कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास!

Tripoto

अगर आपका जन्म भारत के इस इलाक़े में हुआ है या फिर आपने अपनी ज़िंदगी का कुछ हिस्सा यहाँ कहीं बिताया है जो सांस्कृतिक और राजनैतिक रूप से भारत का सबसे महत्त्वपूर्ण स्थान है तो बकैती तो आपके रगों में दौड़ती होगी। हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश की, जिसे यहाँ के लोग कहते हैं यूपी...। वह राज्य, जिनके पास कुछ नहीं है लेकिन भौकाल एकदमै टाइट है। यहाँ के वन लाइनर ख़ुद में ही मीम हैं। तो आइए, पेश है यूपी की आम भाषा में बोले जाने वाले कुछ शब्द और मुहावरे, जो आपको अंग्रेज़ी और चिकनी हिंदी के माहौल से दूर लेजा कर सीधे आपके गाँव में पटक देंगे:

1. जब कोई मामला बिगड़ जाए और आपको इसकी ख़बर अपने दोस्तों को देनी हो तो आपकी ज़ुबान से जो पहले शब्द फिसलते हैं:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 1/10 by Kanj Saurav

2. जब आपको अपने दोस्त को किसी के क़रीब जाने से पहले उसके साथ आने वाली मुसीबत की चेतावनी देनी हो:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 2/10 by Kanj Saurav

3. अगर आपको कोई बेवजह परेशान कर रहा हो या फ़िज़ूल की बातें कर रहा हो, आप उसे ये आख़िरी चेतावनी देते हैं:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 3/10 by Kanj Saurav

4. जब आप किसी से सवाल कर रहे हों और वो कुछ भी जवाब न दे रहा हो:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 4/10 by Kanj Saurav

5. आप अपने पसंदीदा लोगों के कारनामों की तारीफ़ ऐसे करते हैं:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 5/10 by Kanj Saurav

6. जब आपको शक़ हो जाए कि आपका दोस्त इंसान की शक़्ल में जानवरों जितनी बुद्धि लिए घूम रहा है:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 6/10 by Kanj Saurav

7. आप किसी के नखरों और ना-नुकुर का ऐसे जवाब देते हैं:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 7/10 by Kanj Saurav

8. अगर किसी को आपको अपना रुतबा दिखाना हो:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 8/10 by Kanj Saurav

9. जब किसी की ख़ुद की बड़ाईयाँ और कारनामों के क़िस्से ख़त्म ही ना हों:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 9/10 by Kanj Saurav

10. जब आपसे कोई ऐसी बात करे जो मुमक़िन ही न हो:

Photo of कनपुरिया हैं बे! कानपुर के वो देसी डायलॉग, जो इस जगह को बनाते हैं ख़ास! 10/10 by Kanj Saurav

जब दो दोस्तों की लड़ाई हो रही हो तो अनायास ही मुँह से निकलने वाले शब्द कुछ ऐसे होते हैं।

मारेंगे कम, घसीटेंगे ज्यादा।

पूरी दुनिया में लोगों की 'पिटाई' होती है, लेकिन कानपुर के लोग पलटकर ऐसा जवाब दे सकते हैं।

हौंक दिए जाओगे।

किसी की बड़ाई करने के लिए कनपुरिया लोग ज़्यादातर इस लाइन का इस्तेमाल करते हैं

झाड़े रहो कलक्टरगंज।

जब आप किसी कनपुरिये को परेशान कर रहे हों तो उसका जवाब आएगा

काहे चरस बो रहे हो बे हमाइ जिन्दगी में।

आपने इनमें से कितनी बातें इस्तेमाल की हैं? हमें कॉमेंट्स में लिख कर बताएँ।