एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी

Tripoto
4th Sep 2020
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

प्रिय मुसाफिर 

आपका संदेश मिला की आप हमारे पहाड़ आने वाले हो।मैं आपका स्वागत करता हूँ, हमारे इस प्यारे से स्वर्ग में। मैं आपका इंतजार कर रहा हूँ। गर्मियों की छुट्टी में जब भी आप हमारे पास आते हो, हमारा आंगन खुशियों से भर जाता है। नैनीताल की ठंडी सड़क हमेशा आपकी राह देखती है। सात ताल में आज कल बहुत सारा पंछियों का समुह आ कर चह-चाह रहा है। कल अल्मोड़ा वाले खीम सिंह की दुकान से बाल मिठाई लाने गया था, वो तुमको बहुत याद कर रहे थे। पूछ रहे थे इस बार तुम कब आ रहे हो। इस बार भी तुम्हारी मनपसंद बाल मिठाई और सिंगोडी तुमको खिलाने को बोल रहे थे।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

तुम्हारे साथ इस बार भीमताल में जा कर पैराग्लाइडिंग करने का बहुत मन है। जाते समय कैंची धाम और वापसी में जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुये आयेंगे।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

नेगी जी ने कौसानी में एक होमस्टे बना लिया है। तुम इस बार वहाँ ही रुकना । वहाँ तुमको गहत की दाल, भट्ट के डुबके, भट्ट की चूटकानी, काफा के साथ साथ बहुत सारे पहाड़ी व्यंजन खाने को मिलेंगे। सुना है वहाँ से हिमालया का व्यू भी बहुत ही सुंदर दिखाई देता है।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

तुमको भी तो हमारी नदियों में नहाना याद ही होगा। मुझे पता है पिछले साल की मुन्सयारी की ट्रिप और फुलो की घाटी का ट्रेक तुमको अभी तक याद होगा और वो जनवरी की ऑली की बर्फबारी तुमसे भूले नहीं भूलती होगी।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

इस बार तुम अपने माता पिता को ले कर चार धाम और केदारनाथ यात्रा में जरूर जाना। अब वहाँ के रास्ते भी अच्छे हो गये हैं। अगर तुम चार धाम यात्रा पर नहीं जाओगे तो उत्तराखंड के आधे से ज्यादा घरों में चूल्हा नहीं जलेगा। तुमको तो पता ही है यहाँ के लोग जब 6 महीने चार धाम यात्रा के दौरान मेहनत करते हैं तब ही पूरे साल भर चैन की नींद सो पाते हैं।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller
Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

मुझे तुमसे बहुत सारी शिकायतें भी हैं। पिछली बार तुमने चंद्रशीला में जा कर बियर पी कर अपने चिप्स के रेपर वहाँ ही छोड़ दिये थे। तुमको इतना तो समझदार होना ही पड़ेगा की किसी दूसरे के घर जा कर वहाँ गंदगी नहीं फैलाते और न ही उनकी मान्यताओं का मज़ाक उड़ाते हैं। किसी भी पवित्र जगह में जा कर दारू नहीं पी जाती वहाँ से लोगों की आस्था जुड़ी होती है।

Photo of एक पहाड़ी की ओर से भविष्य में आने वाले पर्यटकों के नाम एक चिठ्ठी by Pankaj Mehta Traveller

अगर लोकल लोग कोई समान बेचे तो उस से मोल भाव बिल्कुल नहीं करना। वो लोग बहुत ही मेहनत से समान बनाते हैं और कम दाम में ही बेचते हैं जिससे उनका घर चलता है। तुमसे एक बात और कहना चाहता हूँ पहाड़ के लोग बहुत ईमानदार,मेहनती और सीधे होते हैं उनको कभी भी उल्लू बनाने की कोशिश मत करना। और हाँ पहाड़ी संस्कृति का हमेशा सम्मान करना कभी मज़ाक मत बनाना। अब अपनी चिठ्ठी यहाँ पर ही समाप्त करता हूँ और उम्मीद करता हूँ इस बार तुम एक जिम्मेदार नागरिक बन कर आओगे। 

तुम्हारे आने के इंतजार में 

तुम्हारा दोस्त 

पंकज मेहता 

🙏🙏🙏