खारदुंग ला को छोड़िए, लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरेबल पास की यात्रा कीजिए

Tripoto
Photo of खारदुंग ला को छोड़िए, लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरेबल पास की यात्रा कीजिए by Musafir Rishabh

रोमांच का शौकीन अपने लिए नई-नई जगहें खोजता ही रहता है। अगर आपको नहीं पता है तो एक नये ठिकाने के बारे में मैं बता देता हूं। अगर मैं पूछूं कि भारत की सबसे ऊँची मोटरेबल पास कौन-सा है? तो आपके जेहन में क्या आएगा, खारदुंग ला। अगर आप भी यही सोचते हैं तो आप गलत हैं। खारदुंग ला से भी ऊँचा एक पास है जिसकी यात्रा आप कर सकते हैं। एडवेंचर पसंद घुमक्कड़ों के लिए लद्दाख का उमलिंग ला पास बेस्ट है। अब खारदुंग ला को छोड़िए और भारत के सबसे ऊँचे मोटरेबल पास को एक्सप्लोर कीजिए।

Photo of खारदुंग ला को छोड़िए, लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊँचे मोटरेबल पास की यात्रा कीजिए 1/1 by Musafir Rishabh

उमिलंग ला पास भारत का ही नहीं दुनिया का सबसे ऊँचा मोटरेबल पास रोड है। उमलिंग ला पास समुद्र तल से 19,300 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। लद्दाख के इंडो चाइना बॉर्डर पर बना ये पास चिसमुले और देमचुक गाँवों को जोड़ता है। ये पास 2017 में बनकर तैयार हुआ था। उमलिंग ला पास हानले गाँव से लगभग 105 किमी. की दूरी पर है। लेह से हानले गाँव की दूरी लगभग 255 किमी. की दूरी पर है। अगर आप बाइक से उमलिंग पास जाने का सोच रहे हैं तो आपको लेह से लगभग 360 किमी. की यात्रा करना होगी।

उमलिंग ला पास माऊँट एवरेस्ट के बेस कैंप से भी ज्यादा ऊँचाई पर स्थित है। यही वजह है कि यहाँ हमेशा मौसम ठंडा बना रहता है। सर्दियों में तो तापमान -40 डिग्री तक पहुँच जाता है। इसलिए उमलिंग ला पास की यात्रा करना आसान नहीं है। रोमांच और थ्रिल से भरा ये रास्ता आपके लिए किसी परीक्षा से कम नहीं है।

कब जाएं?

उमलिंग ला पास इतनी ऊँचाई पर स्थित है कि यहाँ साल भर ठंड बनी रहती है। नवंबर से लेकर मई तक ये जगह बर्फ से ढंकी रहती है। शायद यही वजह है कि इस दौरान कोई भी यहाँ जाने के बोर में नहीं सोचता। उमिलंग पास जाने के लिए सबसे सही सही जून है। जून में मौसम भी साफ होता है और रोड को भी खोल दिया जाता है। आप जून में उमलिंग ला पास जाने का प्लान बना सकते हैं।

परमिट

उमलिंग ला पास इंडो-चाइना बॉर्डर के बहुत नजदीक है इसलिए आपको यहाँ जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेना होगा। आप इस परमिट को ऑनलाइन भी ले सकते हैं और उसके बाद टूरिस्ट इंर्फोमेशन सेंटर लेह में स्टांप लगवाना होगा। इसके अलावा आप लेह में ऑफलाइन परमिट ले सकते हैं। अगर आप देमचोक की तरफ से आ रहे हैं तो आपको आगे जाने के लिए आर्मी से परमिशन लेनी होगी। अगर आपका आर्मी में संपर्क है तभी आपको परमिशन मिल सकती है।

कैसे जाएं उमिलंग ला पास?

उमलिंग पास जाने के लिए तीन रास्ते हैं। आप तीनों में से किसी से भी उमलिंग ला तक पहुँच सकते हैं।

रूट 1: लेह से हानले

उमलिंग ला पास जाने का ये सबसे सामान्य और फेमस रूट है। ज्यादातर लोग इसी रूट से हानले होते हुए उमलिंग ला पहुँचते हैं। आप लेह से करू, चुमाथांग होते हुए हानले पहुँचेंगे। इस रूट से हानले 275 किमी. की दूरी है। जिसे पूरा करने में 9-10 घंटे लगेंगे। हानले से आप उमलिंग ला फोटी ला होते हुए पहुँच जाएंगे।

लेह-करू-उपशी-चुमाथांग-माहे-न्योमा-लोमा-हानले-फोटी ला-फोटीले-उमलिंग ला

रूट 2: पैंगोंग लेक टू हानले

हानले पहुँचने का दूसरा रूट पैंगोंग लेक से होकर जाता है। इस रूट में आपको मेराक, चुसुल और लोमा गाँव मिलेंगे। पैंगोंग से हानले लगभग 176 किमी. है। ये रास्ता छोटा है लेकिन कई जगहों पर खराब होने की वजह से समय लगता है। हानले पहुँचने में आपको 8-9 घंटे का समय लगेगा।

पैंगोंग-मेराक-ककसटेट-चुसुल-त्सागा ला-लोमा-हानले

रूट 3: देमचोक-उमलिंग ला

फुकचे, कोयुल और दोमचुक होते हुए आप इस रूट से उमलिंग ला पास पहुँच सकते हैं। ये रास्ता बेहद खूबसूरत है लेकिन ये सुंदरता आप तभी देख पाएंगे जब आर्मी आपको आगे जाने की अनुमति देगी। रास्ते में मिलने वाले खूबसूरत गाँवों को भी देख सकते हैं। आप यहाँ से चाइना बार्डर भी देख सकते हैं। अगर आप किस्मत वाले हुए तो आपको ये नजारा देखने को मिल सकता है।

फुकचे-कोयुल-दोमचुक-उमलिंग ला

कहाँ ठहरें?

उमलिंग ला पास जाने में आपको ठहरने की कई जगहें मिलेंगी। हानले गाँव में आपको कुछ गेस्ट हाउस और होमस्टे मिल जाएंगे, जहाँ आप रूक सकते हैं। आप अपने साथ टेंट जरूर रखें। हानले के बाद अगर रहने के लिए कुछ जगह नहीं मिलती है तो टेंट लगाकर रात बिता सकते हैं। इसकी नौबत शायद ही पड़ेगी क्योंकि रहने की कोई न कोई जगह मिल ही जाएगी।

टिप्सः

1. समुद्र तल से 19 हजार फीट की ऊँचाई पर हवा बहुत तेज चलती है। अगर आपको दिल से जुड़ी कोई बीमारी है तो उमलिंग ला पास की यात्रा न करें।

2. ठंड से बचने के लिए अपने साथ जरूरत से ज्यादा गर्म कपड़े रखें।

3. अपने साथ अतिरिक्त ऑक्सीजन जरूर रखें।

4. अपने साथ खाने के लिए कुछ जरूर रखें क्योकि हानले के बाद आपको कम ही जगह पर ढाबा दिखाई देंगे।

5. अपने साथ मेडिकल किट जरूर रखें।

6. हानले के बाद आप नेटवर्क जोन से बाहर हो जाएंगे।

7. उमलिंग पास से सबसे नजदीकी पेटोल पंप करू में है जो हानले से लगभग 200 किमी. की दूरी पर है। इसलिए अपने साथ पेटोल अलग से जरूर रखें।

8. लेह से अपने साथ कैश रखकर चलें क्योंकि आपको यहाँ कोई एटीएम नहीं मिलेगा।

क्या आपने उमलिंग ला मोटरेबल पास की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।