पश्चिम बंगाल में अगर हम नार्थ बंगाल के किसी भी कोने में जाना चाहते हैं तो आना होगा चिकन नेक कहे जाने वाले सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी स्टेशन से 2 किलोमीटर दूर स्थित तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड आइए। यहां से उत्तर बंगाल के किसी भी कोने में जाने वाले बस आपको मिल जाएंगे।
उत्तरी बंगाल का पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन है दार्जिलिंग, मिरीक, कालिंपोंग, कर्सियांग, जल्दापारा अभयारण्य, चीला पाता जंगल, बक्सा अभयारण्य, लाटा गुड़ी जंगल। इसके अलावा भी बहुत सारे चाय बागान और जंगल उत्तर बंगाल में सिलीगुड़ी के आसपास बिखरे पड़े हुए हैं। कहीं पर भी आने के लिए आपको सिलीगुड़ी बस स्टैंड से बस आपको मिल जाएगा। कौन सा बस कहां कितना भाड़ा में अपने गंतव्य स्थल तक जाता है उसकी तालिका में दे रहा हूं।
आप अपने हिसाब से अपना टूर डिसाइड कर सकते हैं। तो चले आइए सिलीगुड़ी और चलिए दार्जिलिंग या किसी जंगली इलाके में। सबसे मजे की बात है कि यहां से आपको गंगटोक के लिए भी बस मिल जाएगा। अगर आप सिक्किम के किसी भी छोड़ में जाना चाहते हैं तो आपको जाना होगा पास में ही एसएनटी बस स्टैंड। जहां से आपको गंगटोक के अलावा भी पेलिंग, रा बंगला, नामची सहित सिक्किम के सभी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए बस मिल जाएगा।
तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड और एसएनटी बस स्टैंड दोनों बस स्टैंड में खाने-पीने नहाने की सुविधा उपलब्ध है। यहां आप कई घंटों तक वेट भी कर सकते हैं। हालांकि एसएनटी बस स्टैंड के कैंटीन का खाना बहुत ही स्वादिष्ट है। तेनजिंग नोर्गे बस स्टैंड का भोजनालय भी ठीक ही है।