भारत के बेहतरीन मंदिर, जहां श्रद्धालुओं को ही नहीं घुमक्कड़ों को भी जाना चाहिए

Tripoto
Photo of भारत के बेहतरीन मंदिर, जहां श्रद्धालुओं को ही नहीं घुमक्कड़ों को भी जाना चाहिए by Musafir Rishabh

भारत विवधिताओं वाला देश है। करोड़ों लोग इस देश में रहते हैं जिनका धर्म, जाति, वेश-भूषा और आस्था अलग-अलग है। सबसे ज्यादा इस देश में हिन्दू धर्म का मानने वाले लोग हैं। शायद यही वजह है कि मंदिर में सबसे ज्यादा हिन्दुओं के है। श्रद्धालु दूर-दूर से इन मंदिरों में आते हैं लेकिन इन मंदिरों में सिर्फ श्रद्धालुओं को ही नहीं घुमक्कड़ों को भी आना चाहिए। इसकी वजह है कि ये मंदिर कुछ प्राचीन और ऐतहासिक हैं जिनका आर्किटेक्चर देखने लायक है। वहीं कुछ मंदिर इतनी ऊँचाई पर हैं कि पहुँचने के लिए पैदल चलना पड़ता है। घूमने वालों की लाइन में इसे ट्रेकिंग करते हैं। देश भर में ऐसे कई मंदिर जो देखने लायक हैं। हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे हर घूमने वाले को देखने जाना चाहिए।

1- बद्रीनाथ

उत्तराखंड के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है, बद्रीनाथ। ये मंदिर विष्णु भगवान को समर्पित है। समुद्र तल से 10,248 फीट की ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर को सिर्फ गर्मियों में देखा जा सकता है। गर्मियों में मंदिर के गेट कुछ महीनों के लिए खोल दिए जाते हैं और सर्दियों में पूरी तरह से बर्फ से ढंक जाता है। भारी संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ आते हैं। बद्रीनाथ मंदिर चार धाम के मंदिरों में आता है। पहाड़ों के बीच स्थित बद्रीनाथ मंदिर के आसपास खूबसूरत नजारों के लिए, यहाँ तक पहुँचने के लिए हर घुमक्कड़ को आना चाहिए।

2- मीनाक्षी मंदिर

मदुरै का मीनाक्षी मंदिर दक्षिण भारत के सबसे जाने-माने मंदिरों में से एक है। पहली शताब्दी का बना मीनाक्षी मंदिर का आर्किटेक्चर बेजोड़ है। मंदिर की खूबसूरत नक्काशी और बनावट को देखने के लिए घुमक्कड़ दूर-दर से यहाँ आते हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ यहाँ बनी ही रहती है। दक्षिण भारत के कल्चर को समझने के लिए भी मीनाक्षी मंदिर अच्छी जगह है। 15 एकड़ में फैला ये मंदिर एक अलग दुनिया है जिसमें कई ऐतहासिक और प्राचीन चीजें हैं। ये मंदिर घुमक्कड़ों को बहुत कुछ जानने का मौका देता है।

3- वैष्णो देवी

समुद्र तल से 5,300 फुट की ऊँचाई पर पहाड़ों पर स्थित वैष्णों देवी मंदिर श्रद्धालुओं और घूमने वालों के लिए परफेक्ट जगह है। ये मंदिर जम्मू में है और मंदिर तक पहुँचने के लिए 12 किमी. का ट्रेक करना पड़ता है। कटरा से शुरू होती कठिन चढ़ाई लगभग 5-6 घंटे में पूरी होती है। रास्ते में कई जगहें हैं जहाँ आप खा सकते हैं। अगर आप 12 किमी. नहीं चल पा रहे हैं तो खच्चर का भी सहारा ले सकते हैं लेकिन जो अनुभव पैदल चलने में मिलता है वो आपको खच्चर या घोड़े पर नहीं मिलेगा। वैष्णो देवी मंदिर एक गुफा के अंदर है जिसके लिए बहुत लंबी लाइन में लगना पड़ता है। इसके बाद आप एक किलोमीटर ऊपर भैरव बाबा के मंदिर को भी देख सकते हैं।

4- स्वर्ण मंदिर

सिखों की सबसे पवित्र जगह है अमृतसर का स्वर्ण मंदिर। हर सिख तो स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकना ही चाहता है इसके अलावा हर घूमने वाला बंदा भी यहाँ आना चाहता है। मंदिर की खूबसूरत हर किसी को यहाँ खींच लाती है। रेलवे स्टेशन से स्वर्ण मंदिर कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है। आप पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं। सोने का बने इस मंदिर में आप कुछ घंटे आराम से बिता सकते हैं। गोल्डन टेंपल का फेमस लंगर भी खा सकते हैं। आपको अमृतसर के स्वर्ण मंदिर एक बार जरूर आना चाहिए।

5- रामेश्वर मंदिर

रामेश्वर मंदिर जिसे रामनाथ स्वामी मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। रामेश्वर मंदिर चार धाम का दूसरा मंदिर है। इस वजह से श्रद्धालुओं के लिए तो रामेश्वर मंदिर का आस्था का बड़ा केन्द्र है। समुद्र से घिरे तमिलनाडु का रामेश्वर खूबसूरत जगह है। इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए घूमने वाले हरदम तैयार रहते हैं। अगर आप रामेश्वर मंदिर जाते हैं तो इस मंदिर को देखने जरूर जाएं। इसलिए नहीं कि आप भगवान मानते हैं या नहीं। आपको रामेश्वर मंदिर जाना चाहिए क्योंकि आप घुमक्कड़ हैं और घूमने वाले को हर जगह जाना चाहिए।

6- महाबोधि मंदिर

बौद्ध घर्म को मानने वाले लोगों के लिए बिहार के बोध गया का ये मंदिर सबसे पवित्र जगह है। हर साल बौद्ध धर्म को मानने वाले लाखों लोग यहाँ आते हैं। बोध गया में ही भगवान बुद्ध को पेड़ के नीचे ज्ञान की प्राप्ति हुई थी। 5वीं शताब्दी का बना ये महाबोधि मंदिर लगभग 12 एकड़ में फैला हुआ है। यूनेस्को ने इस जगह को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में शामिल किया है। आप भगवान बुद्ध का मंदिर और बोधि वृक्ष को यहाँ देख सकते हैं। गुलाबी और सफेद पत्थरों के मिश्रण से बना ये मंदिर देखने में भी बेहद खूबसूरत है।

7- ब्रह्मा मंदिर

भारत में भगवान ब्रह्मा के मंदिर कम जगहों पर हैं। उन कम जगहों में से एक है, पुष्कर। पुष्कर की खूबसूरत झील के पास स्थित ब्रह्मा मंदिर देखने लायक है। हर घूमने वाले को इस मंदिर में जाना चाहिए क्योंकि हम सबने शिव और विष्णु के बहुत सारे मंदिर देखे होंगे लेकिन ब्रह्मा के मंदिर शायद न देखे हों। इसलिए इन मंदिरों में क्या अंतर है? इसको पता करने के लिए आपको पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर को देखना चाहिए।

8- सूर्य मंदिर

भारत में सूर्य मंदिर कई जगहों पर हैं लेकिन सबसे फेमस सूर्य मंदिर कोणार्क में है। माना जाता है कि इस मंदिर को 12वीं शताब्दी में राजा नरसिम्हा देव प्रथम ने बनवाया था। 1984 में इस जगह को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल कर लिया था। इस मंदिर का कई हिस्सा टूट गया है लेकिन जो हिस्सा बचा है वो भी देखने लायक है। इन मंदिरों की बनावट और आर्किटेक्चर बेजोड़ है। इसलिए हर घूमने वालों को तो आना ही चाहिए श्रद्धालुओं को भी यहाँ आना चाहिए।

9- खजुराहो

मध्य प्रदेश के छोटे-से शहर को मंदिरों का शहर कहा जा सकता है। पूरे शहर में प्राचीन और बड़े-बड़े मंदिर हैं। जिन पर नक्काशी इतनी शानदार है कि आप उनके कायल हो जाए। मंदिरों पर ये नक्काशी जिंदगी के हर पहलू को दिखाती है। कामसूत्र के लिए फेमस खजुराहो के मंदिरों में देखने को बहुत कुछ है। इन मंदिरों को देखने के लिए आपको अपना पूरा दिन देना पड़ेगा। इसमें जैन मंदिर और बहुत सारे हिन्दू मंदिर हैं। खजुराहो घूमने वालों के लिए एक तोहफा है तो इसे छोड़िएगा नहीं।

क्या आपने इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।