेव के भक्त सावन माह में दर्शन और पूजा पाठ करने आते है।कहते है इस मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग की स्थापना परशुराम जी ने की थी,जिन्हे शिव का मानव अवतार भी माना जाता था। कहते है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर प्रत्येक वर्ष एक अंकुर उभरता है और उसमे देवी देवता की आकृति दिखाई देती है,यह किस प्रकार होता है आज तक इस रहस्य को कोई भी जान नही पाया।यह स्थान वल्लभ संप्रदाय का प्रमुख केंद्र भी माना जाता है।सावन महीने में यहां काफी भीड़ भाड़ होती है और मेले भी लगते है।दूर दूर से लोग यहां भगवान शिव को जल अर्पित करने आते हैं।

Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav


4.मनकामेश्वर मंदिर,प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिसे संगम नगरी भी कहते है में स्थित मनकामेश्वर मंदिर जोकि सरस्वती घाट पर स्थित है यूपी के कुछ प्रसिद्ध शिवालयों में से एक है।यहां स्थित शिवलिंग पर लोग एक साथ तीन नदियों का जल चढ़ाते है।जिससे उन पर महादेव की कृपा बनी रहे।ऐसी मान्यता है की सोमवार और नवरात्रि के दिन यहां पूजा अर्चना और जल अर्पित करने वाले की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।सावन महीने के दौरान यहां भक्तो की काफी भीड़ देखने को मिलती है।


5.लोधेश्वर महादेव मंदिर,कानपुर

गंगा नदी के तट पर स्थित कानपुर के लोधेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति दूर दूर तक फैली है।कहते है कि इस मंदिर की स्थापना पांडवो के द्वारा अज्ञातवास में की गई थी।सावन महीने में में यहां जलाभिषेक करने से और पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के पापो से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है।

6.सिंघमहेश्वर महादेव मंदिर,हमीरपुर

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में स्थित सिंघमहेश्वर महादेव मंदिर को गुप्तकालीन शिवलिंग कहा जाता है।लोगो का कहना है की यहां स्थित शिवलिंग को स्थापित नहीं किया गया है,यह स्वयं ही जमीन से प्रकट हुआ था जोकि की एक विशेष पत्र से बना है और इस शिवलिंग की सबसे खास बात यह है की यह प्रतिवर्ष बढ़ता है।इस मंदिर में दो शिवलिंग है  एक शिव का और पार्वती का शिवलिंग कहलाता है।कहते है यमुना नदी के बढ़ के कारण कुछ लोगो ने इस मंदिर को दूसरे जगह स्थापित करने की सोची और शिवलिंग को निकलने के लिए खुदाई शुरू की लेकिन बहुत नीचे तक खुदाई के बाद भी जब लोगो को इस शिवलिंग का अंत नही दिखा तो उन लोगो ने खुदाई छोर के उस शिवलिंग को वही स्थापित कर दिया और पूजा अर्चना करने लगे।कहते हैं सावन महीने में यहां जल चढ़ाने से और पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार की मनोकामना पूर्ण होती है।

Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav


7.सेमराध नाथ धाम,भदोही

सेमराध नाथ मंदिर एक ऐसा शिव मंदिर है जहां भगवान भोलेनाथ की पूजा एक कुएं में होती है।जी हां यहां स्थित शिवलिंग एक कुएं में स्थापित है।किवदंतियों के अनुसार मंदिर में स्थापित शिवलिंग की उत्पत्ति विशालकाय प्रकाश पुंज से हुई थी।मान्यता है कि एक बार एक व्यापारी नाव से यात्रा कर रहा था और गंगा नदी पर रुककर विश्राम करने लगा और उसकी आंख लग गई।उसने सपने में देख की यह तो भगवान शिव का स्थान है और इस जमीन के अंदर शिवलिंग है।उसने अपने सपने की सच्चाई जानने के लिए उस स्थान पर खुदाई शुरू की तो उसे एक चमकता हुआ शिवलिंग दिखा।उसने सोचा वो उसे अपने साथ घर ले जायेगा परन्तु जैसे ही वो शिवलिंग के समीप पहुंचता शिवलिंग थोड़ा और खिसक जाता था।बाद में हर कर उड़ने उसी गड्ढे में शिव मंदिर का निर्माण करवा दिया।

Photo of सावन में यूपी के इन शिव मंदिरों के करे दर्शन,बनी रहेगी महादेव की कृपा by Priya Yadav

तो आप भी इस सावन यूपी के इन शिव मंदिरों में दर्शन और पूजा अर्चना करके महादेव का आशीर्वाद प्राप्त करे।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Further Reads