यह शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है. जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है।

Tripoto
27th Dec 2021
Photo of यह शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है. जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है। by Sachin walia
Day 1

देवों के देव महादेव के जितने मंदिर हैं, उतने ही उनके रूप भी हैं। राजस्थान के कोटा में शिव का एक ऐसा धाम है, जहांँ एक शिवलिंग में समाए हैं सैकड़ों शिवलिंग, 14 टन वजन और 11 फीट ऊंचे इस शिवलिंग में सहस्त्र शिवलिंग के दर्शन कर श्रद्दालु शिवमय हो जाते हैं।

Photo of यह शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है. जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है। by Sachin walia
Photo of यह शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है. जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है। by Sachin walia

कोटा का शिवपुरी धाम है, जिसे सहस्रशिवलिंग धाम भी कहा जाता है। यहांँ का भव्य शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है। जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है।

इसमें भगवान शिव के 1008 नाम के छोटे छोटे शिवलिंग स्थापित हैं।

इसके दर्शन कर श्रद्वालु पूरी तरह शिवमय हो जाते है।

Photo of यह शिवलिंग 11 फीट ऊंचा और 14 टन के वजन वाला है. जो इसे देखता है, बस देखता ही रह जाता है। by Sachin walia

शिवपुरी धाम में इन शिवलिंगों की स्थापना की भी एक कथा है। कहते हैं यहांँ एक नगा साधु रामपुरी जी थे, जो एक बार नेपाल गए तो उन्होंने वहां पशुपति नाथ मंदिर में ऐसे शिवलिंग देखे। फिर क्या था उन्होंने प्रण कर लिया कि वो भी शिवपुरी में ऐसे ही सहस्त्र शिवलिंग की स्थापना करेंगे।

इस स्थान के बारे में एक और कहानी है कि यहीं पर महादेव ने ब्रह्मा और विष्णु जी के अहंकार को तोड़ा था और यह विशाल शिवलिंग उसी घटना की याद दिलाता है। यहाँ पर एक मान्यता है कि जिसने भी महादेव के इस भव्य रूप का अभिषेक कर लिया उसे सहस्त्र शिवलिंग की पूजा का फल मिल जाता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कॉमेंट बॉक्स पर बताएँ।

जय भारत

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা  और  Tripoto  ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।