छोड़ जमाने की फ़िक्र यार, चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने

Tripoto
15th Dec 2019
Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar
Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने 1/1 by Kapil Kumar
इंटरनेशनल टी डे पर लिखी कुछ चाय की चुस्कियां

"इश्क़ और सुबह की चाय दोनों एक समान होती हैं,

हर बार वही नयापन, हर बार वही ताज़गी."

15 दिसंबर को #International_Tea_Day था। चाय को लेकर दीवानगी इतनी है कि जब भी जहाँ भी मिले पी लेते है। और उसमें भी अलग अलग स्वाद वाली चाय मिल जाये तो सोने पे सुहागा। कुछ प्रसिद्ध चाय के ठिकाने चाय लवर्स के लिए जो अलग अलग चाय पीने के शौकीन है।

हर रिश्ता प्यार वाला हो जरुरी नहीं,

कुछ रिश्ते चाय वाले भी होते है।

#राजरानी_चॉकलेटी_चाय -

राजवाडा इंदौर सुभाष चौक पार्किंग के पास राजरानी चोकलेटी चाय

Photo of Rajwada, Indore, Madhya Pradesh, India by Kapil Kumar

#सराफा_थाने_के_सामने_वाली_चाय -

इसी तरह की चॉकलेटी चाय इंदौर के सराफा मार्किट के सामने चाय की दुकान पर मिलती है। ये दुकान भी छोटे से ओटले पर ही संचालित होती है। यहां की चाय की क्वालिटी भी बरसों से एक जैसी ही मिलती आ रही है। राजरानी और ये दोनों अपनी चाय की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते।

#चाय_और_सुट्टा_बार_की_फ्लेवर_वाली_चाय -

ना पूछो रिश्ता कैसा चाय से बन गया है, बेहद उम्दा लाजवाब बन गया है।

Photo of Vishnupuri, Indore BRTS, Indrapuri Colony, Bhanwar Kuwa, Indore, Madhya Pradesh, India by Kapil Kumar

#इतवारा_की_नमकीन_चाय -

आज फिर चाय की मेज़ पर एक हसरत बिछी रह गयी, प्यालियों ने तो लब छू लिए केतली देखती रह गयी।

Photo of Itwara, Ibrahimpura, Peer Gate Area, Bhopal, Madhya Pradesh, India by Kapil Kumar

खरगौन बस स्टैंड के बाहर नटराज चाय की दुकान है जो अपनी चाय के स्पेशल स्वाद के लिए प्रसिद्ध है। ज्यादा दुध वाली चाय को पूरा खरगौन शहर पसंद करता है। आलम ये है कि यहाँ के लोग नाश्ता सामने शिवम होटल में करते है और चाय पीने नटराज होटल पर आते है।

ज़िन्दगी वही जीते है, जो गर्मी में भी चाय पीते है।

Photo of Khargone Bus Stand, Vishwa Sakha Nagar, Khargone, Madhya Pradesh, India by Kapil Kumar

इंदौर के राजवाड़ा पर सुभाष चौक पार्किंग के सामने और हनुमान मंदिर के पीछे 2 बाय 4 के ओटले पर राजरानी चाय की दुकान है। ये दुकान सिर्फ शाम को 5 से रात 10 बजे तक ही खुलती है। चॉकलेटी चाय का जो स्वाद यहां मिलता है वो और कहीं नहीं मिलता है। यहां का नियम ये है कि जो पहले आया है उसी को पहले चाय दी जाती है। चाय परोसने वाले इस बात का बहुत ध्यान रखते है और उन्हें दूसरी बार कहने की जरूरत नहीं होती। राजवाड़ा पर खरीददारी करने वाले लोग यहां स्पेशल चॉकलेटी चाय पीने आते है।

राजरानी चोकलेटी चाय की दुकान जो सिर्फ शाम को 5 से 10 बजे तक ही खुलती है .

Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar

इंदौर के भँवरकुआँ पर गुर्जर हॉस्पिटल के पास नया स्टार्ट अप कॉलेज के युवाओं को ध्यान में रखते हुए खुला है। यहाँ स्टीम मशीन से अदरक, इलाइची, चॉकलेटी, रोज़ सहित 6 फ्लेवर वाली चाय कुल्हड़ में सिर्फ दस रुपये में मिलती है। यहां दिन भर चाय के शौकीनों की भीड़ लगी रहती है।

कुल्हड़ में 10 फ्लेवर वाली चाय

Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar

#तंदूर_वाली_चाय-

ताउम्र जलते रहे हैं धीमी धीमी आँच पर, तभी ये इश्क़ और चाय मशहूर हुए हैं.

Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar

इंदौर में ही सरवटे बस स्टैंड से छोटी ग्वालटोली पटेल प्रतिमा जाने वाली सड़क पर बीच मे तंदूर वाली स्पेशल चाय कुल्हड़ में मिलती है। तंदूर और कुल्हड़ का सोंधा स्वाद चाय को बहुत ही खास स्वाद देता है।

"एक अजीम तोहफा है चाय भी,

सिर्फ ये बात चाय पीने वाले ही जानते है।"

#राजू_की_चाय -

आदत नहीं कुछ, लाइलाज बीमारी है, चाय से मेरी कुछ इस कदर यारी है।

Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar

भोपाल में हमीदिया हॉस्पिटल के सामने पुराने शहर में राजू की स्पेशल चाय मिलती है। इसकी खासियत यही है कि यहां रात में चाय के शौकीन ज्यादा आते है। छोटी सी दुकान से शुरू होकर अब ये दुकान बड़ी दुकान में बदल गई है। मावे की जलेबी, लड्डू, लस्सी, दही और समोसे जैसे स्नैक्स होने के बाद भी यहां सबसे ज्यादा चाय ही बिकती है। पूरे भोपाल से लोग यहां घूमने और चाय पीने और मेहमानों को लेकर आते है।

जमाल भाई की नमकीन चाय की दुकान पूरे इतवारा में वर्ल्ड फेमस है। यह नमकीन चाय सुलेमानी चाय के नाम से पहचानी जाती है जो कि चीनी और नमक के संतुलन और मलाई वाले दुध के मिश्रण से जायके को एक अलग ही मजा देती है।

भोपाल के इतवारा चौक पर नमकीन चाय की एक दुकान

Photo of छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है। - MP के कुछ खास चाय के ठिकाने by Kapil Kumar

भोपाल में सेंट्रल लाइब्रेरी के पास इतवारा चौक में नमकीन चाय कोयले की सिगड़ी पर मिलती है। इस चाय में शकर नहीं डाली जाती। बल्कि चाय के काले पानी मे नामक डालकर उबलते हुए केतली में धीमी आंच पर रखा जाता है। चाय परोसते समय कप में उबले काले पानी में मलाई वाला दुध मिलाते है। जिससे चाय का खारापन खत्म हो जाता है। इतवारा चौक पर लाइन से नमकीन चाय की 8-10 दुकानें है और सभी दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहती है।

#नटराज_की_चाय -

चाय के वैसे तो पूरे भारत मे हजारों ठिकाने प्रसिद्ध है। उनमे से ये कुछ खास ऐसे है जो मैंने खुद एक्सपीरियंस किये है। चाय पियो और पिलाते रहो।

कलम, कागज़ और एक कप चाय हो,

वक्त गुजारने का बस यही उपाय हो।

- कपिल कुमार

15-12-2019

Further Reads