भारत के इस शहर में दौड़ेगी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, नदी के नीचे बनाई गई हैं सुरंगें

Tripoto
Photo of भारत के इस शहर में दौड़ेगी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, नदी के नीचे बनाई गई हैं सुरंगें by Musafir Rishabh

हर घुमक्कड़ कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा घूम लेना चाहता है। वैसे देखा जाए तो ये बात सिर्फ़ घूमने वालों के लिए ही नहीं आम आदमी के लिए भी जायज़ है। आज सबसे कीमती चीज़ समय है। समय का बचाव करने के लिए देश की राजधानी दिल्ली में सालों पहले मेट्रो की शुरुआत की गई थी। दिल्ली मेट्रो की सफलता के बाद देश के अन्य शहरों में भी मेट्रो को हरी झंडी दे दी गयी थी। लेकिन अब जमीन के नीचे दौड़ने वाली मेट्रो पानी के नीचे भी चलेगी और ऐसा करने वाला पहला शहर कोलकाता होगा।

Photo of भारत के इस शहर में दौड़ेगी देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो, नदी के नीचे बनाई गई हैं सुरंगें by Musafir Rishabh

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर परियोजना, जो भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो सेवा होगी, के जून 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की ज़िम्मेदारी कोलकाता मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपी गई है। मेट्रो लाइन, जो हुगली नदी के नीचे एक खंड के साथ कोलकाता के रास्ते साल्ट लेक को हावड़ा से जोड़ेगी, वर्तमान में सेक्टर V और सियालदह स्टेशनों के बीच चालू है। केएमआरसी ने एक बयान में कहा, "सियालदह से हावड़ा मैदान तक बैलेंस सेक्शन को चालू करने का लक्ष्य जून 2023 है।" परियोजना की कुल 16.55 किमी लंबाई में से सेक्टर V और सियालदह के बीच 9.30 किमी लंबाई है। शेष 7.25 किलोमीटर की लंबाई एक साल से भी कम समय में चालू होने की संभावना बताई जा रही है।

परियोजना के पूरा होने से लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि यह मेट्रो व्यस्त हावड़ा और सियालदह रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ एस्प्लेनेड में कोलकाता मेट्रो की उत्तर-दक्षिण लाइन को जोड़ेगी। कुल 16.55 किमी लंबाई में से भूमिगत खंड 10.8 किमी लंबा है। परियोजना, जिसे पहले दिसंबर 2021 तक पूरा किया जाना था, को सुरंग के काम के दौरान मध्य कोलकाता के बोबाजार में दुर्घटनाओं के कारण देरी का सामना करना पड़ा है।

क्या आपने कोलकाता की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।