मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत

Tripoto
Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत by Rishabh Dev

मिजोरम भारत के सबसे खूबसूरत प्रदेशों में से एक है। पूर्वोत्तर के लगभग सभी राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण हैं। ठीक वैसे ही मिजोरम के लगभग 90 फीसदी हिस्से पर जंगल ही जंगल हैं जो इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। जंगल मिजोरम के लोगों के लिए कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण हैं। वे इनसे अपने कई घरेलू सामान और बाजार में बेचने के उत्पाद बनाते हैं। इतना घने जंगल होने की वजह से मिजोरम में बहुत सारी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरीज हैं, कई तो बेहद खूबसूरत हैं। प्रकृति प्रेमियों के लिए मिजोरम की वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरीज किसी जन्नत से कम नहीं हैं। मिजोरम की ये सैंक्चुरीज आपको प्राकृति सौंदर्य से लेकर एडवेंचर तक ले जाएंगी। हमने आपकी सहुलियत के लिए मिजोरम की कुछ वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी की लिस्ट बनाई है। इन सैंक्चुरी में आपको जरूर जाना चाहिए।

1. डंपा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 1/8 by Rishabh Dev
श्रेय: फेसबुक।

डंपा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मिजोरम की सबसे फेमस सैंक्चुरी में से एक है। ये सैंक्चुरी बहुत सारे जानवरों और पक्षियों का घर है। 1985 में डंपा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी की स्थापना की गई थी। यहाँ पर आप लेपर्ड, हिरण, जंगली भालू जैसे जानवरों को देख सकते हैं। पहले यहाँ पर बंगाल टाइगर भी होते थे लेकिन अब यहाँ पर बंगाल टाइगर नहीं बचे हैं। जानवरों के अलावा आप यहाँ पर बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। नेचर लवर को जगह शांति और सुकून देगी। आपको यहाँ पर एक बार जरूर आना चाहिए।

2. लेन्गटेंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

लेन्गटेंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मिजोरम की नहीं भारत की सबसे खूबसूरत सैंक्चुरीज में एक है। ये सैंक्चुरी मिजोरम के चमाफी जिले में स्थित है। मिजोरम की दूसरे सबसे ऊँची चोटी भी इसी सैंक्चुरी में है। लेन्गटेंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी का पूरा जंगल अल्पाइन के पेड़ों से घिरा हुआ है। आप यहाँ पर पक्षियों को उन प्रजातियों को देख पाएंगे जिनको आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। फैमिली और दोस्तों के साथ इस सैंक्चुरी को देखने का प्लान बनाएं।

3. न्गेंगपुई वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 2/8 by Rishabh Dev

यदि आप पक्षियों और जानवरों की ऐसी प्रजातियों को देखना चाहते हैं जो बहुत कम पाई जाती हो तो आपको मिजोरम के न्गेंगपुई वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी जरूर आना चाहिए। यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। आप यहाँ पर हाथी, टाइगर, इंडियन बाइसन, लेपर्ड और जंगली बिल्ली जैसे जानवरों को देख सकते हैं। इसके अलावा हिमालयन काला भालू जैसे कई दुर्लभ जानवर भी देखने को मिल सकते हैं। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो मिजोरम के न्गेंगपुई वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में बहुत कुछ देखने का मौका मिलेगा।

4. पुआलरेंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 3/8 by Rishabh Dev

पुआलरेंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मिजोरम की सबसे अच्छी सैंक्चुरीज में से एक है। ये सैंक्चुरी आइजॉल से लगभग 115 किमी. की दूरी पर स्थित है। यहाँ पर आपको जानवरों और पक्षियों की कई सारी वैरायटी को देखने का मौका मिलेगा। ये जगह मिजोरम की सबसे ऊँची जगह पर स्थित है। यहाँ का नजारा देखकर आपको मिजोरम से यकीनन प्यार हो जाएगा। अगर आपको प्रकृति के बीच शांति और सुकून के साथ कुछ पल बिताना अच्छा लगता है तो ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी। आपको अपने किसी खास के साथ मिजोरम की पुआलरेंग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी को देखने आना चाहिए।

5. तावी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 4/8 by Rishabh Dev
श्रेय: फेसबुक।

अगर आप मिजोरम की सबसे पुरानी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी को देखना चाहते हैं तो आपको तावी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी जरूर जाना चाहिए। तावी वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मिजोरम की सबसे पुरानी सैंक्चुरीज में से एक है। ये जगह आइजॉल से लगभग 100 किमी. की दूरी पर है। ये सैंक्चुरी बहुत सारे जानवरों और पक्षियों का घर है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं तो जानवरों और पक्षियों को देखते हुए कुछ वक्त तावी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में जरूर बिताना चाहेंगे।

6. थोरांगत्लांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 5/8 by Rishabh Dev

थोरांगत्लांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मिजोरम की सबसे मुख्य वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरीज में से एक है। यहाँ पर टूरिस्ट बड़ी संख्या में जानवरों और पक्षियों को देख सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर बहुत सारे माइग्रेंट हाथी बंग्लादेश से लाये गए हैं। थोरांगत्लांग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में आप इन जानवरों को बहुत नजदीक से देख सकते हैं। अगर आप बर्ड वॉचिंग करना पसंद करते हैं तो वो भी आप यहाँ पर कर सकते हैं। आपको मिजोरम की इस सैंक्चुरी में जरूर अच्छा लगेगा।

7. साजा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 6/8 by Rishabh Dev

अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो मिजोरम आपको जरूर पसंद आएगा। मिजोरम के लुंगलेई में साजा वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी भी है। ये सैंक्चुरी लगभग 15 वर्ग किमी. में फैली है। यहाँ पर आप बंदर, हिरण जैसे कई जंगली जानवरों को देख सकते हैं। आप यहाँ पर बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। आपको यहाँ ऐसे पक्षी दिखेंगे जिनको आपने पहले न देखा और न ही उनका नाम सुना होगा। पक्षी प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं है। आपको इस जगह पर जरूर जाना चाहिए।

8. सिनेमोन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 7/8 by Rishabh Dev

मिजोरम के दक्षिणी भाग के लॉन्गतलाई जिले में सिनेमोन वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी स्थित है। ये वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी लगभग 143 वर्ग किमी. में फैली हुई है। ये सैंक्चुरी भालू, लेपर्ड, टाइगर, हिरण जैसे कई जंगली जानवरों का घर हैं। फोटाग्राफर्स को ये जगह बहुत पसंद आएगी। उनको यहाँ पर फेवरेट स्पॉट मिल जाएंगे। आप यहाँ पर बर्ड वॉचिंग भी कर सकते हैं। जब भी मिजोरम आएं तो सिनेमोन वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी को देखना न भूलें।

9. लोहावका वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

Photo of मिजोरम की 10 वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी, आपके सफर को बना देगी और भी खूबसूरत 8/8 by Rishabh Dev

आइजॉल से लगभग 400 किमी. दूर और लॉन्गतलाई से 85 किमी. की दूरी पर मिजोरम के छिंतुईपुई जिले में लोहावका वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी है। प्रकृति प्रेमी और टूरिस्ट इस सैंक्चुरी में कुछ वक्त बिता सकते हैं। ऐसी सुंदरता देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। मिजोरम कितना खूबसूरत है ये आपको ऐसी ही जगहों पर आने के बाद समझ आएगा। हरे-भरे पेड़ों से घिरी लोहावका वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी में कई सारे जानवर और पक्षी पाए जाते हैं। आप कुछ देर ठहरकर इस सैंक्चुरी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

10. खॉन्गलुंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी

मिजोरम में प्रकृति की सुंदरता देखने के लिए खॉन्गलुंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी सबसे अच्छी जगहों में से एक है। खॉन्गलुंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी आइजॉल से लगभग 170 किमी. की दूरी पर है। लगभग 35 वर्ग किमी. में फैली ये सैंक्चुरी कई प्रकार के जानवरों और पंक्षियों का घर है। प्रकृति प्रेमियों को खॉन्गलुंग वाइल्ड लाइफ सैंक्चुरी मे शांति और सुकून का एहसास होगा। मिजोरम आएं तो इस खूबसूरत सैंक्चुरी को देखने का प्लान जरूर बनाएं।

क्या आपने मिजोरम की इन वाइल्डलाइफ सैंक्चुरीज की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।