उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा ।

Tripoto
19th Feb 2022
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

मान लेते हैं आप घुमक्कड़ किस्म की प्रजाति हैं जो खूबसूरत तस्वीरें लेने का शौक रखते हैं, आप अपने हर एक्सपीरियंस को तस्वीरों में कैद कर लेते हैं और दुनिया के साथ उन्हें साझा करने में पीछे नहीं हटना चाहते तो जनाब मैं और आप एक ही कश्ती पर सवार हैं।

अपने इसी शौक को परवाज़ देते हुए हम उत्तराखंड के एक ऑफबीट ट्रेक की तरफ निकल गए । इस ट्रैक का नाम है  *नागटिब्बा*

अगर आप एक ट्रैक पर जाने की सोच रहे हैं तो बिना ट्रेल की चढ़ाई करने  के लिए तैयार रहें। सम्मिट पर पहुंचने के लिए आपको लगभग 9 घंटों का ट्रेक करना होगा, पर यकीन कीजिए मेहनत बेकार नहीं जाएगी।सम्मिट पर पहुंचते ही जो नज़ारा देखने को मिलता है उसे शब्द नही दिया जा सकता।
जो हमने देखा वो अवाक कर देने वाला था, बर्फ की सफेद चादर क्षितिज तक फैली हुई थी जिस पर हल्की सूरज की रोशनी पड़ती तो लगता कांच के करोड़ों टुकड़े बिखर गए हों, हर तरफ शून्यता थी और मन में गहरा सुकून। हर 5 मिनट पर आजाने वाला बर्फीला तूफान हमे एक जगह रुकने नही दे रहा था फिर भी हमने उस खूबसूरत नज़ारे को आंखों, दिलों और कैमरों में कैद कर लिया।

ट्रैक करते हुए कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी है-
1. काली बर्फ/ब्लैक आइस के बारे में पता होना चाहिए। यह फिसलन भरी और खतरनाक हो सकती है।

2. जो लोग इसे आसान ट्रेक कहते हैं, वे ये नही बताते की यह trek मौसम के हिसाब से आसान या कठिन हो जाता है। यह गर्मियों में चढ़ने में जितना आसान है, सर्दियों में (Jan-Feb) उतना ही जटिल।
मैं तुंगनाथ चंद्रशिला, त्रियुंड गई हूं। और मुझे यह ट्रेक थोड़ा कठिन लगा।

3. चोटी तक पहुंचने के लिए आपको शारीरिक रूप से फिट होना होगा, जो कि झंडी टॉप है। नाग टिब्बा टॉप नहीं। नाग टिब्बा टॉप वह जगह है जहां मंदिर स्थित है, वहां से झंडी टॉप 1.5 किमी आगे है। इन 1.5km को कवर करना मुश्किल है। लेकिन अगर आप बर्फ और खूबसूरत पहाड़ों से प्यार करते हैं, तो जरूर जाएं।

We had a cup of tea and biscuits in middle of nowhere amid the snowstorm.. Hats of to these localities to live in such extremes

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Tried to look cute when i actually wasn't able to feel my toes

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

The climb was hard due to this snow resistance, we managed anyway

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

The landscape

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Click click

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Picturesque site, one can't take their eyes off

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Group of 7+guide and -18°C temp_Quite a ride

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

And thelove🥺

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Everyone got their sleeping bags and clunched themselves to prepare themselves for the big day

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi
Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

Its all cloudy outside our mudhouse

Photo of Nagtibba trek/ Trekking by Pragati trivedi

कहां रूके-
जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कहां रूके-

जहां तक ​​ठहरने की बात है। बेस कैंप में रहें। हमने शुभम कैंप के जरिए कैंप बुक किया। हमारे गाइड एक 58 साल के दिलचस्प और खूसमिजाज इंसान थे, उनका बेसकैंप पंतवारी गांव से करीब 6km ऊपर था। आम दिनों में कैंप्स में रुकने का प्रबंध होता है पर बारिश और बर्फ की वजह से हम मडहाउस  में रुके, जहा उन्होंने अपने बेटे रचित को पहले ही भेज रखा था जिन्होंने हमारी शाम की चाय और पकोड़ो का इंतजाम कर रखा था। यहां घर को गर्म रखने के लिए आग का अच्छा प्रबंध था, गर्म पानी, स्लीपिंग बैग, स्वादिष्ट खाना सभी जरूरत की चीज मुहैया कराई गई थी।

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

we were 11 strangers in a group ended up being closest friends

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

smiling faces wd their frozen toes

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Meet Rachit- He prepared all the yummy food we had at basecamp_ he had some interesting stories for you all

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Look at this white wonderland

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Forever favourite

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi

Ofcourse, How can we forget having Maggie in mountains

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कैसे पहुंचे-


कैसे पहुंचे-

आप 5000 फीट पर स्थित पंतवारी गांव से शुरू करते हैं और नागटिब्बा टॉप तक पहुंचने के लिए वहां से लगभग 9 किमी तक ट्रैक करना पड़ता है की आवश्यकता होती है।

9900 फीट के करीब एक हल्का ऊंचा ट्रेक समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता के साथ, प्रकृति के साथ अकेले समय के लिए एक तम्बू पिच करने के लिए भी एक महान जगह है।


कैसे पहुंचे-

नाग टिब्बा ट्रेक के लिए शुरुआती बिंदु जो मुख्य नैन बाग शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर है।
ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है - पंतवारी गाँव से शुरू होकर बकरी गाँव के आधार शिविर और आधार शिविर से नाग टिब्बा शिखर तक। उच्च ऊंचाई पर ट्रेक की कुल दूरी लगभग 7-8 किलोमीटर है लेकिन यह रोमांच के लायक है।आप 5000 फीट पर स्थित पंतवारी गांव से शुरू करते हैं और नागटिब्बा टॉप तक पहुंचने के लिए वहां से लगभग 9 किमी तक ट्रैक करना पड़ता है की आवश्यकता होती है।

9900 फीट के करीब एक हल्का ऊंचा ट्रेक समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता के साथ, प्रकृति के साथ अकेले समय के लिए एक तम्बू पिच करने के लिए भी एक महान जगह है।


कैसे पहुंचे-

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट नैन बाग शहर से लगभग 16 किलोमीटर दूर है।
ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है - पंतवारी गाँव से शुरू होकर बकरी गाँव के आधार शिविर और आधार शिविर से नाग टिब्बा शिखर तक। उच्च ऊंचाई पर ट्रेक की कुल दूरी लगभग 7-8 किलोमीटर है लेकिन यह रोमांच के लायक है।आप 5000 फीट पर स्थित पंतवारी गांव से शुरू करते हैं और नागटिब्बा टॉप तक पहुंचने के लिए वहां से लगभग 9 किमी तक ट्रैक करना पड़ता है की आवश्यकता होती है।

9900 फीट के करीब एक हल्का ऊंचा ट्रेक समृद्ध प्राकृतिक सुंदरता के साथ, प्रकृति के साथ अकेले समय के लिए एक तम्बू पिच करने के लिए भी एक महान जगह है।


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड

It's the wrap

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड


कैसे पहुंचे-
दिल्ली से वोल्वो या आर्डिनरी बस द्वारा देहरादून आईएसबीटी जाना होता है और आईएसबीटी से कैब के जरिए पंतवारी गांव जाना पड़ता है।

नाग टिब्बा ट्रेक का स्टार्टिंग प्वाइंट पंतवारी गांव ही है

ट्रेक को दो भागों में विभाजित किया गया है -
1. पंतवारी गाँव से शुरू होकर goat village में बेसकैंप तक
2.बेसकैंप से नाग टिब्बा सम्मिट तक।

ट्रैक की कुल दूरी लगभग 8-9 किलोमीटर है।

कुल खर्चा-
2500₹ पर हेड

It's the wrap

Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi
Photo of उत्तराखंड का ये बेहद सस्ता विंटर ट्रैक Instagram पर आपको हिट कर देगा । by Pragati trivedi