कोरोना ने ना केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया की कमर तोड़कर रख दी है। अर्थव्यवस्था से लेकर पढ़ाई तक जितना नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कर पाना बहुत मुश्किल है। उतना ही नुकसान हर देश के पर्यटन विभाग को भी हुआ है। एक तरफ जहाँ सरकारें पर्यटन के अभाव से हुए नुकसान के बारे में सोच रही हैं वहीं दूसरी तरफ घुमक्कड़ों को अपने अपने घरों में कैद होना पड़ा। इस महामारी के बीच फिलहाल घूमने जाना तो मुमकिन नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको घुमक्कड़ी से एकदम दूरी बना लेने की जरूरत है। ऑफिस के काम से लेकर बच्चों की पढ़ाई तक हर सवाल का केवल एक जवाब है- इंटरनेट। आज के आधुनिक युग में जब हर काम ऑनलाइन हो रहा है तो फिर घुमक्कड़ी और उससे मिलने वाला सुख क्यों पीछे रहे? तो अब आप भी अपने घर के अंदर बैठे-बैठे नई नई जगहों को आसानी से घूम सकते हैं। तो अब देर किस बात की?
1. किताबें पढ़ें
इस बात में कोई शक नहीं है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती हैं। ये आपको उस दुनिया में ले जाती हैं जहाँ आप वास्तव में नहीं जा सकते हैं। वैसे देखा जाए तो यदि आप घूमने नहीं जा सकते हैं तो किताबों के जरिए आप देश तो क्या दुनिया के किसी भी कोने में पहुँच सकते हैं। किताबों के जरिए दुनिया की यात्रा करना इस समय सबसे सुरक्षित और किफायती तरीका है। जिसमें ना तो आपको अपने घर से बाहर निकलना पड़ेगा और ना ही आपको बीमार होने का डर लगा रहेगा। अगर आप घुमक्कड़ी से जुड़ी किताबों के बारे में नहीं जानते हैं तो कुछ किताबों की जानकारी हम आपको दे देते हैं। यदि आप अंग्रेजी में पढ़ना चाहते हैं तो आप शिव्या नाथ की द शूटिंग स्टार से शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आप द येलो एनवेलप पढ़ सकते हैं। अगर आप हिंदी में पढ़ना चाहते हैं तो आप राहुल सांकृत्यायन की किताबें पढ़ सकते हैं।
2. फिल्में देखें
किताबों के बाद दुनिया घूमने का सबसे सटीक तरीका है फिल्में। वैसे तो फिल्मी दुनिया चकाचौंध से भरी होती है। लेकिन यदि आप ट्रेवल से जुड़ी फिल्में देखना चाहते हैं तो आपको बहुत सारी अच्छी मूवीज मिल जाएंगी। वैसे इस समय तो सारी दुनिया ही अपने अपने स्मार्ट फोन या टीवी पर फिल्में देखने में लगी हुई है। परिवार के साथ बैठकर किसी दूर देश पर आधारित फिल्म देखना कितना रोमांचक होता है ये आपको ऐसा करके समझ आएगा। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि मानो घुमक्कड़ी से जुड़ी फिल्मों को बनाया ही इसलिए गया है कि आप यायावरी को घर बैठे महसूस कर सकें। यदि आप हिंदी बॉलीवुड फिल्में देखना चाहते हैं तो आप जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों से शुरुआत कर सकते हैं। यदि आप हॉलीवुड फिल्में देखना चाहते हैं तो आप वाइल्ड, मिडनाइट इन पेरिस और इंटू द वाइल्ड देख सकते हैं। ये सभी फिल्में आपको नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम पर आसानी से मिल जाएंगी।
3. टीवी शो देखें
घर बैठे-बैठे घुमक्कड़ी का मजा लेने का अगला रामबाण तरीका है टीवी शो देखें। हॉलीवुड के ऐसे कई टीवी शो बनाए गए हैं जिनमें खास ट्रेवल पर ध्यान दिया गया है। क्योंकि ये सभी शो कई एपिसोड की सीरीज होते हैं इसलिए इनके जल्दी खत्म है जाने की भी चिंता नहीं होती है। आप चाहें तो हर दिन एक या दो एपिसोड देख सकते हैं। यदि आपको बिंज वॉच करना पसंद है तो आप पूरी सीरीज को एक दिन में भी देख सकते हैं। आमतौर पर ये सभी शो भी आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम, डिज़्नी + जैसे ऑनलाइन पोर्टल पर आसानी से मिल जाएंगे। डिपार्चर, लॉन्ग वे राउंड, एन इडियट अब्रॉड जैसे शो देख सकते हैं। इन सभी शोज की कल्पना खासतौर से घुमक्कड़ों को ध्यान में रखकर की गई है। इसलिए आपको इन्हें देखने में बहुत अच्छा लगेगा।
4. वर्चुअल मीटिंग
इस समय अपने घुमक्कड़ दोस्तों से मिलना तो संभव नहीं है लेकिन जो मुमकिन है वो है अपने उन्हीं दोस्तों से वर्चुअल मिलना। ऐसे कई सारे घुमक्कड़ी के ग्रुप हैं जो इस समय ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए वर्चुअल मीट अप का आयोजन कर रहे हैं। आप ऐसे ही किसी ग्रुप को ज्वाइन करके दुनियाभर के घुमक्कड़ों से जुड़ सकते हैं। इन मीटिंग में आप अलग-अलग लोगों से ऑनलाइन माध्यम से जुड़कर उनके घुमक्कड़ी के किस्से कहानियाँ सुन सकते हैं। आप इन प्लेटफॉर्म के जरिए नए दोस्त बना सकते हैं और उनके साथ भविष्य में ट्रेवल करने का प्लान भी बना सकते हैं। ऐसा करने से ना केवल आप नए लोगों से मिलेंगे बल्कि इसके साथ ही आप कई ऐसी जगहों के बारे में भी जान पाएंगे जिनके बारे में शायद गूगल पर भी जानकारी नहीं है। ऐसा एक नेटवर्क है द नोमाडिक नेटवर्क।
5. वर्चुअल टूर
कोरोना महामारी के आगे दुनिया पस्त जरूरी हुई है। लेकिन इस दौर में भी हर किसी ने अपने लिए रास्ते निकाल लिए हैं। इसी क्रम में लोगों ने भी घुमक्कड़ी के कई नए तरीके ढूंढ लिए हैं। आजकल ज्यादातर म्यूजियम और आर्ट गैलरी में वर्चुअल टूर का इंतजाम किया गया है। जिससे लोग घर बैठे-बैठे भी घुमक्कड़ी का मजा ले सकें। इन सभी म्यूजियम, गैलरी और हेरिटेज साइट को ऑनलाइन मोड में देखना थोड़ा कम मजेदार जरूर होगा, लेकिन नई चीजों के बारे में सीखने और समझने का बहुत बढ़िया तरीका है। कुछ जगहें जिनको ऑनलाइन माध्यम से देखा जा सकता है वो हैं एम्स्टर्डम का एन फ्रैंक म्यूजियम, वान गोघ म्यूजियम और आयरलैंड का द जियांट्स कॉजवे। आप घर बैठे बैठे इन सभी जगहों का ऑनलाइन टूर आसानी से ले सकते हैं।
6. ऑनलाइन क्लास
घुमक्कड़ी केवल नई जगहों पर जाना नहीं होता है। घुमक्कड़ी में नए कल्चर, भाषा और संस्कृतियों के बारे में जानना भी शामिल होता है। अभी फिलहाल आप नई जगह पर तो नहीं जा सकते हैं। लेकिन आप अपनी मनपसंद जगह के कल्चर और भाषा के बारे में आसानी से जान सकते हैं। ऐसे तमाम प्लेटफॉर्म और वेबसाइट हैं जहाँ आपको अलग-अलग देशों के कल्चर के बारे में बताया जाता है। आप इन वेबसाइट्स पर जाकर किसी भी शहर या देश के बारे में जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा कई सारे एप्लिकेशन ऐसे हैं जहाँ आप कोई नहीं भाषा भी सीख सकते हैं। इन सभी ऑनलाइन क्लासेज के कई फायदे हैं। इनमें सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अभी से अपनी मनपसंद जगह के बारे में अच्छे से जान सकते हैं। जिससे जब आप वहाँ जाएंगे तो आपको बातचीत करने में और कल्चर से समझने में ज्यादा परेशानी नहीं आएगी। नई भाषा सीखने के लिए आप डुओलिंगो एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं यदि आप ऑनलाइन कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए आप यूडेमी, कोर्सेरा और सुपरस्टार ब्लॉगिंग जैसे वेबसाइट्स की मदद ले सकते हैं।
क्या आपने कभी वर्चुअल ट्रेवल किया है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।