मध्य प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है जमीन के नीचे बसा पातालकोट

Tripoto
Photo of मध्य प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है जमीन के नीचे बसा पातालकोट by Musafir Rishabh

विवधिताओं से भरे भारत के कोने-कोने में खूबसूरती पसरी हुई है। सुंदरता ऐसी कि हर व्यक्ति को घुमक्कड़ी का कीड़ा लग जाए। अगर आपको घूमने का, नई जगहों पर जाने का चस्का लग गया तो ये दुनिया आपके लिए सुंदरता से भरने लगेगी। भारत कितना खूबसूरत है कि ये घर के बाहर कदम निकालने के बाद ही समझ आएगा। इसी देश में खूबसूरत और ऐतहासिक जगहों से भरा हुआ है। मध्य प्रदेश की ज्यादातर जगहों पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं लेकिन कुछ जगहें हैं जिनके बारे में कम लोगों को पता है। आज ऐसी ही एक जगह की सैर करते हैं जो जमीन से काफी नीचे हैं। मध्य प्रदेश का पातालकोट आपका मन मोह लेगा।

Photo of मध्य प्रदेश की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है जमीन के नीचे बसा पातालकोट 1/1 by Musafir Rishabh

सतपुड़ा की पहाड़ियों में स्थित पातालकोट छिंदवाड़ा जिले में है। छिंदवाड़ा से लगभग 80 किमी. की दूरी पर पातालकोट स्थित है। यहाँ पर शहरों का शोर, भीड़भाड़ देखने को मिलेगी। मध्य प्रदेश की इस जगह पर आपको सिर्फ सुकून मिलेगा। मध्य प्रदेश के पातालकोट के बारे में कई पौराणिक कथाएं हैं। कहा जाता है कि राम-रावण के युद्ध में मेघनाद भगवान शिव की पूजा करने के लिए यहीं पर आया था। जिसे हनुमान ने भंग कर दिया था। यही वजह है कि यहाँ पर भगवान शिव और मेघनाद दोनों की पूजा होती है।

समुद्र तल से 1,700 फीट की ऊँचाई पर स्थित पातालकोट चारों तरफ से पहाड़ और जंगलों से घिरा हुआ है। इन जंगलों में लगभग 12 गांव हैं। जिनमें भरिया और गोंड जनजाति के 1500 से 2 हजार आदिवासी रहते हैं। पातालकोट के कुछ गांव इतने नीचे हैं कि यहाँ पर कुछ ही घंटों के लिए धूप आती है। ऐसे खूबसूरत और हैरान कर देनी वाली जगह की सैर जरूर करें।

कैसे पहुँचे?

काफी समय पहले तक पातालकोट पहुँचना कठिन था। अब यहाँ के आदिवासी गाँव लोगों का स्वागत करते हैं। पातालकोट जाने के कई रास्ते हैं। जिनमें आपको पगडंडियों से होकर गुजरना पड़ेगा।

फ्लाइट सेः अगर आप हवाई मार्ग से पातालकोट जाना चाहते हैं तो भोपाल या जबलपुर एयरपोर्ट आना होगा। यहाँ से आप टैक्सी या बस से छिंदवाड़ा पहुँच सकते हैं। छिंदवाड़ा से टैक्सी लेकर पातालकोर्ट पहुँचा जा सकता है।

ट्रेन सेः यदि आप ट्रेन से पातालकोट जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम रेलवे स्टेशन भोपाल/जबलपुर है। यहाँ से आप आराम से पातालकोट पहुँच सकते हैं।

वाया रोडः आप वाया रोड आने का प्लान बना रहे हैं तो मध्य प्रदेश के बड़े शहरों से बसें मिल जाएंगी। इसके अलावा अगर आप खुद की गाड़ी से आ रहे हैं फिर तो आपको कोई दिक्कत नहीं आएगी। आराम से पातालकोट पहुँच सकते हैं।

कब जाएं?

वैसे तो आप पातालकोट पूरे साल में कभी भी आ सकते हैं लेकिन सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी का माना जाता है। उस समय ये जगह पूरी तरह से निखरकर सामने आती है। इस दौरान आपको बिना किसी दिक्कत के इस जगह को अच्छे-से एक्सप्लोर कर पाएंगे। बारिश में भी जगह बेहद खूबसूरत होती है लेकिन उस समय घूमना थोड़ा मुश्किल होता है। आपको अक्टूबर से फरवरी के बीच पातालकोट घूमने का प्लान बनाना चाहिए।

कहाँ ठहरें?

पातालकोट टूरिज्म के लिए अभी बहुत ज्यादा विकसित नहीं हुई है इसलिए यहाँ आपको बहुत ज्यादा ऑप्शन नहीं मिलेंगे। अगर आप बिना सुविधाओं वाली जगहों पर रह सकते हैं तो पातालकोट में रूकने में कोई दिक्कत नहीं है। इसके अलावा यहाँ से कुछ ही दूर पर तामिया हैं जहाँ पर कई सारे रिजॉर्ट हैं और पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस भी हैं जिसमें आप ठहर सकते हैं।

क्या करें?

1. एक्सप्लोर करें

किसी भी जगह पर जाते हैं तो उस जगह पर घूमते ही नहीं है, उस जगह को जानते और समझते भी हैं। उस जगह को एक्सप्लोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि पैदल चलें। आप यहाँ के आदिवासियों से बात कर सकते हैं। उनकी लाइफस्टाइल और कल्चर के बारे में भी अच्छे-से जान सकते हैं। यहाँ के आदिवासी जड़ी-बूटियां बनाते हैं, उसको भी देख सकते हैं। साल भर में एक बार यहाँ पर एक महीना का मेला लगता है। आदिवासी जनजाति के कल्चर जानने के लिए ये मेला बेस्ट रहेगा।

2. खूबसूरत पहाड़

अगर आपको मध्य प्रदेश के सबसे खूबसूरत और अनोखे रूप को देखना है तो फिर पातालकोट से अच्छी जगह कोई नहीं है। दूर-दूर तक फैले पहाड़ और उन पर पसरी हरियाली किसी को भी अपने आगोश में ले लेगी। यहाँ के पहाड़ और जंगल किसी को भी मदहोश कर देंगे। ऐसी प्राकृतिक सुंदरता के बीच आप रिलैक्स महसूस करेंगे। अगर आप मध्य प्रदेश में अच्छे-से घूमना चाहते हैं तो आपको पातालकोट घूमने का प्लान जरूर बनाना चाहिए।

3. शाम मस्तानी

पातालकोट की शाम देखने के बाद आपको ये जगह और भी खूबसूरत लगने लगेगी। इन पहाड़ों और जंगलों के बीच एक झरना है। वहाँ आप घंटो बैठ सकते हैं और सनसेट होने का इंतजार कर सकते है। ऐसा इंतजार करना किसी को भी अखरता नहीं है। यहाँ बैठकर आप सूरत डूबते हुए देख सकते हैं। जब आसमां सुर्ख लाल हो जाएगा तो ये आपके लिए ये दुनिया और घुमक्कड़ी सबसे प्यारी चीजों में से एक होंगे।

4. एडवेंचर

यदि आप घुमक्कड़ी के साथ-साथ एडवेंचर के भी शौकीन हैं तो मध्य प्रदेश का पातालकोट आपके लिए एक नया डेस्टिनेशन हो सकता है। यहाँ पर आप पहाड़ों और जंगलों में ट्रेकिंग कर सकते हैं। हाइकिंग के अलावा कैंपिंग भी कर सकते हैं। इन पहाड़ों में घूमते हुए आपको ऐसी खूबसूरती मिलेगी जैसी कहीं और न देखी होगी। हर किसी को मध्य प्रदेश के पातालकोट की सैर जरूर करनी चाहिए।

क्या आपने मध्य प्रदेश के पातालकोट की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।