होटल गया और गलती से होटल का ये सामान ले आया! ऐसा काफ़ी बार होता है जब हम होटल जाते हैं और गलती से या कभी जानबूझकर भी होटल का कुछ सामान साथ में ले आते हैं। सिर्फ़ लाते ही नही हैं बल्कि चोरों की तरह उस समान को छुपा-छुपा कर लाते हैं। ये किस्सा हर किसी की ज़िन्दगी में कभी-न-कभी तो ज़रूर हुआ होता है। पर क्या आपको पता है कि होटल रूम में कुछ ऐसा सामान रखा होता है जिसको आप घर ले कर जा सकते हैं। अगली बार जब भी आप होटल जाएँ तो चोरों की तरह सामान न लाना पड़े इसके लिए मैं आपसे कुछ ऐसे सामान की लिस्ट साझा कर रहा हूॅं जो होटल से फ़्री में लाए जाने वाले सकते हैं।
1. पानी की बोतल
आप जब भी होटल जाते हैं तो आप देखेंगे कि आपके होटल रूम में पानी पीने के लिए कुछ पानी की बोतल रखी होती हैं। आप पानी तो पी लेते हैं पर आपको पता नहीं होगा कि उन बोतलों को आप अपने घर ले जा सकते हैं। उन बोतलों को होटल रूम में रखा ही इसलिए जाता है ताकि आपको बार-बार पानी पीने में कोई भी समस्या न हो। पर ध्यान रहे की रूम के बाहर कैंटीन में रखी बोतल फ़्री नहीं होती, उसे ख़रीदकर घर ले जा सकते हैं।
2. चाय/कॉफ़ी किट
भारत जैसे देश में चाय और कॉफ़ी दोनों के लिए ही लोगों में बहुत प्यार है। जिसके चलते ज़्यादातर होटल चाय और कॉफ़ी बनाने का इंतज़ाम होटल रूम में ही कर के रखते हैं। पर क्या आपको यह पता है कि चाय और कॉफ़ी किट्स को आप होटल रूम से घर ले जा सकते हैं। अगली बार जाएँ तो चाय या कॉफ़ी का किट अपने साथ लाना न भूलें।
3. ओरल हाईजीन किट
होटल आपके रहने ही नहीं बल्कि आपके हाईजिन तक का ख़्याल रखते हैं। जिसके लिए होटल रूम में वो कुछ हाईजिन किट रखते हैं। जिससे उनके होटल में आए गेस्ट को कोई भी समस्या न हो। होटल आपके सफ़र और आराम का पूरा ख़्याल रखते हुए इस किट को घर ले जाने पर कोई पाबन्दी नहीं रखता।
4. स्टेशनरी
काफ़ी बार जब आप होटल जाते हैं तब आपको होटल रूम में स्टेशनरी का सामान रखा हुआ दिखता है। काफ़ी लोग उसका प्रयोग करते और कुछ नहीं करते। पर क्या आप यह जानते हैं कि स्टेशनरी के सामान को आप घर के लिए रख सकते हैं। उस सामान का आप जितना प्रयोग करना चाहें करे और उसको फ़िर अपने घर भी ला सकते हैं। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि काफ़ी बार गेस्ट अपना कुछ पर्सनल काम उसमें करते हैं और उसको होटल रूम में छोड़ नहीं सकते हैं। इसी चलते इसको घर ले जाने पर कोई मनाही नहीं है।।
5. बाथरूम का सामान
होटल के बाथरूम में आप देखेंगे गेस्ट की सुविधा के लिए साबुन, शैम्पू, बॉडी लोशन, कंडिशनर और बाथरूम स्लिपर्स रखा होता है। इस सब सामान का गेस्ट प्रयोग तो कर सकता है और साथ ही इन सब का प्रयोग करने के बाद उसे घर ले जा सकता है। ज़्यादातर फ़िल्म एक्टर और एक्ट्रेस भी इन सब सामान को घर ले आते हैं। उनका मानना है यह प्रॉडक्ट्स बहुत अच्छी क्वालिटी का होता है।
6. सिलाई किट
होटल रूम में सिलाई किट भी होता है जो कि बहुत कम लोगों को पता होता है। पर उस व्यक्ति को ज़रूर पता होगा जिसको इस सामान की ज़रूरत पड़ी हो कभी। पर क्या आप जानते हैं? आप इस सिलाई किट को घर ले कर आ सकते हैं। और आपको होटल में कोई रोकेगा भी नहीं।
7. टूथपेस्ट और टूथब्रश
जब भी हम घूमने निकलते हैं तो हम सब कुछ पैक कर लेते हैं पर काफ़ी बार हम टूथपेस्ट या टूथब्रश रखना भूल जाते हैं। ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर होटल रूम में उनके लिए टूथब्रश और टूथपेस्ट दोनों का इंतज़ाम किया गया होता है। जिनको आप इस्तेमाल करके बिना रोक-टोक के घर भी ला सकते हैं।